दोस्तों आपने ‘दृष्टि कोचिंग सेंटर के बारे में जरूर सुना होगा। ये एक ऐसा विकल्प हैं जहां से हर साल काफी बच्चे देश के नामी IAS-IPS, बनकर निकलते हैं इसमें विकास सर का अहम योगदान माना जाता हैं, जिनके द्वारा संचालित कोचिंग इंस्टिट्यूट ‘दृष्टि IAS’ से कई आईएएस-आईपीएस अधिकारी निकले हैं। दृष्टि द विज़न’ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के प्रति एक समर्पित संस्थान है जिसका मुख्य फोकस हिंदी माध्यम से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों पर होता हैं। द्रष्टि IAS की सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
दृष्टि द विज़न क्या हैं ? Drishti IAS में एडमिशन कैसे ले ?
वित्तीय वर्ष दृष्टि संस्थान की स्थापना नवंबर 1999 में डॉ. विकास दिव्यकीर्ति तथा डॉ. तरुणा वर्मा द्वारा की गई थी। तब से लेकर आज तक यह सिविल सेवा अभ्यर्थियों के बीच एक लोकप्रिय एवं उपयोगी संस्थान रहा है। अभी तक इस संस्थान से जुड़े 10000 से भी अधिक अभ्यर्थियों ने केंद्रीय या राज्यस्तरीय सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। अगर इस समय की बात की जाए तो दृष्टि द विज़न’ संस्थान में सामान्य अध्ययन, निबंध, हिंदी साहित्य, इतिहास, भूगोल, सीसैट (CSAT) एवं साक्षात्कार के लिये मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। जिसमें लगभग 11 क्लास रूम्स हैं। और इनमें 400 से अधिक कर्मचारियों का समूह संस्थान के सभी पक्षों के प्रबंधन का कार्य संभालता है।
हमारे देश में यूपीएससी परीक्षा देश के सबसे उच्च परीक्षाओं में अपना स्थान रखता है। देश के लाखों युवा इस परीक्षा को पास करके आईएएस-आईपीएस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। इस सपने को पूरा करने में सालों की मेहनत और लगन की जरुरत होती है। साथ ही जरुरत होती है सही गाइडेंस की।
इस प्रोग्रामजानें दृष्टि IAS’ के अंतर्गत उपलब्ध कुछ सुविधाएँ:
- ये इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि एक उम्मीदवार प्रिलिम्स और मेन्स परीक्षा के पूरे पाठ्यक्रम को व्यापक तरीके से कम से कम दो बार दोहरा सकेगा।
- इसमें NCERTs, दृष्टि नोट्स तथा स्टैण्डर्ड रेफेरेंस बुक्स का कवरेज।
- लाखों युवा इस परीक्षा को पास करने का जज़्बा रखते हैं।
- विकास दिव्यकीर्ति द्वारा संचालित कोचिंग ‘दृष्टि IAS’यूपीएससी की तैयारी करवाने में एक बड़ा नाम है।
- साथ इसमें प्रिलिम्स और मेन्स परीक्षा (GS, सीसैट एवं वैकल्पिक विषय) दोनों के साप्ताहिक टेस्ट होते हैं।
जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें
मेंटर्स सुविधा:
- नियमित वन टू वन मेंटर सेशन।
- टेस्ट डिस्कशन और डाउट क्लीयरिंग सेशन।
- विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी में CSAT/GS मेंटर की उपलब्धता।
- नियमित उत्तर लेखन पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ मेन्स परीक्षा संबंधी स्ट्रेटेजी पर डिस्कशन।
इसके आलावा इसमें कुछ और सुविधाएं भी हैं जैसे –
- लाइब्रेरी की सुविधा भी दिए जाते हैं।
ऑफलाइन प्रक्रिया
- आपको सबसे पहले अपने आस पास किसी भी केंद्र पर जाना हैं।
- वहां आपको सभी दस्तावेज लेकर जाने हैं।
- इसके बाद आपसे सभी जानकारी मांगी जाएगी।
- सभी जानकारी देने के बाद आपके आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ऑनलाइन प्रक्रिया
