Hindi Keyboard Chart: यदि हम कुछ समय पहले की बात करे, तो हिंदी टाइपिंग (Hindi Typing) के लिए टाइप मशीन का प्रयोग किया जाता था, परन्तु आज के इस तकनीकी युग में हिंदी टाइपिंग के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जा रहा है | यहाँ तक कि सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में हिंदी टाइपिस्ट (Typist) के पद पर नियुक्ति की जाती है, परन्तु इसके लिए उन्हें टाइपिंग टेस्ट से गुजरना होता है |
यदि आप भी किसी ऐसे ही पद की तैयारी कर रहे है और आपको कंप्यूटर से हिंदी टाइपिंग करनें की जानकारी नहीं है, तो इसके लिए आपको परेशान होनें की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम आपको यहाँ कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड चार्ट के माध्यम से हिंदी टाइपिंग सीखनें की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दे रहे है |
हिंदी टाइपिंग हेतु आवश्यक चीजे (Things Required For Hindi Typing)
कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग सीखनें के लिए सबसे पहले आपके पास एक कंप्यूटर होना आवश्यक है इसके साथ ही एक अच्छा कीबोर्ड होना चाहिए जिसकी बटनें सॉफ्ट हो | इससे आपको टाइपिंग सीखनें में आसानी होगी | अपनें इंग्लिश की बोर्ड से हिंदी लिखनें के लिए आपके कंप्यूटर में कोई एक हिंदी फॉण्ट इनस्टॉल होनी चाहिए | यदि हम हिंदी फॉण्ट की बात करे तो अधिकांश लोग Kruti Dev या Mangal Font का इस्तेमाल सबसे अधिक करते है |
एसएससी MTS की तैयारी कैसे करे ?
हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड की जानकारी (Hindi Typing Keyboard Information)
कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग सीखनें के लिए सबसे पहले आपको यह जानना आवश्यक है, कि हिंदी का कौन अक्षर किस की अर्थात बटन से बनता है | इसके पश्चात आपको हिंदी के अक्षरों को टाइप करनें का अभ्यास करना होगा क्योंकि हम कंप्यूटर पर जितनी अधिक टाइपिंग करेंगे हमारी हिंदी लिखने की स्पीड उतनी अधिक बढ़ेगी | हिंदी टाइपिंग सीखनें के लिए हम आपको हिंदी कीबोर्ड की इमेज और कोड की जानकारी दे रहे है, जो इस प्रकार है-
हैकर बनने के लिए कोर्स, फ़ीस, योग्यता
कीबोर्ड पर हाथों की स्थिति (Hands Position On Keyboard)
कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग सीखनें के लिए आपको अपनें हाथों को इन्ही स्थिति में रखना है, जैसा कि चित्र में दिखाया गया है| इसके साथ ही इस बात का खास ध्यान रखे कि जिस ऊँगली से जिन शब्दों को प्रदर्शित किया गया है, आपको उन शब्दों के लिए उसी ऊँगली का प्रयोग करना है | यदि आप ऐसा नहीं करते है, तो आपको हिंदी टाइपिंग सीखनें में काफी समय लग सकता है और आप सही शब्द नहीं लिख पाएंगे |
इस दूसरे चित्र में आपको कीबोर्ड की नीचे की लाइन में किस वर्ड को किस ऊँगली से टाइप करना है, इसकी जानकारी दी गयी है | इसकी चित्र की सहायता से आप यदि निरंतर प्रयास करते है, तो आप अति शीघ्र ही हिंदी टाइपिंग सीख जायेंगे |
कीबोर्ड में कोड की जानकारी (Keyboard Code Information)
हमारे की बोर्ड में अनेक प्रकार की विशेषताएं छिपी होती है, इन्ही में एक शार्टकट टाइपिंग भी है | जिसकी सहायता से आप हिंदी के शब्दों को आसानी से टाइप कर सकते है | इसके लिए आपको Alt+Code का इस्तेमाल करना होता है | यहाँ आपको एक कोड लिस्ट दे रहे है, जिसकी सहायता से आप आसानी से उन शब्दों को टाइप कर सकते है |
इमेज 2:-
टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये (How To Increase Typing Speed)
हम सभी जानते है, कि वर्तमान समय में लोग अपनें अधिकांश कार्य कंप्यूटर या लैपटॉप पर करते हैं और इसी कारणवश जब आप किसी जॉब इंटरव्यू के लिए जाते है, तो आपसे यह उम्मीद की जाती है कि आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होगी | हम आपको यहाँ टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के कुछ ऐसे टिप्स बता रहे है, जिसकी सहायता से आप आसानी से अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते है, जो इस प्रकार है-
- टाइपिंग स्पीड बढ़ानें के लिए सबसे पहले आपको कीबोर्ड के लेटर्स का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है |
- यदि आप कंप्यूटर पर टाइपिंग करते समय आप कीबोर्ड को न देखे अर्थात बिना कीबोर्ड देखें टाइपिंग करनें की आदत डाले | यदि आप देखकर टाइपिंग करेंगे तो आपकी स्पीड नहीं बढ़ेगी |
- अच्छी टाइपिंग स्पीड के लिए आपको कीबोर्ड पर उंगलियों को उचित ढंग से रखना है अर्थात आपके दोनों हाथों की पहली उंगलिया F और J पर रखी होनी चाहिए ऐसा करने से बाकी सारी उंगलिया अपने आप सही जगह पड़ने लगेंगी।
- कीबोर्ड के सभी लेटर्स को अच्छी तरह से पहचाननें के पश्चात आप प्रतिदिन लगभग एक से दो घंटे टाइपिंग का अभ्यास करे क्योंकि निरंतर अभ्यास ही व्यक्ति को परफेक्ट बनाता है |
- अच्छी टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए कुछ टाइपिंग सॉफ्टवेयर जैसे- (typingstudy.com), (www.keybr.com), (speedtypingonline.com) आदि पर अभ्यास कर सकते है |
- सबसे खास बात यह है, कि टाइपिंग करते समय अपनें बैठनें का तरीका आपकी स्पीड को काफी प्रभावित करता है इसलिए टाइपिंग करते समय अपनें पैरों को हमेशा फर्श पर और अपनी कलाई को कीबोर्ड के संतुलन में रखना चाहिए।
- टाइपिंग स्पीड के साथ-साथ आपके मैटर में एक्यूरेसी होना आवश्यक है, इसलिए टाइपिंग करते समय बार-बार बैकस्पेस का प्रयोग न करे | बैकस्पेस का प्रयोग कर आप अपनी गलतियों को सुधार अवश्य कर लेते है, परन्तु आपको बता दें एग्जाम में जिस कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट लिया जाता है वहां बैकस्पेस का बटन वर्क नहीं करता है |
यहाँ आपको कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड के विषय में जानकारी दी गई है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |