एएनएम (ANM) क्या होता है



मेडिकल का क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें सम्मान के साथ-साथ सैलरी भी अच्छी मिलती है | हमारे देश में बहुत से छात्र मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाना चाहते है, और वह इसके लिए लगन के साथ परिश्रम करते है | यदि आप भी चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़ना चाहते है, तो नर्सिंग कोर्स आपके लिए एक बेहतर विकल्प है |

आपको बता दें, कि नर्सिंग के क्षेत्र में एएनएम (ANM) कोर्स बहुत ही प्रचलित कोर्स है | यदि आप भी एएनएम कोर्स करना चाहते है और आपको इसके बारें में जानकारी नहीं है, तो एएनएम (ANM) क्या होता है, फुल फॉर्म, एएनएम का सैलरी और योग्यता से सम्बंधित पूरी जानकारी यहाँ विधिवत रूप से दे रहे है |

जीएनएम (GNM) कोर्स क्या है

एएनएम फुल फार्म (ANM Full Form)

ANM (एएनएम) का फुल फार्म ‘Auxiliary Nurse Midwifery’ (अक्सिलयरी नर्स मिडवाइफरी) होता है तथा हिंदी में इसे ‘सहायक नर्स दाई’ कहते है | यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है, जो सिर्फ लडकियां कर सकती है |

ANM Full Form In EnglishAuxiliary Nurse Midwifery
एएनएम फुल फार्म इन हिंदीसहायक नर्स दाई

एएनएम का क्या मतलब होता है ?

अक्सिलयरी नर्स मिडवाइफरी अर्थात ANM एक प्रकार का नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स है | सबसे ख़ास बात यह है, कि इस कोर्स को सिर्फ महिलाएं ही कर सकती है | इस कोर्स के दौरान छात्राओं को पेशेंट के ईलाज के दौरान प्रयोग होनें वाले सभी उपकरणों के इस्तेमाल और उनके रख-रखाव की जानकारी दी जाती है |

इसके साथ ही एएनएम कोर्स करनें वाली छात्राओं को आपरेशन के दौरान डॉक्टर के पास एक सहायिका के रूप में उपस्थित रहकर उपकरणों को देने का कार्य करती है | साथ ही उन्हें पेशेंट को समय से दवा उपलब्ध कराना तथा उनके रिकार्ड को मेन-टेन करनें के बारें में पूरी जानकारी प्रदान की जाती है |

एएनएम कोर्स हेतु शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification For ANM Course)

  • एएनएम कोर्स में एडमीशन के लिए छात्राओं को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से दसवीं (10th) पास होना आवश्यक है |
  • आप यह कोर्स साइंस, आर्ट या कामर्स किसी भी स्ट्रीम से 12th पास होनें के पश्चात कर सकते है |

Pharmacist (भेषजज्ञ) क्या होता है

एएनएम कोर्स हेतु आयु (Age For ANM Course)

इस कोर्स में एडमीशन के लिए छात्राओं को आयु 17 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए | आरक्षित वर्ग की छात्राओं को आयु में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है |

मेटाबोलिज्म क्या होता है

एएनएम कोर्स कैसे करे (How To Do ANM Course)

एएनएम नर्सिंग कोर्स में एडमीशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना होता है, यदि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते है, तो आपको सरकारी कालेज मिलता है अन्यथा आप किसी प्राइवेट कालेज में एडमीशन ले सकते है | हालाँकि कुछ शिक्षण संस्थानों में छात्रों को मेरिट के आधार पर एडमीशन दिया जाता है, इसके साथ ही कुछ निजी कालेजो में छात्रों को डायरेक्ट एडमीशन भी दिया जाता है |

ओपीडी (OPD) क्या होता है

एएनएम कोर्स पाठ्यक्रम (ANM Course Syllabus)

इस कोर्स की समय अवधि 1 वर्ष 6 माह होती है, इसके पश्चात 6 माह की इंटर्नशिप करायी जाती है | इस प्रकार कुल मिलाकर यह कोर्स 2 वर्ष में पूरा होता है |

प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम (First Year Syllabus)

  • हेल्थ प्रमोशन (Health Promotion)
  • कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग (Community Health Nursing)
  • प्राइमरी हेल्थ केयर नर्सिंग (Primary Health Care Nursing)
  • चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग (Child Health Nursing)

द्वितीय वर्ष पाठ्यक्रम (Second Year Syllabus)

  • मिडवाइफरी (Midwifery)
  • हेल्थ सेंटर मैनेजमेंट (Health Centre Management)

Zinc Sulfate (जिंक सल्फेट) क्या है

एएनएम कोर्स फीस (ANM Course Fees)

एएनएम कोर्स की फीस सरकरी और प्राइवेट दोनों की अलग-अलग होती है | दरअसल यदि आप यह कोर्स सरकारी कालेज से करते है, तो इस की फीस लगभग 20 हजार से 25 हजार रुपये हो सकती है | यदि आप यह कोर्स किसी प्राइवेट कालजे से करते है, तो इस कोर्स की फीस 50 हजार से 3 लाख तक हो सकती है | दरअसल प्राइवेट कालेज की फीस उस कालेज पर निभर करती है, कि आपने किस प्रकार के कालेज का चयन किया है |

E Sanjeevani Online Portal

एएनएम कोर्स हेतु प्रमुख शिक्षण संस्थान (Educational Institutes for ANM Courses)

  • विजय लक्ष्मी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ग्वालियर (Vijayalakshmi College of Nursing, Gwalior)
  • कमला नेहरु ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन सुल्तानपुर (Kamla Nehru Group of Institution, Sultanpur)
  • ट्रिबा कॉलेज ऑफ नर्सिंग रांची (Triba College of Nursing, Ranchi)
  • मालवा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस पंजाब (Malwa Institute of Health Science, Punjab)
  • भारतीय विद्यापीठ पुणे (Bhartiya Vidyapeeth, Pune)
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज चेन्नई (Madras Medical College, Chennai)
  • केडीए नर्सिंग कॉलेज मुंबई (KDA Nursing College, Mumbai)
  • सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज पुणे (Sashastra Bal Medical College, Pune)  

One Nation One Health Card

कोर्स के बाद जॉब के अवसर (Job Opportunities After Course)

एएनएम कोर्स करनें के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनो सेक्टर में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है | प्राइवेट क्षेत्रो के अंतर्गत आप नर्सिंग होम, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, क्लीनिक, अनाथाश्रम, मेडिकल कॉलेज और एनजीओ आदि में कार्य कर सकते है | हालाँकि वर्तमान समय में अस्पतालों की संख्या दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसके कारण एएनएम नर्सों की मांग बढ़ती जा रही है |   

प्रधानमंत्री टीबी मिशन योजना क्या है

एएनएम सैलरी (ANM Salary)

इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में एक रजिस्टर्ड नर्स के रूप में कार्य कर सकती है, हालाँकि शुरुआत में आपको 10 से 15 हजार रुपये तक प्रतिमाह प्राप्त होते है, इसके पश्चात अनुभव के आधार पर आकपी सैलरी बढ़ती रहती है |

यहाँ आपको एएनएम (ANM) के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गई है |  यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

पोस्टमार्टम क्या होता है

Leave a Comment