वर्तमान समय में अपना करियर सुरक्षित करने के लिए बहुत अधिक ऐसी नौकरी होती है जो कम्प्यूटर के माध्यम से की जाती है, जिनमे से एक डाटा एंट्री ऑपरेटर की है | इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए लोगों को कंम्प्यूटर के विषय में जानकारी प्राप्त करनी आवश्यक होती हैं, जिसके बाद वो इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने में सफल हो सकते हैं |
इस पद को प्राप्त कर लेने वाला व्यक्ति अच्छी कमाई कर सकता हैं क्योंकि, इस पद पर सरकारी और प्राइवेट दोनों में नौकरी प्रदान की जाती है | यदि आप भी डाटा एंट्री ऑपरेटर बनना स चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) क्या है, कैसे करे, कोर्स, सैलरी की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
Computer Basic Knowledge in Hindi
डाटा एंट्री ऑपरेटर क्या है?
कंम्यूटर में डाटा इनपुट का काम करने वाले व्यक्ति को डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) कहा जाता हैं, इस पद पर नौकरी करने वाले व्यक्ति किसी भी प्रकार की इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे – कीबोर्ड, स्कैनर, बारकोड रीडर, ओएमआर स्कैनर आदि | इसके साथ ही इसके लिए कुछ डाटा को देखकर भी टाइप करने का काम दिया जाता है और कुछ शब्दों के ट्रांसलेट भी करने के लिए दिए जा सकते है |
डाटा एंट्री ऑपरेटर की शैक्षिक योग्यता
डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिये अभ्यर्थियों को बारहवीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य होता है, लेकिन इस पद के लिए कुछ स्थानों पर अभ्यर्थियों को स्नातक भी पास करना अनिवार्य होता है आप जिस विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) के पद पर आवेदन करना चाहते हैं उसके मुताबिक आपकी योग्यता होनी चाहिए |
डाटा एंट्री ऑपरेटर की स्किल
डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) के पद पर आवेदन करने के लिए आपकी हिंदी या अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड बहुत अच्छी होनी चाहिये, क्योंकि इस पद के लिए टाइपिंग स्पीड सबसे जरूरी होती है | यदि आपको दोनों भाषाओं की अच्छी टाइपिंग करनी आती हैं, तो आपको पहले वरीयता भी दी जा सकती है, अगर आप टाइपिंग बहुत अच्छी है तो आप टाइपिंग में कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट से ऊपर आसानी से टाइप कर सकते है और आप एक सफल डाटा एंट्री ऑपरेटर बन सकते है |
सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या होता है
डाटा एंट्री ऑपरेटर को भाषा का ज्ञान
यदि आपको केवल देखकर ही टाइपिंग करनी आती है, तो इसके साथ ही आपको देखे बिना भी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक होता है क्योंकि इस पद पर आपको सुनकर भी टाइपिंग करनी पड़ सकती है | इस नौकरी में ऐसे बहुत से काम होते हैं जिन्हे पूरा करने के लिए आपको केवल सुनकर ही टाइप करके लिखना होता है | इसलिए देखे बिना भी टाइपिंग करने की प्रैक्टिस करते रहें |
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कंप्यूटर ज्ञान
डाटा एंट्री ऑपरेटर का पद प्राप्त कर लेने वाले व्यक्ति को एक कंप्यूटर ऑपरेटर भी कहा जाता हैं | इसलिये आपको इस पद पर आवेदन करने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है, जिसके अंतर्गत आपको टाइपिंग के साथ स्कैन करना, ईमेल भेजना आदि आवश्यक जानकारी होनी चाहिए | इसके अलावा आपको एमएस वर्ड और एक्सल के विषय में भी जानकारी प्राप्त होनी जरूरी होता है |
डाटा एंट्री कोर्स (Data Entry Courses)
डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कोई कोर्स नहीं करना होता है, इसके लिए अभ्यर्थियों को ग्रेजुएशन करना अनिवार्य होता है, जिसके बाद अभ्यर्थी डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) के पद के लिये आसानी से आवेदन कर सकते हैं इसके साथ ही उन्हें कंप्यूटर, इंटरनेट और हिंदी टाइपिंग से सम्बंधित कुछ कोर्स करने होते है, जो इस पद के लिए जरूरी होते है |
डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी
इनमें प्रोग्रामर की टेक होम सैलरी 18379 रूपये प्रदान की जाती है, डाटा इंट्री ऑपरेटर को 13292 और स्टेनोग्राफर को लगभग 15865 रूपये प्राप्त होती है | इनका कुल पारिश्रमिक क्रमश: 22597, 16380 और 19551 दिया जाता है |
यहाँ पर हमने आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |