Whatsapp Voice Typing in Hindi – आज के समय में WhatsApp हमारे लिए कितना जरूरी हैं, ये बात हम सभी बहुत अच्छे से जानते हैं। यदि Social Media Platform पर सबसे ज्यादा उपयोग किसी Application का होता है तो WhatsApp ही है जिसका इस्तेमाल उसके उपभोक्ता अत्यधिक मात्रा में करते हैं। लेकिन जिन लोगों की टाइपिंग स्लो होती है वे लोग बहुत मुश्किल से इस काम को कर पाते हैं। इसलिए वह Message का आदान-प्रदान Typing के द्वारा करने से बचते हैं।
अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं हैं। क्योकि आज हम आपके लिए इस समस्या का हल ढूँड लाये हैं। जिसके चलते आप वॉइस टाइपिंग कर घंटों का काम मिनटों में निपटा सकते हैं। Whatsapp Voice Typing in Hindi, आदि से जुडी सभी बातों को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।
Voice Typing क्या है? Whatsapp Voice Typing in Hindi
यह एक ऐसा तरीका है जो हमारी आवाज को पढ़कर समझ कर उसे शब्दों के रूप में लिखता है यानी हम जो बोलते जाते हैं वैसा ही ये लिखते जाता है। हम आपको एक Simple और सरल तरीका बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप WhatsApp पर Voice Typing आसानी से कर सकते हैं जो कि आपको Google Play Store पर आसानी से प्राप्त हो जाएगा। वैसे तो WhatsApp पर Voice Typing के लिए GB WhatsApp के माध्यम से भी किया जा सकता है परंतु उसके लिए आपको अलग से एक जीबी व्हाट्सएप को Download करना होगा। चलिए जानते हैं ,की WhatsApp पर Voice Typing किस प्रकार से किया जाता है।
Google से Online Voice Typing कैसे करें
दोस्तों जल्दी लिखने का ये बेस्ट तरीका हैं। गूगल कीबोर्ड Google का ही Application है जोकि Mobile Phone में बहुत से Keyboard को Install करने की सुविधा प्रदान करता है।
- इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल में जाना है और टाइप करना है Google Drive या फिर इसके लिंक पर क्लिक करना हैं।
- क्लिक करने के बाद आप गूगल ड्राइव में पहुंच जाएंगे।
- अब आपको यहाँ प्लस +के निशान पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Google Docs पर click करना है।
- फिर आपको कुछ देर वेट करना है। इसके बाद google Docs का पेज खुल जाएगा।
- जिसमें आपको इसके Tool पर click करना हैं।
- अंत में Voice Typing पर tab करके English us पर click करें अपनी हिंदी भाषा या अन्य भाषा का चुनाव करें।
- अब आप Voice typing करने के लिए Mic पर click कर सकते हैं।
WhatsApp पर Voice Typing करें –
- आप सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में WhatsApp के किसी भी Chat को ओपन करेंगें।
- फिर आपके सामने Keyboard खोल कर आ जाएगा। जिसमें आप ऊपर दाई तरफ एक Micके ऑप्शन क्लिक करेंगें।
- इसके बाद आपके सामने Speak Now का Option आ जाएगा।
- जिसमें आप अपना मैसेज बोलकर Type कर सकते हैं।
- इस प्रकार आप उस Message को Send कर सकते हैं जिससे आपका मैसेज किसी दूसरे के पास आसानी से पहुंच जाएगा।
Bina Number Save Kiye Whatsapp Message Kaise Kare
Google Keyboard को Download करें –
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Google Play Store पर जाना हैं।
- वहां जाने के बाद आपको Google Keyboard सर्च करना हैं, और Install कर लेना हैं।
- फिर आप अपने मोबाइल फोन में Google Keyboard को Open करेंगें।
- इसके बाद Setting में से Google Keyboard के Option को Enable कर देना हैं।
- अब आपके मोबाइल फोन में Google Keyboard Typing के साथ-साथ Voice Typing के लिए तैयार हो जाएगा।
- जिसे आप आसानी से किसी भी सोशल मीडिया Application में इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड चार्ट
FAQ’s
बोलकर लिखना
अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Gboard इंस्टॉल करें।
Gmail या Keep जैसा कोई ऐसा ऐप्लिकेशन खोलें, जिस पर लिखा जा सकता हो,
उस जगह पर टैप करें, जहां आप कुछ लिख सकते हैं।
अपने कीबोर्ड के सबसे ऊपरी हिस्से में, माइक्रोफ़ोन को दबाकर रखें।
जब स्क्रीन पर “अब बोलें” दिखे, तब वह बोलें जो आप लिखना चाहते हैं।
आप ‘WhatsApp वॉइस मैसेज’ फ़ीचर इस्तेमाल करके अपने कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स में शामिल सदस्यों के साथ तुरंत बातचीत कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले यूजर को स्मार्टफोन में “AutoResponder for WhatsApp” एप को इन्स्टॉल करना होता है। ये एक फ्री एप है। इस एप को इन्स्टॉल करने के बाद आपको यह एप अपने व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक करना होगा, जिसके बाद सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके आप किसी भी मैसेज का ऑटो-रिप्लाई कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर बोलकर टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए स्पेस बटन दबाकर रखें। इसके बाद वॉयस टाइपिंग का चुनाव करें और अपना संदेश बोलें।