IFS Officer कैसे बने



यूपीएससी सिविल परीक्षा में 24 सेवाओ के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिनमे से आईएएस, आईपीएस, आईएफएस (Indian Foreign Service) या भारतीय विदेश सेवा और आईआरएस पदों के लिए सबसे ज्यादा दावेदार होते है | इस प्रकार आईएफएस अफसर बनना भी एक बड़ी बात होती है, वही एक आईएएस देश के अंदर कार्य करता है तो एक आईएफएस ऑफिसर देश के बाहर रहकर देश का प्रतिनिधित्व करता है |

यदि आप आईएएस, आईपीएस से ज्यादा तरजीह आईएफएस को देते है तो आज आपके सारे भ्रम व मन में उठ रहे सवाल जैसे आईएफएस क्या होता है, इसका वेतन, कार्य और अन्य दूर हो जायेगे |

आईएएस (IAS) कैसे बने

आईएफएस अधिकारी क्या होता है ?

आईएफएस यानी भारतीय विदेश सेवा स्तर का अधिकारी भारत देश का प्रतिनिधित्व अनेको अन्तराष्ट्रीय मंचो पर करता है | इनका दायरा एक आईएएस ऑफिसर से बड़ा होता है क्योंकि डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर एक क्षेत्र का विकास या उस क्षेत्र से जुड़े मामलो में रूचि लेता है वही एक आईएफएस देश स्तर पर अधिकारिक रूप में विभिन्न अन्तराष्ट्रीय संस्थाओ और देशो के साथ काम करते है | इनके कार्य का प्रभाव सीधा भारत देश की साख पर पड़ता है |

आईएफएस का चयन भी सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से होता है लेकिन आईएफएस की मुख्य परीक्षा का सिलेबस एक आईएएस से अलग होता है | आईएफएस में आपको अंग्रेजी का ज्ञान का होना बहुत जरूरी है क्योंकि एक आईएफएस ऑफिसर विभिन्न देशो के राजदूत, अधिकारी व नेताओ से बात करनी होती है तो इसके लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान और बोलचाल में जरूरत होती है |

आईएफएस का फुल फॉर्म

आईएफएस का फुल फॉर्म हिंदी में भारतीय विदेश सेवा या अंग्रेजी में “Indian Foreign Service” होता है |

पीसीएस (PCS) अधिकारी कैसे बने

IFS ऑफिसर कैसे बनें?

आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए आपको निम्न चरणों को फॉलो करना होता है :-

  1. IFS बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वी कक्षा में किसी भी विषय के माध्यम से पास होना जरूरी है |
  2. आईएफएस अधिकारी बनने हेतु आपको योग्यता स्तर पर ग्रेजुएशन रेगुलर या डिस्टेंस एजुकेशन किसी भी माध्यम में क्वालिफाइड होना है |
  3. अब आपको यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है, जिसके लिए आपको यूपीएससी को अपनी अकादमिक व आयु सम्बन्धी जानकारी मुहैया करानी होती है |
  4. यूपीएससी परीक्षा के तीन चरण – प्रीलिम्स, मुख्य व इंटरव्यू को आपको क्वालीफाई करना होता है |
  5. परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए लबसना सेंटर मसूरी भेजा जाता है |
  6. ट्रेनिंग होने के बाद आपको आपकी रैंक अनुसार आईएफएस अधिकारी का पद दिया जाता है |

आईएएस (IAS) टॉपर कैसे बनें

आईएफएस के लिए योग्यता (Eligibility)

  1. आईएफएस बनने के लिए अकादमी स्तर पर आपको ग्रेजुएट होना चाहिए |
  2. आयु सीमा में 21 वर्ष से अधिकतम 32 वर्ष (General and EWS) तक अभियार्थी परीक्षा द्वारा चयन किए जाते है |
  3. आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा (ओबीसी [Non Creamy Layer] के लिए 32+3, एससी/एसटी के लिए 32+5 ) निर्धारित है |
  4. सामान्य/EWS के लिए प्रयास – 6, ओबीसी [Non Creamy Layer] के लिए 9, एससी/एसटी के लिए Unlimited निर्धारित है |

आईपीएस (IPS) ऑफिसर कैसे बने

आईएफएस के कार्य (IFS Work & Responsibilities in Hindi)

