अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो वर्तमान में घर बैठे पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं। लेकिन घर बैठे पैसा कमाने के लिए कुछ Online Tools की जरूरत होती है। जिनमें से एक Canva Tool (कैनवा टूल) है। Canva एक ऑनलाइन शक्तिशाली टूल है जो आसानी से प्रोफेशनल क्वालिटी के ग्राफिक्स, पोस्टर, सोशल मीडिया पोस्ट, प्रेजेंटेशन और अन्य बहुत कुछ बनाने की सुविधा प्रदान करता है। कैनवा इफेक्टिव इंटरफेस और हजारों टेंपल प्लेट्स के साथ आता है जिससे कोई भी अपनी क्रिएटिविटी को व्यक्त कर सकता है।
और आसानी से सुंदर डिजाइन बना सकता है। आप घर बैठे Canva का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं है बस आपको थोड़ी रचनात्मक और डिजाइन का शौक होना चाहिए। Canva विभिन्न उद्योगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्व साधन है इसमे आप मार्केटिंग मैनेजर सोशल मीडिया कंटेंट बनाने के लिए केनवा का उपयोग करते है। सोशल मीडिया पर इमेज बनाने के लिए यह बहुत ही आवश्यक टूल है जिसके माध्यम से किसी भी इमेज को डिज़ाइन कर सकते है। आज के समय मे आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको कुछ टूल की आवश्यकता होती है लेकिन केनवा उसमे बहुत ही ज़्यादा पॉपुलर ऐप है।तो आईए जानते हैं कि कैनवा (Canva) से पैसे कैसे कमाए।
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Canva Kya Hai क्या है?
Canva एक मुफ्त ग्राफिक डिजाइन करने का प्लेटफार्म है जहां पर कोई भी Creative डिजाइन आसानी से बना सकते हैं। जैसे फेसबुक पोस्ट, इंस्टाग्राम पोस्ट, कार्ड, प्लायर्स, युटुब थंबनेल, वॉलपेपर और बहुत कुछ बना सकते हैं। आज के समय में Canva बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है। बड़े-बड़े ग्राफिक डिजाइनर Canva की सहायता से लाखों रुपए महीना कमाते हैं। Canva में drag and drop interfaces है। जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। कैनवा में आप वीडियो, ऑडियो और फोटो के फॉर्मेट में Ads बना सकते हैं। और साथ ही बहुत अच्छे से डिजाइन भी कर सकते हैं।
आपको इस प्लेटफार्म पर डिजाइन करने के लिए हर तरह की सुविधा मिलेगी। कैनवा में हजारों मुफ्त टेंपलप्लेट्स उपलब्ध है। जिसका उपयोग करके आप अपने क्रिएटिविटी को और बेहतर तरीके से व्यक्त कर सकते हैं। ये प्लेटफॉर्म प्रोफेशनल्स के लिए उपयोगी है जो उन्हें अपने डिजाइनों को तेजी से तैयार करने में सहायता करती है। आप भी अगर कैनवा से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आईए जानते हैं कि Canva से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
कैनवा के फायदे
- कैनवा का सबसे ज्यादा यह है कि Canva का इंटरफेस बहुत ही सरल और उपयोग करने में आसान है।
- आप इस प्लेटफार्म पर किसी भी टेंपलेट को अपने अनुसार कस्टमाइज्ड कर सकते हैं।
- कैनवा पर आपको बड़ी टेंप्लेट लाइब्रेरी मिलेगी जहां पर आपको हजारों फ्री और प्रीमियम टेंपलेट्स प्राप्त हो सकेगा।
- Canva पर आपको फ्री और प्रीमियम ऑप्शंस मिलते हैं। कैनवा का फ्री वर्जन बहुत ही उपयोगी है लेकिन प्रीमियम वर्जन के साथ आपको और भी कोई अतिरिक्त सुविधाएं मिलती है।
Millionaire Track से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका
Mobile पर Canva App डाउनलोड कैसे करें?
