जीएनएम (GNM) कोर्स क्या है



GNM Course in Hindi

मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए कई प्रकार के कोर्स का संचालन किया जाता है, इसमें पद के अनुरूप ही अलग- अलग कोर्स है, आप जिस पद पर अपना करियर बनाना चाहते है, उससे सम्बंधित आप कोर्स को कर सकते है |

इन्हीं में जीएनएम (GNM) कोर्स एक प्रमुख कोर्स है, इसको करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स के पद पर कार्य कर सकते है | इस कोर्स को महिला और पुरुष दोनों लोग कर सकते है, यह कोर्स तीन वर्षीय है |

एएनएम (ANM) क्या होता है

जीएनएम (GNM) कोर्स क्या होता है (What is GNM)?

हॉस्पिटल में नर्स बनने के लिए जीएनएम (GNM) कोर्स का संचालन किया जाता है | इस कोर्स को करने के बाद आपको हॉस्पिटल में रोगियों की सहायता करनी होती है | यह सहायता डॉक्टर की सलाह पर निर्भर करती है | इसमें मुख्य रूप से कार्य रोगियों की मरहम और पट्टी करना और समय पर उन्हें दवा देना और इलाज के दौरान डॉक्टर को सहायता करना है |

जीएनएम (GNM) का फुल फॉर्म (What is the Full Form of GNM)

जीएनएम (GNM) का फुल फॉर्म जनरल नर्सिंग एंड मिडविफरी (General Nursing and Midwifery Course) है |

योग्यता (Qualification)

इस कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र व छात्राओं को इंटरमीडियट में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, अंग्रेजी भाषा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए है |

आयु (Age)

जो अभ्यर्थी 17 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में है, वह इसके लिए आवेदन कर सकते है | आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है |

फ़ीस विवरण (Fee)

जीएनएम (GNM) कोर्स की फीस प्रत्येक संस्थान में अलग- अलग है | सरकारी संस्थान में यह फीस लगभग 70,000 से 1,00,000 रुपए तक है | प्राइवेट संस्थान में यह फीस लगभग 2,00,000 रुपए तक है |

प्रवेश प्रक्रिया (Selection Process)

अधिकतर संस्थान में इंटरमीडियट में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है |  कुछ प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी प्रवेश प्रदान किया जाता है | प्रवेश मूलतः संस्थान के नियमानुसार किया जाता है |

सैलरी (Salary)

एक महिला या पुरुष को नर्स के रूप में लगभग 2,30,000 प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है, अनुभव बढ़ने पर वेतन में बढ़ोत्तरी की जाती है | सरकारी नर्स पद पर चयन होने पर यह वेतन लगभग 30000 रुपये प्रतिमाह तक हो सकता है |

One Nation One Health Card

जीएनएम पाठ्यक्रम (GNM Syllabus in Hindi)

जीएनएम पाठ्यक्रम इस प्रकार है-

प्रथम वर्ष में पाठ्यक्रम

जैविक विज्ञान
शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान
कीटाणु-विज्ञान
व्यावहारिक विज्ञान
मनोविज्ञान
नागरिक सास्त्र
नर्सिंग की बुनियादी बातें
प्राथमिक चिकित्सा
व्यक्तिगत स्वच्छता
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग- I
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
पर्यावरण स्वच्छता
स्वास्थ्य शिक्षा और संचार कौशल
पोषण
अंग्रेज़ी

द्वितीय वर्ष में पाठ्यक्रम

मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग I
मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
औषध
मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग II (स्पेशलिटीज)
संचारी रोग
आर्थोपेडिक नर्सिंग
कान, नाक और गला
कैंसर विज्ञान / त्वचा
ऑप्थाल्मिक नर्सिंग
मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग नर्सिंग
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
कंप्यूटर शिक्षा

तृतीय वर्ष में पाठ्यक्रम

मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजी नर्सिंग
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग- II
बाल चिकित्सा नर्सिंग
इंटर्नशिप अवधि
नर्सिंग के अभ्यास में शिक्षण के लिए शैक्षिक तरीके और मीडिया
अनुसंधान के लिए परिचय
व्यावसायिक रुझान और समायोजन
प्रशासन और वार्ड प्रबंधन
स्वास्थ्य अर्थशास्त्र

प्रमुख संस्थान या कॉलेज (List of Top GNM College in Hindi)

1. एनआईएमएस यूनिवर्सिटी जयपुर
2. शारदा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा
3. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़
4. सरकारी मेडिकल कॉलेज कोझिकोड
5. नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी गौतम बुद्ध नगर

Pharmacist (भेषजज्ञ) क्या होता है