बीकॉम में जो लोग एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें यह जानना आवश्यक है कि बीकॉम में कितने व कौन कौन से सब्जेक्ट (विषय) होते हैं। क्योंकि यह जानने के बाद ही छात्र तय कर पाएंगे कि उन्हें बीकॉम में एडमिशन लेना चाहिए या नहीं ताकि अपने करियर की सफलता के रास्ते पर बिना किसी रुकावट के छात्र चल सकें।
परंतु जानकारी कम होने के कारण कुछ बच्चे यह नहीं मालूम कर पाते कि आखरी बीकॉम में कौन कौन से विषय होते हैं। इसलिए इन छात्रों की सहायता के लिए हम इस पोस्ट में आपको बीकॉम के सभी विषयों के बारे में जानकारी देंगे और साथ ही देंगे कुछ अन्य जानकारियां।
बीकॉम में कितने व कौन कौन से सब्जेक्ट (विषय) होते हैं ?
बीकॉम के विषयों के बारे में जानने से पहले हमें इसके Semesters के बारे में समझना होगा। बीकॉम असल में 3 सालों में पूरी होती है और इस पूरी बीकॉम को 6 अलग अलग सेमेस्टरों में विभाजित किया गया है। 6 महीनों के लिए 1 सेमेस्टर होता है और इन सभी सेमेस्टरों में हमें अलग अलग विषयों को पढ़ना होता है। सेमेस्टर के अंत में हमारी परीक्षा भी ली जाती है। अब इनके विषयों के बारे में हम विस्तार से जानते हैं।
B.com 1st Year Subjects in Hindi (बीकॉम 1st year में कितने सब्जेक्ट होते हैं?)
बीकॉम के प्रथम वर्ष में दो सेमस्टर होते हैं और इन दो सेमेस्टरों में आप निम्नलिखित विषयों को पढ़ने वाले हैं:-
B.Com Semester 1 Subjects | B.Com Semester 2 Subjects |
Financial Accounting | Business Laws |
Business Computing | Environmental Studies |
Business Organisation and Management | Corporate Communication |
Elective Courses: Principles of Microeconomics, New Venture Planning | Financial Systems |
Quantitative Methods | Business Mathematics and Statistics |
Communication In English | Elective Courses: Principles of Macroeconomics Foreign Exchange Markets, etc. |
B.com 2nd Year Subjects in Hindi (बीकॉम 2nd year में कितने सब्जेक्ट होते हैं?)
बीकॉम के दूसरे वर्ष में आप बैंकिंग के साथ साथ कंपनी कानून और वित्तीय प्रणाली के प्रबंधन तत्वों के मूल सिद्धांतों के बारे में जानेंगे। बीकॉम के दूसरे वर्ष के विषय कुछ इस प्रकार हैं:-
B.Com Semester 3 Subjects | B.Com Semester 4 Subjects |
Company Law | Competition and Consumer Laws |
Advanced Economics | Indirect Tax Laws |
Income Tax Laws | Stock and Commodity Market |
Elective Courses: Financial Markets, Indian Economy, etc. | Corporate Accounting |
Elements of Cost Accounting | (Advanced) Operations Research |
Entrepreneurship | Elective Courses: Human Resource Management, Investing in Stock Markets, ECommerce |
B.com 3rd Year Subjects in Hindi (बीकॉम 3rd year में कितने सब्जेक्ट होते हैं?)
बीकॉम का यह आखरी वर्ष होता है और इसमें उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त होती है। इस वर्ष में सेमेस्टर 4 और 5 होते हैं जिनमें पढ़ाए जाने वाले विषयों की सूची निम्नलिखित है:-
B.Com Semester 5 Subjects | B.Com Semester 6 Subjects |
International Business | Business Communication |
Cost Accounting | Management and Information Systems |
Strategic Management | Principles of Auditing |
Elective Courses: Principles of Marketing; Computer Applications in Business or Advertising | Fundamentals of Financial Management |
Elective Courses: International Business, Management Accounting, Corporate Tax Planning, etc. | |
Business Culture |
उपरोक्त हमें बीकॉम के सभी विषयों के बारे में जानकारी हमने आपको दे दी है। हालांकि अलग अलग कॉलेजों और विश्व विद्द्यालयों में इसका सिलेबस अलग अलग हो सकता है लेकिन विषय यही पढ़ाई जाते हैं।
बीकॉम जनरल और बीकॉम ऑनर्स में क्या अंतर है?
बीकॉम को हम दो तरीकों से कर सकते हैं। पहला है बीकॉम जनरल और दूसरा बीकॉम ऑनर्स। आईये विस्तार से इन दोनों में अंतर जानते हैं:-
B.Com General (बीकॉम जनरल) – असल में जनरल का अर्थ होता है साधारण। यानिकि इसके नाम से ही ज़ाहिर हो रहा है कि यह बीकॉम का साधारण डिग्री कोर्स है। इसमें हम किसी ख़ास विषय के लिए डिग्री नहीं प्राप्त कर सकते हैं और ना ही किसी एक विषय में हम specialization कर सकते हैं।
B.Com Honours (बीकॉम ऑनर्स) – बीकॉम ऑनर्स के पहले और दूसरे वर्ष में पढ़ाई बीकॉम जनरल जैसी ही होती है लेकिन इस तीसरे विषय में हमें किसी ख़ास विषय का चयन करने का विकल्प मिलता है ताकि आगे जाकर हम उस क्षेत्र में जाकर डिग्री प्राप्त कर सकें।
कई बच्चे इस दुविधा में रहते हैं कि बीकॉम जनरल करें या आनर्स। तो आपको बता दें कि यदि आप किसी ख़ास क्षेत्र में आगे बढ़कर डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बीकॉम आनर्स करलें और अगर आपका लक्ष्य कुछ और है तो आप बीकॉम जनरल कर सकते हैं।