आईएएस अधिकारी (IAS Officer), प्रशासनिक सेवा का सबसे ऊंचा पद माना जाता है | यह पद भारत की अखिल भारतीय प्रशासनिक सिविल सेवा (All India Civil Services) है । एक आईएएस अधिकारी बनने के लिए अभ्यर्थियों को बहुत ही कठिन परिश्रम करना होता है, जिसके बाद वो इस पद को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर सकते है |
एक आईएएस अधिकारी को केंद्र सरकार, राज्यों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाती है, जिन्हे एक आईएएस अधिकारी को बखूबी निभानी होती है | आईएएस की यह परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती हैं, जिसमें प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते है, जिनमे से कुछ ही अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में सफल हो पाते है | यदि आप भी एक आईएएस टॉपर (IAS Topper) बनना चाहते है, तो यहाँ पर आपको IAS Top Kaise Kare, तैयारी कैसे करे, बुक लिस्ट, टिप्स की पूरी जानकारी दी जा रही है |
एसएससी CHSL परीक्षा तैयारी कैसे करे ?
आईएएस टॉपर कैसे बने
आईएएस परीक्षा का यह लेख दोनों भाषा हिंदी व अंग्रेजी के छात्रों की सहायता करेगा | कृपया लेख का पूर्ण लाभ लेने के लिए ध्यानपूर्वक लेख पढ़े व अन्य सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ भी ज्यादा से ज्यादा शेयर करे | हमने देखा है कि पीछे सालो से, जब से सीसैट लागू हुआ है हिंदी मीडियम में एग्जाम को पास करने वालो की संख्या में काफी गिरावट आई है | इससे हिंदी मीडियम के छात्रों में असंतोष की भावना भी पैदा हुई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप हिंदी में तैयारी करना छोड़कर अंग्रेजी भाषा का ज्ञान प्राप्त करने में लग जाए |
अगर आप आईएएस टॉप करने वाले छात्रों की कॉपी देखे तो आपको मालूम होगा की परीक्षा के मैन्स चरण में ही हिंदी माध्यम छात्रों का स्कोर कम है, अत: आपसे अनुरोध है कि लेखन क्षमता में सुधार करे व इसके साथ ही लिखने का खूब अभ्यास भी करे| इसी से आप अच्छे अंक प्राप्त कर पायेंगे और आप अपने आप को अंग्रेजी माध्यम के छात्रों से नीचा न समझे | आप खुद पर विश्वास जमाए रखे |
यदि आप यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से आईएएस बनना चाहते है तो आपको सूची में टॉप करना ही होगा | उसके लिए आपको कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि, यह भारत की सभी कठिन परीक्षा होती है | इसलिए आईएएस टॉपर बनने के लिए आपको कठिन परिश्रम करने के साथ-साथ परीक्षा से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी होनी भी आवश्यक है क्योंकि, यदि आपको जब तक परीक्षा से सम्बंधित जानकारी नहीं प्राप्त होगी, तब तक आप इस परीक्षा की तैयारी अच्छे से नहीं कर पाएंगे , जिससे आप आईएएस में टॉपर बनने से रुक सकते हैं | इसलिए इसके कुछ बुक लिस्ट दी गई जिसके अध्ययन से आप अच्छी तैयारी करके आईएएस में टॉपर बन सकते है | आपको टॉप करने के बाद अपने कैडर का चुनाव करने का मौका भी दिया जाएगा उससे पहले आपको ट्रेनिंग के LBSNAA भी जाना होगा |
ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने ?
आईएएस की तैयारी कैसे करे व टिप्स
- परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको आईएएस सिलेबस का अध्ययन करना चाहिए |
- इसके बाद आप आप यह निश्चय करे कि आपको कोचिंग की जरुरत है या नहीं ? यदि आपको लगता है कि आप स्वयं से नहीं कर पायेगे तो आप एक अच्छी यूपीएससी तैयारी के लिए कोचिंग ज्वाइन कर सकते है |
- अब प्रथम चरण यही प्रीलिम की तैयारी के सब्जेक्ट के अनुसार अपना Preparation स्टार्ट करे जिसके साथ करंट अफेयर भी जारी रखे |
- रोजाना अखबार समय निकलकर जरूर पढ़े या वो करंट अफेयर भी पढ़ सकते है जो आईएएस परीक्षा के लिए अच्छी वेबसाइट रोजाना पब्लिश करती है |
- पहले चरण में आपको इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी व राजनीति विज्ञान लेना चाहिए जिससे आपको करंट अफेयर व अख़बार समझने में आसानी होगी |
- बाकी के सब्जेक्ट आप बाद में भी तैयार कर सकते है जैसे हिस्ट्री, एनवायरनमेंट आदि |
- एक बार सिलेबस समाप्त हो जाने के बाद आपको सबका रिवीजन करते रहना चाहिए व Mock Test ज्वाइन कर लेना चाहिए |
- मुख्य परीक्षा के लिए करंट में चल रहे किसी भी मुद्दे पर आप निबंध लेखा का अभ्यास कर सकते है हिंदी भाषी अभियार्थी के लिए निबंध में अच्छे नम्बर लाना बेहद ही जरूरी है |
- इंटरव्यू परीक्षा के लिए भी आप Mock Interview सेशन ज्वाइन कर सकते है |
आईएएस के लिए कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए ?
