अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको एसएससी परीक्षा के बारे में भी मालूम होगा | हाल साल एसएससी विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए अलग अलग नोटीफिकेशन निकलती है जैसे एसएससी CGL, DEO, एलडीसी व CHSL | आज इस लेख के माध्यम से आपको एसएससी सीएचएसएल (CHSL) परीक्षा के विषय में बताया जाएगा | एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का फुल फॉर्म क्या होता है ? एसएससी सीएचएसएल के लिए पात्रता, योग्यता व सीएचएसएल परीक्षा में सफलता प्राप्त कर कौन सा पद प्राप्त होता है |
साथ ही परीक्षा में कितने चरण होते है? एसएससी सीएचएसएल (CHSL) सैलरी की पूरी की जानकारी क्रमबद्ध उपलब्ध करायी जायेगी | कृपया जानकारी को प्राप्त करने के लिए यह लेख पूरा पढ़े |
एसएससी MTS की तैयारी कैसे करे?
एसएससी सीएचएसएल (CHSL) परीक्षा है?
यह केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप पदों के लिए, एसएससी संस्था द्वारा एसएससी सीएचएसएल (CHSL) परीक्षा का आयोजन किया जाता है | इस परीक्षा को पास कर केंद्र सरकार के आधीन सरकारी नौकरी प्राप्त होती है | अर्थात् यदि आप कम योग्यता के साथ केंद्र सरकार की नौकरी चाहते है तो यह विकल्प सर्वोत्तम है | इसमें विभिन्न प्रकार के पद जैसे अपर डिवीज़न क्लर्क, लोअर डिवीज़न क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर भर्तिया होती है |
सीएचएसएल का फुल फॉर्म (Full Form) क्या है?
सीएचएसएल का फुल फॉर्म “Combined Higher Secondary Level” है, हिंदी भाषा में इसे “संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर” कहा जाता है |
SSC CHSL Salary (in Hand & Pay Scale)
एसएससी सीएचएसएल का वेतन निम् पोस्ट के लिए इस प्रकार है : –
पद का नाम | पे बैंड | ग्रेड पे |
Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA) | Rs. 5200-20200 | Rs. 1900 (pre-revised) |
Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA) | Rs. 5200-20200 | Rs. 2400 (pre-revised) |
Data Entry Operator (DEO) | Rs. 5200-20200 | Rs. 2400 (pre-revised) |
Data Entry Operator- Grade A | Rs. 5200-20200 | Rs. 2400 (pre-revised) |
इसके अलावा, केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार महंगाई भत्ता (DA), हाउस अलाउंस (HRA), ट्रांसपोर्ट अलाउंस व स्पेशल अलाउंस भी मुहैया कराया जाता है |
एसएससी सीएचएसएल (CHSL) की तैयारी कैसे करे ?
इसके लिए आपको एसएससी द्वारा निर्धारित योग्यता को पास करना होगा : –
योग्यता / पात्रता (Eligibility)
शैक्षणिक योग्यता
अभियार्थी को किसी भी मान्य बोर्ड से कक्षा 12 पास या समकक्ष क्वालिफाइड होना अनिवार्य है | इसमें DEO पोस्ट के लिए आपको कक्षा 12 में साइंस स्ट्रीम से पास होना जरूरी है |
आयु सीमा
एसएससी द्वारा ऐसे अभियार्थी जो 18 से 27 वर्ष की सीमा में आते है, एसएससी सीएचएसएल (CHSL) के लिए आवेदन पेश कर सकते है | साथ ही आरक्षण वर्ग जिसमे एससी/एसटी व अन्य पिछड़ा वर्ग व फिजिकल हैंडीकैप्ड – PH (दिव्यांग) है, नियम अनुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है |
SSC CHSL की तैयारी (Preparation)
यदि आप एसएससी सीएचएसएल की तैयारी करना चाहते है तो आपको एसएससी द्वारा निर्धारित टियर को पास करना होगा | इसके लिए एसएससी ने CHSL परीक्षा के लिए 3 टियर आयोजित किये जाते है : –
टियर 1 : इस चरण में अभियार्थी से MCQ या ऑब्जेक्टिव प्रकार के क्वेश्चन पूछे जाते है |
टियर 2 : यह चरण Descriptive पेपर के आधार पर होगा |
टियर 3 : इस चरण में Skill Test / Computer Proficiency Test आधारित क्वेश्चन पूछे जायेगे |
सबसे पहले आपको परीक्षा सिलेबस व एग्जाम पैटर्न के विषय में ज्ञान होना चाहिए | उसके बाद आपको चरणबद्ध परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए |
- आपको परीक्षा में पास होने के लिए एसएससी CHSL के पुराने Mock Test देने चाहिए |
- आपको अलार्म घडी द्वारा टाइम सेट करके की परीक्षा सेट के लिए अभ्यास करना चाहिए |
- समय सिमित होगा, इसलिए सबसे पहले जो सवाल आता है वही पहले कीजिये |
- किसी भी विषय पर गहन लिखने के लिए ज्यादा से ज्यादा न्यूज़पेपर पढने की आदत बनाए |
- अख़बार पढ़ते हुए शब्दावली पर भी काम कीजिये, जिससे यदि आप किसी और विषय पर भी लिखते है तो आप अच्छे शब्दों का उपयोग कर पायेगे |
- कंप्यूटर परीक्षा के लिए आपको टाइपिंग टेस्ट के साथ साथ कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान भी होना चाहिए |
- यदि आपने अभी तक कंप्यूटर परीक्षा की तैयारी नहीं की है तो कोई बात नहीं, आप पहले टियर 1 एंड 2 परीक्षा पर फोकस करे |
- बाकी अंतिम चरण के लिए आपको काफी टाइम दिया जाएगा, तो व्यर्थ में चिंता ना करे |
यहाँ पर आपको एसएससी CHSL परीक्षा के विषय में जानकारी दी गयी है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप https://hindiraj.net पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |
नीट (NEET) परीक्षा क्या होता है?