Aadhar Card Helpline Number



वर्तमान समय में आधार कार्ड देश के नागरिको की नागरिकता प्रमाणित करनें के लिए एक अहम् दस्तावेज बन चुका है | आधार कार्ड में कार्ड धारक की डेमोग्राफिक (Demographic) और बायोमेट्रिक (Biometric) दोनों जानकारियां शामिल होती हैं। कभी-कभी आधार कार्ड में नाम, पता,जन्मतिथि आदि गलत प्रिंट हो जानें के कारण कार्डधारक को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है |

जबकि यूआईडीएआईनें आधार में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए कई प्रावधान किए हैं।कई बार देखा गया है, कि लोगों को आधार से सम्बंधित समस्याओं के कारण अपनी शिकायत दर्ज कराने में काफी मुश्किलें आती है | यूआईडीएआई नें अब इसका हल निकाल लिया है, यूआईडीएआई आधार कार्ड शिकायत नम्बर, ईमेल के बारें में यहाँ आपको पूरी जानकारी दे रहे है |

आधार कार्ड (Aadhar Card) क्या है

आधार कार्ड से सम्बंधित शिकायत कैसे करे

  • अब आपके सामनें एक फार्म ओपन होगा, जिसमें आपको अपना 14 अंक का एनरोलमेंट नंबर, डेट और समय दर्ज करना होगा |
  • अब आपको Contact Details में Name, Mobile No. और ईमेल आईडी आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • अब आपको Select type of complaint सेक्शन में शिकायत का प्रकार और उसकी कैटेगरी की जानकारी देनी होगी, इसमें आप अपनी शिकायत से सम्बंधित विवरण 150 शब्दों में लिख सकते है |
  • सबसे अंत में Captcha Verification के लिए दिया गया Captcha कोड दर्ज कर Submit पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार आपकी आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी |

आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर – Fax and Email

क्षेत्रीय केंद्रटेलीफोन नंबरफैक्सई-मेल
चंडीगढ़0172-27119470172-2711717grievancecell.rochd@uidai.net.in
नई दिल्ली011-23481126011-23481110
लखनऊ0522-2304979(एनरोलमेंट),
0522-2304978 (SSUP)
uidai.lucknow@uidai.net.in
मुम्बई1947help@uidai.gov.in
रांची0651-6450145ro.helpdesk@uidai.net.in
हैदराबाद 040-23739266040-23736662 gopalan.rs@uidai.net.in 
गुहाटी0361-22218190361-2223664d.khound@uidai.net.in
बैंगलोर080-22340104080-22340310gopalan.rs@uidai.net.in
गुरुग्राम0124-2678306ylprao@uidai.net.in

यहाँ आपको यूआईडीएआई आधार कार्ड शिकायत नम्बर, ईमेल के विषय में जानकारी दी गई है |  यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव प्रकट करे, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे

Leave a Comment