कैनवा ऐप को आप अपने मोबाइल फोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। क्योंकि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। Canva App डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।
- सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में Canva App लिखकर सर्च करना होगा।
- सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Canva App का Logo और उसके नीचे इंस्टॉल का ऑप्शन आ जाएगा।

- अब आपको ऐप डाउनलोड करने के लिए Install के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके मोबाइल में Canva App डाउनलोड हो जाएगा।
- इसके बाद आप ऐप को ओपन करके अपना अकाउंट बना सकते हैं।
- कैनवा ऐप पर अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है जिसमें आपको बहुत सारे ऐसे फीचर्स मिलेंगे जिन्हें आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैनवा (Canva) से पैसे कैसे कमाए
Canva App से पैसा कमाना बहुत आसान है जिसका उपयोग करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। Canva App से पैसा कमाने के तरीके नीचे दिए गए हैं।
Canva में टेम्पलेट बेचकर पैसे कमाए
आप अपने खुद के डिजाइन किए हुए टेंपलेट्स बेचकर Canva पर पैसे कमा सकते हैं। जिसके लिए आपको Canva Creator प्रोग्राम में शामिल होना होगा। यहां पर अपने द्वारा डिजायन किए गए टेंपलेट्स अपलोड कर सकते हैं। और जब किसी यूज़र द्वारा आपके बनाए गए डिजाइन का उपयोग किया जाएगा तो आपको पैसे मिलेंगे। टेंपलेट्स बेचने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा जैसे कि डिजाइन का Uniqueness ,Quality और टारगेट ऑडियंस के इंटरनेट को समझना। जिससे आप आसानी से Canva में बनाए गए टेंपलेट्स को बेचकर पैसा कमा सकते है।
Streetbees App से पैसे कमाने की सभी जानकारी
Social Media Design करके पैसे कमाए
सोशल मीडिया पोस्ट डिजाइन करके आप कैनवा से पैसे कमा सकते हैं। Canva पर सोशल मीडिया पोस्ट डिजाइन करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा जैसे टारगेट ऑडियंस, प्लेटफार्म के गाइड लाइंस और इफेक्टिव कंटेंट एक बेहतर सोशल मीडिया पोस्ट डिजाइन करके आप अपने ऑडियंस को आकर्षित कर सकते हैं। और अपने ब्रांड को बढ़ावा दे सकते हैं जिससे आपको पैसा कमाने का अवसर मिलेगा। आप सोशल मीडिया मैनेजर बन सकते हैं जिसके लिए आपको सोशल मीडिया पोस्ट और ग्राफिक बनाना होगा। Canva की सहायता से आप आसानी से और तेजी से पोस्ट बना सकते हैं। जिसके लिए आप अपने क्लाइंट से फिक्स्ड मासिक शुल्क ले सकते हैं।
Canva से Short Video बनाकर पैसे कमाए
कैनवा के माध्यम से आप शॉर्ट वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। अब वीडियो एडिटिंग के लिए भी Canva प्रसिद्ध हो गया है। जिस पर आप आसानी से आकर्षक और इंगेजिंग शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। विशाल वीडियो टेंप्लेट का इस्तेमाल करके आप कैनवा पर अपने क्रिएटिविटी को व्यक्त कर सकते हैं और अपने वीडियो में टेक्स्ट, ग्राफिक्स और एनीमेशन को शामिल कर सकते हैं। जब आप अपनी वीडियो बनाते हैं तो आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक या ट्विटर आदि पर अपलोड कर सकते हैं। लेकिन यह ध्यान रखें कि कैनवा के द्वारा दिए गए कुछ एलिमेंट्स पर कॉपीराइट हो सकता है इसलिए आपको अपना बचाव करना होगा या फिर खुद के ग्राफिक्स और कंटेंट का उपयोग करना होगा। जिससे आप कैनवा से शॉर्ट वीडियो बनाकर उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
Fiverr के माध्यम से पैसे कमाए
