Who Invented Google in Hindi – दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं कि आज के समय में इंटरनेट हर काम के लिए जरूरी बन गया हैं। पहले समय में इंटरनेट के बिना सब काम किये जाते थे लेकिन अब इसके बिना कोई भी काम करना मुश्किल लगता हैं। आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला हैं, क्योकि आज हम आपको अपने आर्टिकल में इंटरनेट से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने जा रहें हैं। जैसे -गूगल का सीइओ कौन है (google ka CEO kaun hai) , गूगल क्या है (google kya hai) , गूगल का फुल फॉर्म (google ka full form) आदि से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
गूगल की फुल फॉर्म (Google Ka Full Form)
गूगल का फुल फॉर्म – ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज ऑफ़ अर्थ माना जाता हैं। ये फुल फॉर्म गूगल का ऑफिसियल फुल फॉर्म नहीं है अर्थात गूगल इस प्रकार के किसी फुल फॉर्म को नहीं मनाता है। गूगल को विश्व के 5 सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसके सीईओ सुंदर पिचाई है जो गूगल के पैरंट कंपनी अल्फाबेट का नेतृत्व करते हैं इसके साथ ही सुंदर पिचाई गूगल के मुख्य शेयरहोल्डर में से एक हैं।
Google Kya Hai
हम सभी जानते हैं की गूगल ऐसा सर्च इंजन हैं जिसका उपयोग हम अपने उन सवाल का जवाब पाने के लिए करते हैं, जिनका हमे पता नहीं होता हैं। आज गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन चूका है। क्योकि इसमें हर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करता है। इसके आलावा हम दुनिया के सबसे बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड (Android) की बात करें तो यह भी गूगल द्वारा ही लांच किया गया था। और इसके अलावा काफी ऐसे फेमस प्रोडक्ट है जो गूगल द्वारा लांच किए गए हैं। ये बहुत सी सर्विसेस उपलब्ध कराता है।जैसे YouTube, Google Assistant, Google Keep, Google Docs, Gmail और Google Suite.
Google Play Store कैसे डाउनलोड करें ?
Details Of Google
आर्टिकल का नाम | गूगल का आविष्कार किसने और कब किया |
गूगल का आविष्कार | 4 सितंबर 1998 |
गूगल क्या है | यह एक सर्च इंजन है जिसके द्वारा इंटरनेट पर चीजें खोजी जाती हैं |
गूगल के प्रोडक्ट | YouTube, Google Assistant, Google Keep, Google Docs, Gmail, G Suite |
गूगल की पैरंट कंपनी का नाम | अल्फाबेट |
गूगल का आविष्कार किसके द्वारा क्या गया | Sergery Brin & Larry Page |
भारत से गूगल के शेयर होल्डर | सुंदर पिचाई |
गूगल के अविष्कारक कौन हैं –
Google Ka Aavishkar 1996 में कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के 2 छात्रों Sergey Brin और Larry Page ने क्या था जब ये एक प्रोडक्ट के रूप में काम कर रहें थे। आपको बतादें कि जब गूगल सर्च इंजन (Google Search Engine) को बनाया गया तब इसका कोई डोमेन नाम (Domain Name) नहीं था। सुन्दर पिचाई ने सन 2004 में गूगल में कार्य करना प्रारम्भ किया , अगस्त 2015 को सुन्दर पिचाई गूगल के सीइओ (CEO) बने। गूगल एक बड़ी कम्पनी होने के साथ ही साथ एक लोकप्रिय सर्च इंजन (Search Engine) भी है । गूगल के शेयरहोल्डर में सबसे ज्यादा शेयर लैरी पेज और सर्गी ब्रिन के पास है। इसलिए लैरी पेज और सर्गी ब्रिन को गूगल का मालिक भी कहा जा सकता है ।
बिना इंटरनेट जीमेल के मेल कैसे पढ़ें ?
गूगल के उत्पाद(Google Products In Hindi)
इसके कुछ उत्पाद इस प्रकार हैं, जैसे –
गूगल क्रोम (Google Chrome)
इस ब्राउज़र क्रोम ब्राउज़र का निर्माण कार्य 2006 से ही प्रारम्भ हो गया था जिसका नेतृत्व सुन्दर पिचाई ने किया ।गूगल ने सन 2008 में अपने क्रोम वेब ब्राउज़र को लॉन्च कर दिया था।
इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करें?
जीमेल (Gmail)
इसकी शुरुआत सन 2004 में की गई थी। ये एक ऐसी सर्विस हैं, जिसे एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति तक भेजा जाता है । शुरवाती दौर में जीमेल में उप्योगाकर्ताओं के लिए 1 गीगाबाइट (1 GB) की संग्रह क्षमता मिलती थी जिसे अब 15 गीगाबाइट (15 GB) तक कर दिया गया है । परन्तु अब संदेशों का आदान प्रदान करने के लिए जीमेल सेवा का उपयोग बहोत ही कम किया जा रहा हैं।
एंड्राइड (Android)
अक्टूबर , सन 2003 में एंडी रुबिन , रिच माईनर , निक सियर्स और क्रिस वाइट ने मिलकर एंड्राइड कारपोरेशन की स्थापना की थी। आज के समय में स्मार्टफ़ोन में सबसे ज्यदा इसी का उपयोग किया जा रहा हैं।
FAQ’s
भारत में इसका पहला सार्वजनिक कार्य/सेवा 19 अगस्त 2004 को प्रारम्भ हुआ।
Google को शुरुआत में BackRub नाम से जाना से जाना गया था।
गूगल एक अमेरिकी कंपनी है। इसका मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।
Google का स्वामित्व एक मूल होल्डिंग कंपनी, अल्फाबेट के पास है।