आप UPSC (IAS) प्रीलिम्स व मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए निम्न Book List की सहायता ले सकते है :-
1. एम. लक्ष्मीकांत (राजनीति)
यह ऐसी इकलौती पुस्तक है, जिसका अध्ययन करने से अभ्यर्थी आईएएस की आयोजित की जाने वाले परीक्षा में टॉपर आ सकता है | इस पुस्तक को अधिकतर वही अभ्यर्थी पढ़ने के लिए खरीदते हैं, जो आईएएस में टॉपर आने की इच्छा रखते है | वहीं अब इस पुस्तक को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और खासकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी खरीदते हैं |
2. इंडियन आर्ट एंड कल्चर – नितिन सिंघानिया
इस पुस्तक में भारतीय विरासत और संस्कृति के बारे में बताया गया है | इसलिए सभी अभ्यर्थी इस पुस्तक को भारतीय विरासत और संस्कृति के पूरे पाठ्यक्रम को समझने के लिए खरीद सकते है | इसमें ऐसे कई सवाल है, जिसका अध्यन करके अभ्यर्थी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है |
3. सर्टिफिकेट फिजिकल एंड ह्यूमन जियोग्राफी – गोह चेंग लेओंग
इस पुस्तक को वही अभ्यर्थी खरीदना चाहते है, जो UPSC IAS में टॉप आना चाहते है | इस किताब में अभ्यर्थियों को भूगोल पाठ्यक्रम से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, जो आपके यूपीएससी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में मददगार साबित होगी | इसलिए आप भी इस किताब का अध्ययन करके आईएएस की परीक्षा में अच्छी रैंक बना सकते है | इसके अलावा आप क्लास 6-12 से NCERT की कताबों से भी पढ़ाई कर सकते है |
4. ऑक्सफोर्ड स्कूल एटलस (भूगोल)
यह ऐसी किताब है जिसमें भारत के 94 विषयगत मानचित्रों के साथ 200 मानचित्र दिए गए है | जो अभ्यर्थी आईएएस की तैयारी कर रहें, उनके लिए यह किताब पढ़ना अनिवार्य है क्योंकि, इसके अध्यन से अभ्यर्थी काफी प्रश्न हल कर सकते है |
5. इंडियन इकोनॉमी – रमेश सिंह
इस किताब में कॉम्प्रेहेंसिव टेक्स्ट की पूरी जानकारी दी गई है | इसमें प्रत्येक विषय को विस्तृत रूप से शामिल किया गया है, जिसका अध्यन अभ्यर्थी आसानी से कर सकते है और आईएएस की परीक्षा में अच्छे नंबर क्रैक कर सकते है |
6. इकोनॉमिक सर्वे बाई मिनिस्ट्री (इकोनॉमी)
इस किताब का अध्यन करके अभ्यर्थी सरकार की नीति और प्रदर्शन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है क्योंकि, इसमें अभ्यर्थी सरकार की नीति और प्रदर्शन से सम्बंधित हर प्रकार जानकारी शामिल की गई है |
7. इंडिया इयर बुक
यह किताब अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही जरूरी हैं क्योंकि, इस किताब में देश का पूरा करेंट अफेयर्स दिया गया है, जिसमें अभ्यर्थी को महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्ति, राज्य नीति, सार्वजनिक योजनाएं और जनसांख्यिकी, व्यापार, अर्थव्यवस्था और अन्य से संबंधित महत्वपूर्ण डेटा की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी |
8. ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ माडर्न इंडिया – राजीव अहीर के द्वारा (आधुनिक भारत)
यह किताब मुगल साम्राज्य के पतन और ईस्ट इंडिया कंपनी के उदय से संबंधित घटनाओं पर आधारित है | इस किताब से अभ्यर्थी देश में ब्रिटिश शासन के आगमन के बाद घटित हुई घटनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है|
यहाँ पर आपको IAS Topper बनने की जानकारी उपलब्ध कराई गई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ ही यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है | हम आपके प्रश्नो और सुझावों का इन्तजार कर रहें है |