आतंकवाद की समस्या किसी एक देश की नहीं बल्कि वैश्विक है | वर्तमान समय में आज आतंकवाद नें बहुत से देशो में अपनी जड़े मजबूत कर चुका है | भारत सरकार नें आतंकवादी गतिविधियों को जड़ से समाप्त करनें के उद्देश्य से एटीएस (ATS) का गठन किया है | हालाँकि पूर्व में आतंकवाद कुछ ही क्षेत्रों में फैला हुआ था, परन्तु वर्तमान में यह बहुत ही तीव्र गति से बढ़ता जा रहा है |
सरकार द्वारा एटीएस को गठित करने का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगो की जानकारी प्राप्त कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करना है | एटीएस (ATS) क्या है, ATS Full Form, ATS Officer Kaise Bane और Salary के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी विधिवत रूप से दे रहे है |
एटीएस फुल फार्म (ATS Full Form)
ATS (एटीएस) का फुल फार्म Anti-Terrorism Squad (एन्टी टेरेरिस्ट स्कायड) होता है और हिंदी में इसे आतंकवाद विरोधी दस्ते कहा जाता है | एटीएस एक विशेष प्रकार का पुलिस बल है, जो आतंकवादी हमलों और गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर उचित कार्यवाही करते है |
ATS Full Form In English | Anti-Terrorism Squad |
एटीएस फुल फार्म इन हिंदी | आतंकवाद विरोधी दस्ता |
एटीएस का क्या मतलब होता है?
एटीएस की स्थापना वर्ष 1990 में मुंबई पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त आफताब अहमद खान द्वारा की गई थी। एटीएस को गठित करने का मुख्य उद्देश्य मुंबई में बढ़ती हुई अपराधिक गतिविधियों को रोकना है | वर्ष 1990 से पहले मुंबई अपराध और गैरकानूनी गतिविधियों का गढ़ माना जाता था, जिसके कारण राज्य में अवैध और गैरकानूनी कार्यों को समाप्त करने के लिए आतंकवाद-निरोधी दस्ते की स्थापना की गयी थी | हालाँकि वर्तमान में एटीएस की शाखाएँ देश के लगभग सभी राज्यों में है |
एटीएस दल नें देश में होनें वाले आतंकी हमलों को रोकनें में अहम् भूमिका निभाई है | इसका मुख्य कार्य देश किसी भी हिस्से में राष्ट्रविरोधी तत्वों के बारें में जानकारी प्राप्त करनें के साथ ही केंद्रीय सूचना एजेंसियों जैसे आईबी, रॉ के साथ सूचनाओं का साझा करना तथा उन्हें साथ समन्वय स्थापित करना है | वर्तमान समय में आतंकवाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी समस्या बन चुका है | जिसने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से लगभग सभी देशों को प्रभावित किया है | भारत सरकार द्वारा एटीएस का गठन आतंकवाद को जड़ से समाप्त करनें के उद्देश्य से किया गया है |
एटीएस के कार्य और भूमिकाएं (Functions & Roles of ATS)
- सुरक्षा की दृष्टि से एटीएस का मुख्य कार्य ऐसे संवेदनशील स्थानों और व्यक्तियों की पहचान करना है, जिनका उपयोग देश विरोधी तत्वों द्वारा छिपने/रहने के लिए किया जाता है |
- किसी भी प्रकार के संदिग्ध लोगो को पकड़कर उनसे जानकारी प्राप्त करना तथा राज्य इकाइयों और केंद्रीय एजेंसियों आदि के साथ समन्वय स्थापित करना |
- देश में किसी भी आतंकवादी समूह की उपस्थिति से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर उचित कार्रवाई करना तथा उन्हें आश्रय देने वाले लोगो की पहचान कर उन पर कानूनी कार्यवाही करना |
- विदेशी खुफिया एजेंसियों से संपर्क रखने वाले संगठित आतंकवादी तत्वों की गतिविधियों पूर्ण रूप से निगरानी बनाकर रखना |
- देश में होनें वाले अनेतिक कार्यों या अपराधों जैसे कि विस्फोटक पदार्थों की तस्करी, नकली मुद्रा की तस्करी, हथियारों की तस्करी में संलिप्त लोगो, एजेंटों और माफियाओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करना |
- एटीएस का मुख्य कार्य राज्य के सूचना विभाग के साथ लगातार संपर्क बनाये रखने के साथ ही प्राप्त सूचनाओं के आधार पर निगरानी करना होता है |
शीतयुद्ध (Cold War) किसे कहते हैं
एटीएस ज्वाइन कैसे करे (How To Join ATS)
- एटीएस में शामिल होनें के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष पुलिस और पीएसी (Provincial Armed Constabulary) के जवानों से आवेदन मांगे जाते हैं |
- इसमें शामिल होनें के लिए जवानों द्वारा लगातार तैयारी की जाती है |
- यह पूरी प्रक्रिया पूर्णतया गुप्त होती है, ऐसे जवान जो एटीएस कमांडो बनना चाहते है उन्हें अपनें कम्पनी कमांडर से लिखित रूप से अनुमति लेनी होती है |
- इसमें शामिल होनें वाले जवानों कैपेसिटी और क्वालिटी के आधार पर उनकी सूची तैयार कर एटीएस सेंटर भेजी जाती है | इस सूची में उनकी खूबियों और दक्षता के बारें में पूरी जानकारी शामिल होती है |
रॉ एजेंट (RAW Agent ) कैसे बनते हैं
एटीएस परीक्षा से सम्बंधित जानकारी (Information About ATS Exam)
एटीएस में शामिल होनें के लिए 3 प्रकार की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना आवश्यक है, जो इस प्रकार है-
- इसमें फिजीकल कैपेसिटी (Physical Capacity), मेंटल एबिलिटी (Mental Ability), टेक्निकल (Technical) और जनरल नॉलेज (General Knowledge) का टेस्ट किया जाता है |
- इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनें वाले जवानों को शुरूआती ट्रेनिंग के लिए एटीएस ट्रेनिंग सेंटर्स (ATS Training Centers) में भेजा जाता है |
- एटीएस में शामिल होनें वाले जवानों को यह प्रशिक्षण देशभर के विभिन्न सेंटर्स में दी जाती है |
एटीएस आफिसर सैलरी (ATS Officer Salary)
एटीएस में आफिसर रैंक के अधिकारी को प्रतिमाह वेतन लगभग 110000 (एक लाख दस हजार) से लेकर 135000 (एक लाख पेतिस हजार) रुपये प्राप्त होती है | जबकि इसमें शामिल होनें वाले जवानों को 78000 रुपये से लेकर 96000 रुपये तक होती है | इसके साथ ही इन्हें अलग भत्ते भी दिए जाते है |
यहाँ आपको एटीएस (ATS) के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |