Avoid These Mistakes After Doing Waxing – दोस्तों जैसा आप सब लोग जानते है महिलाए खूबसूरत नज़र आने के लिए कुछ ना कुछ करती रहती है। इसी तरह हाथ पैर खूबसूरत नज़र आए इसके लिए वैक्सिंग का सहारा लेती है। वैक्सिंग करवाने के बाद खुजली, दाने और रेशेस जैसी कोई भी समस्या होती है तो आप बिलकुल भी वैक्सिंग की गलती ना करे। अनचाहे बालो से छुटकारा पाने के लिए लोग त्वचा पर वैक्स करवाते है जिससे आपकी त्वचा खूबसूरत लगने लगती है। अगर आप स्किन को किसी तरह के डिस्कम्फर्ट से बचाना चाहती है तो अच्छे लोशन लगाने से लेकर सही कपड़ो तक ख्याल रखना चाहिए। वैक्सिंग के बाद आपको ढीले कपड़े पहनने चाहिए अन्यथा जलन और रैशेज होने की संभावना रहती है। इसको करने के बाद आप तुरंत बाहर ना घूमने निकले क्योकि आपकी त्वचा सेंसटिव हो जाती है। अधिक जानकरी के लिए आर्टिकल को पूरा अंत तक ध्यान से पढ़े।
महिलाओं के 16 श्रृंगार की लिस्ट
Waxing Karne Ke Baad Na Kare Ye Kaam
खूबसूरत त्वचा का हर महिला का सपना होता है इसको पूरा करने करने के लिए वह वैक्स और फेसिअल आदि चीज़े करती है। लेकिन कई बार उनको ऐसा लगता है कि उनकी त्वचा निखार करने की जगह काली होती जाती क्योकि वह कुछ गलतिया कर देती है। त्वचा के अनचाहे बालो को हटाने के लिए महिलाए वैक्सिंग का प्रयोग करती है। लेकिन इसके साइड इफ़ेक्ट भी बहुत है इससे रैशेज, जलन और खुजली आदि हो सकती जो आपकी ख़ूबसूरती को ख़राब कर देती है। वैक्स करने के बाद आपको खुजली की समस्या होती है तो नारियल तेल लगा सकते है इससे आपको राहत मिलेगी। अनचाहे बालो को हटाने के लिए वैक्सिंग की प्रक्रिया सबसे प्रचलित मानी जाती है लेकिन इन सावधानियों को अपनाने से मुलायम त्वचा का अहसास होगा। गंदे पार्लर पर संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है इसलिए साफ़ सुथरे पर जाए।
वैक्सिंग के बाद करे ये काम
गर्म पानी से नहाना
तब आप वैक्सिंग करवाते है तो आपको गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिए। ऐसे मे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है स्किन पर वैक्स करने के बाद हमेशा ठंडा पानी यूज करना चाहिए। वैक्सिंग के बाद डेड स्किन रोम छिद्रों को बंद कर सकती है। जिसके कारण त्वचा का कालापन हो सकता है।
मॉइस्चरीज़र यूज न करे
तब आप वैक्सिंग करते है तो त्वचा पर पाउडर यूज किया जाता है लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते है। वैक्सिंग के बाद मॉइस्चरीज़र लगाना होता है और इसके अलावा एलोवेरा जेल का भी उपयोग कर सकते है। वैक्स करने के बाद धुप मे ना निकले ऐसा करने से आपकी स्किन काली हो जाती है।
धुप मे ना निकले
अगर आप किसी ज़रूरी काम से बाहर जाते है तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल ज़रूर करे। कुछ लड़किया ऐसी होती है जो वैक्सिंग के बाद तुरंत शॉपिंग पर निकल जाती है जिससे उनकी स्किन काली हो जाती है।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
कुछ लोग ऐसे होते है जिनकी स्किन पर वैक्सिंग सूट नहीं करती उसको करने के बाद त्वचा पर जलन होने लगती है। त्वचा को न खुजाकर आप एलोवेरा जेल का उपयोग करे उससे आपको आराम मिलेगा और ठंडक भी। वैक्सिंग के बाद कुछ लोगो की त्वचा पर लाल दाने होने लगते है ऐसे मे आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करे। अगर यह समस्या लम्बी समय तक रहती है तो आप डॉक्टर को ज़रूर दिखाए।
बहुत टाइट कपड़े न पहने
सबसे पहले आपको ज़्यादा टाइट कपड़े पहने से बचना चाहिए इससे आपकी स्किन को काफी नुकसान हो सकता है। टाइट कपड़ो की जगह ढीले और आराम दायक कपड़ो का इस्तेमाल करे इससे आपको राहत मिलेगी।
केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचे
अगर आप केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है तो आपको जलन, रैशेज और दाने आदि की समस्या को झेलना पड़ सकता है।
नारियल का तेल
वैक्सिंग के एरिया को क्लीन्ज़र से साफ़ करने के बाद आपको नारियल तेल का उपयोग करना होगा। इसको आप नहाने से पहले या बाद मे लगा सकते है यह तेल सबसे ज़्यादा फायदे मंद साबित होगा क्योकि यह सूजन और लाल त्वचा को राहत पहुंचा सकेगा।
Conclusion
वैक्सिंग कराने के बाद आप ब्यूटी शियन लोशन ज़रूर लगाए क्योकि यह रोमछिन्द्रो को बंद करने मे मदद देता है। कभी-कभी वैक्सिंग के दौरान खून आने लगता है ऐसे मे आप बर्फ का उपयोग करे। लड़किया हाथ और पैर के बालो को दूर करने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेते है काफी बार खुजली, लाल दाने और रेशेज की समस्या हो जाती है। वैक्सिंग के बाद अनचाहे बाल हट जाते है लेकिन इसे कराकर तुरंत धुप मे नहीं जाना चाहिए और न ही गर्म पानी का उपयोग करना चाहिए। तब बाल निकल जाते है तो आपकी त्वचा मुलायम हो जाती है लेकिन कुछ दिनों के बाद चमक खोने लगती है। अगर आपको वैक्सिंग के बाद किसी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप भूलकर भी वैक्सिंग न कराए। लड़किया वैक्सिंग कराती है तो इससे टैनिंग भी दूर होती है नहीं तो स्किन काली पड़ जाती है।
नहाने के बाद आंखें लाल क्यों हो जाती हैं?
FAQ’s
Ans :खुजली, जलन और लाल पैन आदि की समस्या देखने को मिलती है।
Ans :नारियल कर तेल का इस्तेमाल करे इससे आपको काफी राहत मिलेगी।
Ans :नहीं ऐसा करने से आपको बहुत परेशानी होगी।
मानव शरीर कितनी गर्मी सहन कर सकता हैं