- आप सबसे पहले उस कोर्स के बारे में संस्थान (काउंसलर्स) से पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।
- वहां आपको 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और 1 आई.डी. प्रूफ (मतदाता पहचान पत्र/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस) की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है।
- इसके बाद विद्यार्थियों को 18 मासिक पत्रिकाएँ (दृष्टि करेंट अफेयर्स टुडे) और दृष्टि पब्लिकेशन्स की 18 पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएगी।
- अब 15 दिनों के अंदर आप कोर्स में परिवर्तन (किसी नए विषय को लेना या किसी विषय को छोड़ना) कर सकते हैं।
- आप शुल्क (Fees) का भुगतान नकद (Cash), चेक (cheque) अथवा डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft) के माध्यम से कर सकते हैं।
- इसके आलावा किश्तों (Installments) में फीस उसी प्रकार से स्वीकार की जाएगी जिस प्रकार का निर्देश संस्थान (काउंसलर्स) द्वारा दिया गया है।
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड)-2024 शुल्क विवरण (ऑफलाइन/ऑनलाइन मोड)
दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (इंटीग्रेटेड)-2024 | शुल्क | विवरण |
विद्यार्थी की श्रेणी | ऑफलाइन (लाइब्रेरी सहित) | ऑनलाइन (लाइब्रेरी के बिना) Purchase (Online Course) |
दृष्टि विद्यार्थी (हिंदी या अंग्रेजी माध्यम) | 20,000 | 20,000 |
(इंडक्शन टेस्ट मैं उपस्थित रहे लेकिन पास नहीं हुए) | 20,000 | |
नॉन-दृष्टि विद्यार्थी | हिंदी माध्यम | 20,000 |
25,000 /- (करोल बाग केंद्र) | ||
20,000 /- (लखनऊ, जयपुर और प्रयागराज केंद्र) | ||
अंग्रेजी माध्यम | ||
30,000 /- (करोल बाग केंद्र) | ||
20,000 (लखनऊ, जयपुर और प्रयागराज केंद्र |
आईएएस या आईपीएस अधिकारी बनने के लिए चरण
आईएएस या आईपीएस अधिकारी बनने के लिए तीन चरण की परिक्षा पास करनी होती है। यूपीएससी प्रीलीम्स, मेन्स और इंटरव्यू पास करने के बाद अभ्यर्थियों का चयन होता है। इन तीन चरणों की परिक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी कोचिंग का सहारा लेते हैं।
फीस
जैसा कि हमने आपको बताया की, ‘दृष्टि IAS’ में जनरल साइंस (जीएस) के फाउंडेसन कोर्स (प्रीलिम्स और मेन्स) की फीस 1 लाख रुपए बताई जाती है। जबकि जनरल साइंस (जीएस) के फाउंडेसन कोर्स (प्रीलिम्स और मेन्स) के साथ टेस्ट सीरीज (प्रीलिम्स और मेन्स) की फीस लगभग 1 लाख 15 हजार रुपए तक है। 18 क्लास टेस्ट और 16 टेस्ट्स की टेस्ट सीरीज की फीस 30,000 रुपए बताई जाती है। जीएस आईएएस फाउंडेशन के साथ सीएसएटी (CSAT) और ऑप्शनल सब्जेक्ट (other), एस्से, जनरल इंग्लिश और टेस्ट सीरीज (प्रीलिम्स और मेन्स) की कंबाइंड फी लगभग 1 लाख 80 हजार रूपए हैं। विकास दिव्यकीर्ति ने दृष्टि आईएएस की स्थापना साल 1999 में की थी।
FAQ’S
9 से 12 महीने के प्रीलिम्स-कम-मेन कोर्स की लागत लगभग 1,20,000 से 1,35,000 तक होती है।
किस्तों में फीस संस्थान (परामर्शदाताओं) के निर्देशानुसार ही स्वीकार की जाएगी।
कोर्स की वैधता: कोर्स की शुरुआत से 3 वर्ष।
टॉपर्स को 12 से 14 घंटे पढ़ने की जरूरत है।
शुल्क का ऑनलाइन भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा किया जा सकता है।