Apple ID Kaise Banaye?



दोस्तों क्या आप जानते हैं की Apple ID Kaise Banaye? अगर नहीं तो हम आपको बतादें की आपने कभी न कभी Android फोन का इस्तेमाल तो किया ही होगा। जैसे हम Google Play Store का इस्तेमाल करते है वैसे ही अगर आपको Apple Store से कुछ डाउनलोड करना है तो आपको Apple ID की जरुरत होती है। जिस प्रकार से हम गूगल प्ले स्टोर पर लॉगिन किए बिना डाउनलोड नहीं कर सकते हैं| उसी प्रकार एप्पल स्टोर से बिना एप्पल आईडी के कुछ भी डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। अगर आपको Apple ID Kaise Banaye से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं हैं तो आज हम आपको इसके बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करने वाले हैं। इसलिए आपसे अनुरोध हैं की आप हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती है

Apple ID क्या हैं –

iPhone, MAC, iPad यानि Apple के सभी प्रोडक्ट्स के लिए एप्पल आईडी होना जरुरी है, यह आपके एप्पल उपकरणों के लिए एक स्थायी और यकीनी आईडेंटिफिकेशन प्रदान करता है, जैसे कि आपके iPhone, iPad, Mac, और अन्य डिवाइस। यदि आपके पास एप्पल आईडी नहीं है, तो आप एक नयी एप्पल आईडी बना सकते हैं। आईडी बनाने के लिए आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल और अपना एड्रेस भरना होता है|चलिए जानते हैं-

Apple ID Kaise Banaye

  • दोस्तों आप Apple ID निम्न तरीको कसे बना सकते हैं जो इस प्रकार हैं जैसे –

मोबाइल/कंप्यूटर से ईमेल भेजने का आसान तरीका

iPhone iPad से एप्पल आईडी बनाएं

  • आपको सबसे पहले अपने आईफोन आईपैड की सेटिंग में जाना हैं।
  • वहां जाने के बाद आपको एप्पल आईडी का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने पासवर्ड का ऑप्शन आएगा।
  • आपको इसमें पासवर्ड डालना हैं। फिर नीचे दिए गए Forgat a Password or Dont have an apple ID? पर क्लिक करें|
  • अब आपको Create a Free Appl ID का ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • आपके द्वारा सभी जानकारी को भरने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक  करना हैं।
  • फिर आपको Use E mail Address पर क्लिक करना हैं।
  • अब आप ईमेल एड्रेस भरने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगें।
  • फिर आप पासवर्ड बनाएं और दोबारा रीएंटर करें| और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको भरकर वेरीफाई करें|
  • अंत में एड्रेस को वेरीफाई करने के बाद आपकी Apple ID बनकर तैयार हो जाएगी

IRCTC User ID Kaise Banaye?

App Store से एप्पल आईडी बनाएं

  • आपको सबसे पहले सबसे पहले App Store को ओपन करना हैं।
  • फिर ‘Top Chart’ का ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • यहां आपको ऊपर तीन ऑप्शन दिखेंगे उसमें से Free के ऑप्शन को चुने।
  • इसके बाद आपको एप्पल स्टोर की Free App List दिखेगी।
  • इनमें से किसी एक एप्प को डाउनलोड करने के लिए ‘Get’ के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • फिर आपको एप्पल आईडी बनाने के लिए ‘Create New Apple ID’ पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको अपनी Country सिलेक्ट करनी है फिर Next पर क्लिक करना हैं।
  • फिर  Apple की ‘Terms And Condition’ को Agree करना है।
  • अब अपनी एप्पल आईडी के लिए New Password डाले।और एंटर करें।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपकी Email पर आपको Apple ID के लिए Verification ईमेल आएगा।
  • उसे ओपन करे और उसमें जो वेरिफिकेशन लिंक है उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद लिंक ओपन होने पर आपसे ईमेल आई-डी और पासवर्ड पूछेगा।
  • इस प्रकार आपकी ईमेल आई-डी वेरीफाई हो जाएगी और आपकी एप्पल आई-डी बन जाएगी।

Google Play Store कैसे डाउनलोड करें ?

Windows iTune से एप्पल आईडी कैसे बनाएं

  • इसके लिए सबसे पहले आपको iTune उनको अपने विंडोज में ओपन करना हैं।
  • फिर आपको Menu पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपको अकाउंट में जाकर Sign in पर क्लिक करना हैं।
  • इस पर क्लिक करते ही आपको क्रिएट न्यू एप्पल आईडी पर क्लिक करना हैं।
  • अब इसमें आपको फर्स्ट नेम लास्ट नेम कंट्री डेट ऑफ बर्थ ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी|
  • आपके द्वारा सभी जानकारी को भरने के बाद बाद अपनी कार्ड की डिटेल्स भरे और बिलिंग एड्रेस भरकर Continue पर क्लिक करें|
  • अंत में आप अपनी ईमेल को वेरीफाई करें|
  • इस प्रकार Windows iTune से एप्पल आईडी बन जाएगी।
  • किसी भी मोबाइल से एप्पल आईडी कैसे बनाएं
  • दोस्तों  इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के वेब ब्राउजर पर एप्पल आईडी वेबसाइट पर जाना हैं।
  • वहां जाने के बाद आपको क्रिएट एप्पल आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इसमें आपसे मांगी गई कुछ बेसिक डीटेल्स जैसे- अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, कंट्री, मोबाइल नंबर आदि को भरना हैं।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करना हैं।
  • अंत में आपको अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना हैं।
  • इस प्रकार वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपकी एप्पल आईडी बन जाएगी|

डिजिलॉकर क्या है

FAQ‘s
एप्पल आईडी अकाउंट कैसे बनाते हैं?

दोस्तों आप आधिकारिक ऐप्पल आईडी वेबसाइट तक पहुंचने के लिए अपने ब्राउज़र में https://appleid.apple.com/ पर जाएं। ऐप्पल आईडी वेबसाइट तक पहुंचने के लिए अपने ब्राउज़र में https://appleid.apple.com/ पर जाएं।

एप्पल आईडी बनाने के कितने तरीके होते हैं?

Apple ID, एप्पल आईडी बनाने के चार तरीके होते हैं|

एप्पल आईडी रखने के लिए मेरी उम्र कितनी होनी चाहिए?

उदाहरण के लिए, 13 वर्ष से कम उम्र का बच्चा माता-पिता या अभिभावक की अनुमति और सहमति के बिना Apple ID नहीं बना सकता है।

क्या हम बिना आईफोन के एप्पल आईडी बना सकते हैं?

जी हां आप बिना आईफोन के किसी भी फोन से एप्पल आईडी बना सकते हैं|

सिंगल विंडो सिस्टम क्या है

Leave a Comment