Canva में ग्राफिक डिजाइन करके पैसे कमाने का सबसे बड़ा और अच्छा प्लेटफार्म Fiverr Website है। Fiverr वेबसाइट से लोग हजारों रुपए महीना कमा लेते हैं। ग्राफिक डिजाइन के सबसे अधिक क्लाइंट Fiverr Website पर आते हैं। इस वेबसाइट पर इंटरनेशनल प्रोजेक्ट भी मिलते हैं। आप कैनवा के माध्यम से Fiverr Website पर कैनवस से ग्राफिक डिजाइन की हुई इमेज को बेच सकते है। आप अपने क्रिएटिविटी और डिजाइन स्किल को बेहतर करके क्लाइंट्स को आकर्षित कर सकते हैं उनकी आवश्यकताओं को पूरा करके पैसा कमा सकते हैं। आप अपने कैनवा के Skill को बेहतर बना कर हाई क्वालिटी और अट्रैक्टिव डिजाइन बनाने में विशेष रूप से जागरूक बन सकते है।
Facebook Group पर ग्राफिक डिजाइन से पैसे कमाए
Canva से फेसबुक ग्रुप पर ग्राफिक डिजाइन से पैसे कामया जा सकता है और ये काम स्टूडेंट्स भी कर सकते हैं। फेसबुक ग्रुप अक्सर विभिन्न niches और कम्युनिटी के लिए बनाए जाते हैं, जहां लोग समान रुचियों या लक्ष्यों के आसपास इकट्ठा करते हैं। ग्राफिक डिजाइन के फेसबुक ग्रुप में, आप अपने डिजाइन स्किल को बेहतर करके क्लाइंट्स को आकर्षित कर सकते हैं और उनके प्रोजेक्ट्स को हैंडल करके पैसा सकते हैं। फेसबुक ग्रुप में काम करने के लिए, आपको कुछ टूल की जरूरत होती है जैसे ग्राफिक डिजाइन सॉफ्टवेयर (जैसे Canva, Adobe Photoshop, Illustrator), कम्युनिकेशन टूल (जैसे Messenger, WhatsApp), और पेमेंट प्रोसेसिंग टूल (जैसे PayPal, Paytm) जो कि आपको क्लाइंट के साथ इंटरेक्ट करने और ट्रांजेक्शन को मैनेज करने में सहायता प्रदान करेगा।
YouTube Video बनाकर पैसे कमाए
आप दूसरों के यूट्यूब चैनल के लिए कैनवा ऐप में वीडियो भी बना सकते हैं। कई युटयुबर्स अपनी वीडियो को अट्रैक्टिव बनाने के लिए ग्राफिक डिजाइनर ढूंढते हैं जो उनकी वीडियो को अच्छे से डिजाइन कर सके। Canva के जरिए आप किसी भी वीडियो को अट्रैक्टिव बना सकते हो और इस कार्य के बदले आप यूट्यूब वालों से पैसे ले सकते हैं। आप चाहे तो Canva App की मदद से युटुब थंबनेल भी बना सकते हैं। और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
Eehhaaa App से जुडी सभी जानकारी
पोस्टर डिजाइनिंग करके पैसे कमाए
आप कैनवा ऐप के जरिए पोस्ट डिजाइनर करके अच्छे खासा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि Poster Design करने की डिमांड हमेशा से ही बनी रहती है। अगर आप प्रोफेशनल और क्रिएटिव पोस्टर कैनवा के माध्यम से अच्छी तरह से डिजाइन करना जानते हैं तो आप किसी भी ब्रांच, इंस्टीट्यूट, स्कूल और कॉलेज आदि के लिए पोस्टर डिजाइन करके पैसा कमा सकते हैं।
Professional Resumes करके पैसे कमाए
आज के समय में हर कोई अपने Resume को अच्छा और प्रोफेशनल डिजाइन करवाने के लिए अच्छे पैसे देने के लिए तैयार है। अगर आप Canva App के माध्यम से Professional Resumes डिजाइन कर सकते हैं। तो आप आसानी से घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। तो आप Fresher के लिए प्रोफेशनल रिज्यूम डिजाइन करके भी उससे बेहद अच्छे अमाउंट में पैसे कमाने का अवसर पा सकते हैं।
Canva App से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Canva App पर आप ऊपर बताए गए कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके महीने में लगभग 30,000 से 65,000 रुपए तक कमा सकते हैं। आपको पैसा कमाने के लिए मेहनत ज्यादा करनी होगी क्योंकि बिना मेहनत के कोई भी पैसा नहीं कमा सकता है। इसलिए Canva App को इंस्टॉल कर उस पर अपना अकाउंट बनाए और अपने डिजाइन स्किल को पैसा कमाने में तब्दील करें।
FAQ’s
Ans – Canva App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप कैनवा ऐप की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Ans – जी हां आप कैनवा से वीडियो एडिटिंग आराम से कर सकते हैं लेकिन Canva में हाई क्वालिटी एडिटिंग नहीं हो पाती है।
Ans – अगर आप क्रिएटिव तरीके से ग्राफिक डिजाइन करते हैं तो कैनवा ऐप के माध्यम से हर महीने 30,000 से 65,000 रुपए कमा सकते हैं।
डायरेक्ट लिंक
आधिकारिक वेबसाइट | Canva App |
नए अपडेट के लिए विजिट करें |