दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसी कमाल की ट्रिक लेकर आये हैं जिसका नाम हैं, कंप्यूटर ऑन करते ही लेगा आपका नाम। जी हाँ दोस्तों आप हमारी इस ट्रिक का इस्तेमाल करके जब भी कंप्यूटर को ऑन करेंगें तो वो खुलते ही आपका नाम लेगा। इस ट्रिक के लिए आपको किसी तरह के सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं है आप सिर्फ नोटपैड के मदद से ये काम कर सकते हो। अगर आप इस ट्रिक को सीखना चाहते हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा,इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें, और कमाल की ट्रिक सीखें।
Computer Basic Knowledge in Hindi
कंप्यूटर ऑन होते ही लेगा आपका नाम
दोस्तों आज के इस डिजिटल के दौर में लोग नए से नए अविष्कार कर आगे बढ़ते जा रहें हैं। ऐसे ही कंप्यूटर में कई ऐसी ट्रिक होती है जिनसे हम अमेजिंग टास्क परफॉर्म आसानी से कर सकते हैं। जैसे -कंप्यूटर ऑन होते ही लेगा आपका नाम। जी हाँ दोस्तों कंप्यूटर हमारे लिए उपयोगी बन गया हैं। अब आप किसी भी अमेजिंग ट्रिक का इस्तेमाल बिना किसी सोफ्टवेयर के कर सकते हैं। बस आपको इसके लिए नोटपैड ओपन करना है। नोटपैड ओपन करने की सभी जानकारी हम आपको नीचे दे रहें हैं। आइये जाने –
कंप्यूटर कितना यूज हुआ है कैसे पता करें?
जाने कैसे कंप्यूटर ऑन होते ही लेगा आपका नाम
- दोस्तों आपको सबसे पहले नोटपैड ओपन करना है।
- जिसके लिए कीबोर्ड से Windows+R प्रेस करके run ओपन करे उसमे Notepad लिखकर ओके करे आपको नोटपैड मिल जायेगा।
- इसके बाद नोटपेड के कोड को नोटपैड में डेल।
- कोड में Welcome MR — लिखकर अपना या किसी का नाम लिख सकते हैं।
- इसमें नाम लिखने के बाद नोटपैड को Save कर करेंगें।
- सेव करने के लिए आप welcomepc.vbs डालेंगें।
इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करें?
- इसके बाद आपको अपने desktop में पहुंचकर Welcomepc नाम का फाइल पर जाना हैं।
- अब आपको अपने कीबोर्ड से Windows+R टाइप करना है।
- टाइप होते ही Run ओपन होगा Run में आपको लिखना है shell:startup अब OK पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Startup फोल्डर ओपन होगा।
- जिसमें आप उस नोटपैड फाइल को मतलब Welcomepc फाइल को कॉपी करके पेस्ट करे।
- साथ ही Control Panel पर स्टार्ट बटन पर क्लिक करके Control सर्च करने के बाद ओपन करना है उसके बाद आपको जाना है Sound Setting में।
- वहां पहुंचकर आपको Sound टैब पर क्लिक करना है और No Sound को सेलेक्ट करना है, उसके बाद OK पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार जैसे ही आप कम्प्यूटर ऑन करेंगें तो वह ऑन होते ही आपका नाम लेगा।
FAQ’s
जी हाँ दोस्तों इस ट्रिक का इस्तेमाल करके जब भी आप अपने कंप्यूटर को ऑन करोगे तो तब कंप्यूटर ऑन होते ही आपका नाम लेगा।
इस ट्रिक के लिए आपको किसी तरह के सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं है सिर्फ नोटपैड के मदद से आप ये काम कर सकते हो।
इसके लिए आप कीबोर्ड से Windows+R प्रेस करके run ओपन करे उसमे Notepad लिखकर ओके करे वहां आपको नोटपैड मिल जायेगा।