बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी कैसे करे



वर्तमान समय में लोगों के जीवन में पढ़ाई का अत्याधिक महत्व हो गया है, क्योंकि आजकल पढ़ाई के बिना जीवन किसी का काम नहीं रह जाता है | वर्तमान समय में एक पढ़ा-लिखा ही व्यक्ति अपनी तय की हुई मंजिल को प्राप्त करने में सफल हो पाता है | इसलिए अधिक से अधिक पढ़ाई करना बहुत ही आवश्यक होता है | वहीं देश में ऐसे बहुत से अभ्यर्थी होते है, जिन्हे पढ़ाई करना बेहद पसंद होता है और वहीं कुछ ऐसे भी अभ्यर्थी होते है, जिनका पढ़ाई करने में बिलकुल भी मन नहीं लगता है |

यही कारण है कि, कुछ अभ्यर्थी पढ़ाई के मामले में टॉपर बन जाते है और कुछ अभ्यथियों का किसी भी परीक्षा में सफल होना भी मुश्किल पड़ जाता है |  इसलिए पढ़ाई करने वाले अधिकतर अभ्यर्थी कोई न कोई कोचिंग ज्वाइन करते है और वहां उसकी मदद से पढ़ाई करते है, जिससे उनके नंबर भी बेहद अच्छे आते है, लेकिन क्या आपने कभी इस बात को जानने का प्रयास किया है कि, बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी कैसे की जाती है, यदि आपको इस बात की जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी कैसे करे | Self Study without a Coaching Class (Hindi) | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता कैसे प्राप्त करे

बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी करने का तरीका

बिना कॉचिंग के सेल्फ स्टडी करने के लिए आप इन टिप्सों को आसानी से अपना सकते है, जो इस प्रकार से है- 

 मानसिक सेहत पर विशेष ध्यान दें

पढ़ाई करने के लिए सबसे जरूरी होता हैं, कि आप मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ्य रहें , क्योंकि पढ़ाई करना भी एक परीक्षा से कम नहीं होता है | इसलिए बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी करने के लिए आप हर सुबह उठ कर फ्रेश होने के बाद थोड़े समय के लिए व्यायाम कर लें | फिर कुछ समय बाद फूले हुए चना-बादाम का सेवन करें और फिर स्टडी करनी शुरू कर दें |  इस तरह की प्रक्रियाएं करने से आपका ध्यान एकत्रित बना रहेगा | 

सुबह जल्दी कैसे उठे और पढ़ाई कैसे करें

अपने विचार किसी दूसरों को बताने का प्रयास करें

यदि आपके मन में पढ़ाई को लेकर किसी भी प्रकार का कोई आपके मन में कोई भी प्रश्न उठता है और वह आपके समझ में नहीं आ रहा है, तो आप किसी दूसरे मित्र या फिर किसी होशियार अभ्यर्थी से शेयर करें | इससे आपको मदद प्राप्त हो जाएगी |  

समय सारणी बनाकर रखे 

बिना लक्ष्य का जीवन अर्थात बिना मंज़िल तय किये आगे बढ़ने कभी – कभी व्यर्थ भी जा सकता है | इसलिए एक लक्ष्य बनाकर चले और उसी लक्ष्य के आधार पर पढ़ाई की शुरुआत करें | 

इसके अलावा आपको हर विषय की एक समय सारणी बनाकर रखना होगा, क्योंकि यदि आप हर विषय पर समय के अनुसार फोकस करेंगे, तो आप हर एक विषय की तैयारी अच्छे से कर सकते है और सभी विषयों में अच्छे नंबर प्राप्त करने में भी सफल हो सकते है | इसलिए स्टडी करने के लिए समय सारणी बनाना बहुत ही आवश्यक होता है |   

अपना लक्ष्य कैसे बनाये

प्रैक्टिस सेट हल करने का प्रयास करें

आप लगातार पढ़ाई करने के साथ-साथ पुराने व पिछले वर्ष के पेपरों को हल करने का प्रयास करें, ताकि आपको पेपर से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त हो सके, क्योंकि अधिकतर कोचिंग सेंटरों में एक प्रैक्टिस कराने के लिए एक साल के पेपरों को हल कराया जाता है | इसके अलावा आप पढ़े हुए विषयों की भी प्रैक्टिस समय-समय पर करते रहें | इससे आपको अपनी तैयारी का अनुभव हो जाएगा |  

 अपने स्टडी में समाचार पत्र शामिल करें

समाचार पत्र भी स्टडी करने का सबसे सही तरीका माना जाता हैं, क्योंकि यदि आपको किसी पश्न का उत्तर नहीं आ रहा है, तो समाचार पत्र के माध्यम से या फिर किसी ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते है, इससे आपको कहीं भी कोचिंग पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आप आसानी के साथ बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी कर सकते है |   

इसके अलावा समाचार पत्र में आपको और भी कई मनोरजंन वाली बातें भी पढ़ने को मिलेंगे, जिससे आप पढ़ाई करते समय बिलकुल भी बोरियत नहीं महसूस करेंगे, क्योंकि कभी-कभी लगातार पढ़ाई करने से बोरियत महसूस होने लगती है | इसलिए सेल्फ स्टडी करते समय आप समाचार पत्र भी अपने पास रख सकते है |  

यहाँ पर हमने आपको बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी करने के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है |  यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव प्रकट करे, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

लेखपाल (LEKHPAL) कैसे बने

Leave a Comment