आपने देशो के राजदूत, डिप्लोमेट के बारे में जरूर सुना होगा, खासतौर से विदेश मंत्रालय के स्पीकर, जोकि समय समय पर अपने बयान जारी करते है | इन सभी पदों पर नियुक्ति विदेश मंत्रालय द्वारा इन्ही आईएफएस को समय समय पर अनुभव व प्रतिभा के आधार दी जाती है |

एक आईएफएस का काम उसके उसकी प्रोफाइल पर निर्भर करता है | जैसे विदेश में रह रहे भारतीयों की मदद वहा का भारतीय दूतावास करता है जोकि एक आईएफएस का कार्य है, येही राजदूत और राजनयिक के रूप में भी कार्य करते है | इनका कार्य दोनों देशो के बीच अच्छे संबंध स्थापित करना और अन्य किसी प्रकार के वाद विवाद को भी बातचीत के जरिये हल करना होता है | यहाँ तक की देश के बड़े अधिकारियो को उस देश में रिसीव वहा के यही आईएफएस अधिकारी करते है तथा कार्येक्रम का सारी जिम्मेदारी भी इन्ही के पास होती है |

साथ ही अन्तराष्ट्रीय संस्थाओ जैसे यूनाइटेड नेशन, UNSC व अन्य प्लेटफार्म आईएफएस अधिकारी ही विदेशी मामलो में भारत का प्रतिनिधित्व करते है | जैसे एक साधारण उदाहरण हाल में देखने को मिला है जब भारत ने कश्मीर राज्य से आर्टिकल 370 हटाई तो विश्व में इसकी चर्चा होने लगी और पाकिस्तान और चीन जैसे देशो ने इसे UNSC मंच पर ले जाने की कोशिश की, तब भारत के आईएफएस प्रतिनिधित्व ने कहा कि “कश्मीर भारत का एक आन्तरिक मामला है” और देश को अन्तराष्ट्रीय संस्थाओ का दबाव नहीं झेलने दिया |

इसके साथ ही भारत की सुरक्षा व विदेशी नीति मामलो में भी इन्ही रिटायर्ड आईएफएस की मदद ली जाती है और ये अपने अनुभव से देश की विदेश सुरक्षा पालिसी में अपने विचार व ज्ञान का उपयोग भारत के हित में करते है |

आईआरएस (IRS) अधिकारी कैसे बने

आईएफएस की सैलरी (IFS Salary and Perks)

IFS Salary: IFS Officer का वेतन या पे स्केल उसकी रैंक और ग्रेड पर निर्भर करता है, नीचे दी गयी तालिका से आपको से अच्छे से समझ में आ जाएगा | टेबल में सभी ग्रेड रैंक के साथ दिया गया है जिससे समझने में आसानी हो जाए:-

Grade (ग्रेड)

Rank (रैंक)

Basic Pay (Rs.)

Grade Pay (Rs.)

Junior Time Scale

(नवीनतम)

Under Secretary

8000

5400

Senior Time Scale

10650

6600

Junior Administrative Scale

Deputy Secretary

12750

7600

Senior Administrative Scale

Joint Secretary

18400

10000

Selection Grade IV

Counselor Director

15100

8700

High Commissioner/Ambassador

(कम से कम 20 साल का अनुभव)

Foreign Secretary

26000 (Fixed)

 

कलेक्टर (COLLECTOR) कैसे बनें

IFS Perks and Accommodation

  • घर (2 बीएचके और 3 बीएचके) |
  • मोटर वाहन व फ्यूल की सुविधा |
  • सुरक्षा गार्ड व अन्य इन्शुरन्स सुविधा |
  • फ्री फ़ोन, बिजली और पानी की सुविधा |
  • विदेश में शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा |
  • रिटायरमेंट और अन्य लाभ |

वैसे तो बहुत लाभ सरकार द्वारा एक आईएफएस को दिए जाते है और सभी लाभों को यहाँ एक साथ वर्णित भी नहीं किया जा सकता है लेकिन फिर भी हमने कुछ मुख्य सुख सुविधाए को वर्णित किया है |

उम्मीद है आप सभी बंधुओ को हमारा यह एक विस्तार पूर्वक लिखा गया लेख जोकि एक आईएफएस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देता है, आपको पसंद आया होगा | कृप्या आगे भी शेयर करे |

एसपी (SP), एसीपी (ACP) कैसे बने

Leave a Comment