Facebook Profile को Page में Convert करे?



जैसा की हम सभी जानते हैं की फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया साइट है। इस पर आप दुनिया भर के लोगों से दोस्ती कर सकते हैं और उनसे बातें कर सकते हैं। यदि आप अपना फेसबुक प्रोफाइल पेज में बदलना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं। क्योकि आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से फेसबुक प्रोफाइल को पेज में कन्वर्ट करने की बेहतरीन टिप्स बताने जा रहें हैं। Facebook Profile को Page में Convert कैसे करे, से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

Facebook Profile क्या होती हैं ?

आज के समय में दुनिया भर के लोग फेसबुक का इस्तेमाल कर रहें हैं। जिसके चलते ये दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया साइट बन गया हैं। India में Internet World में क्रांति का पहला कारण  Facebook और दूसरा Jio है। जहाँ हम अपनी Personal, Professional Experience एक दुसरे के साथ Share कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि Business को आगे बढ़ाने में भी Facebook अहम भूमिका निभा रहा हैं। और अब Facebook World की Popular Social Media Network  बन गया हैं। मुझे उम्मीद हैं की आपको फेसबुक प्रोफाइल और फेसबुक पेज के बारे में अच्छे से पता है। बस आपको यह जानना है कि फेसबुक आईडी को फेसबुक पेज में कैसे बदले? तो चलिए जानते हैं।

Facebook Account को Page में Convert होने पर कुछ जरुरी बातें। जैसे –

  • यदि आपके फेसबुक प्रोफाइल में 5000 दोस्त है तो वह 5000 फॉलोअर्स में बदल जाएंगे।
  • प्रोफेशनल मोड में, आप अभी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं, लेकिन बिजनेस पेज के साथ आप ऐसा नहीं कर सकते।
  • आप अपने रील को मोनेटाइज कर सकते हैं।
  • यदि पहले से आप कोई Page Run कर रहे हैं तो उसका Admin अपने Friend या किसी Family Member को बना दे।
  • आप पहले ही Photos, Album जरूर से Check कर लें. यदि आपका कोई Important पिक्स है तो उसे Download कर रख ले।
  • यदि आप भी Business Man है या कोई Family Business है तो आप अपने Business को यहाँ Free में Online Advertise कर सकते हैं.

साइबर क्राइम क्या है

Facebook Profile को Page में Convert करे? How to Convert Facebook Profile to Page

  • आप सबसे पहले उस Facebook Account में login करें जिसे आप Page में Convert करना चाहते हैं।
  • फिर अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही 3 डॉट ( … ) ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप urn on professional mode का ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने  नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको Turn on ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपका फेसबुक अकाउंट फेसबुक पेज में बदल जाएगा।
  • आप आसानी से इस प्रकार Facebook Account को Page में Convert कर सकते हैं।

Whatsapp Voice Typing in Hindi

FAQ’s

Facebook पर अपनी कवर फ़ोटो जोड़ना या बदलना

Facebook पर सबसे ऊपर दाईं ओर पर टैप करें, इसके बाद, अपने नाम पर टैप करें।

अपनी कवर फ़ोटो के सबसे नीचे दाईं ओर पर टैप करें।

Facebook पर एल्बम से फ़ोटो चुनने के लिए Facebook पर फ़ोटो चुनें पर टैप करें।

फ़ोटो को खींचकर (ड्रैग करके) एडजस्ट करें।

क्या फेसबुक पेज बनाने के लिए फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है?

जी हाँ फेसबुक पेज बनाने के लिए फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है।

मैं फेसबुक अकाउंट में कितने पेज खोल सकता हूँ?

फेसबुक अकाउंट पर आप कितने पेज बना सकते हैं, इसकी कोई विशेष सीमा नहीं है।

फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते हैं?

फेसबुक लाइक पर तो नहीं लेकिन , फेसबुक आपको 1000 व्यूज पर 50 से 500 रुपए तक देता है। 1000 व्यूज पर 50 से 500 रुपए जो की कभी जादा व कभी कम भी हो सकता है | . 1000 फोल्लोवर व जब आपकी विडिओ पर अच्छी व्यूज आती हैं | तब आपको फेसबुक से पैसे मिलते हैं

हम्म (Hmm) का मतलब क्या होता है

Leave a Comment