सरकारी बैंक में क्लर्क कैसे बने?



अधिकतर युवा वर्ग बैंक की जॉब करने के इच्छुक होते है, कई छात्र बैंक में लिपिक (clerk) बनने के लिए बहुत ही कठिन परिश्रम करते है और वह सफल भी होते हैं | जब भी आप अपनी बैंक की शाखा में जाते है तो आपको सबसे पहले काउंटर पर एक कर्मचारी बैठा मिलता है |

वह आपके कार्य जैसे नगद रूपये जमा करना, नगद रूपये निकलना, पासबुक की एंट्री करवाना, RTGS-NEFT करना आपका चेक जमा करना इत्यादि कार्य को संपन्न करता है | यह सभी कार्य सरकारी बैंक में क्लर्क के द्वारा किये जाते है |

बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे ?

सरकारी बैंक में क्लर्क कैसे बने ?

राष्ट्रीयकृत बैंक में क्लर्क बनने के लिए आपको भारतीय स्टेट बैंक या आईबीपीएस द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में सफल होना होगा | सफल होने के बाद आप सरकारी बैंक में क्लर्क बन सकते है | भारतीय स्टेट बैंक अपनी शाखाओं में रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए स्वयं परीक्षा का आयोजन करती है | इसके अतिरिक्त अन्य सभी बैंकों के लिए आईबीपीएस परीक्षा का आयोजन करता है |

योग्यता (Qualification)

सरकारी बैंक में क्लर्क बनने के लिए आपको न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए व साथ ही आवश्यक नहीं लेकिन कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए | ऐसा इसलिए है क्योंकि बैंक में अब अधिकतम कार्य कंप्यूटर माध्यम से ही संपन्न होता है |

आयु सीमा (Age Limit)

बैंक क्लर्क के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है | ज्यादा जानकारी के लिए आप IBPS संस्था का क्लर्क भर्ती विज्ञापन पढ़ सकते है |

बैंक क्लर्क सैलरी (Salary)

भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क को 11765-655/3-13730-815/3-16175-980/4-20095-1145/7-28110-2120/1-30230-1310/1-31540 पे स्केल पर वेतन प्रदान किया जाता है | किसी मेट्रो शहर में कुल वर्तमान दर पर सभी भत्ते सहित कुल वेतन 23600 रुपये प्रति माह प्रदान किया जाता है |

एसएससी MTS की तैयारी कैसे करे?

बैंक क्लर्क की तैयारी कैसे करे ?

बैंक क्लर्क की तैयारी आप इस प्रकार से कर सकते है-

  • यदि आप अपना करियर गवर्नमेंट बैंकिंग सेक्टर में क्लर्क के रूप में बनाना चाहते है तो आपको IBPS द्वारा आयोजित किये जानी वाली परीक्षा की तैयारी उचित प्रकार से करनी होगी |
  • आपको सबसे पहले IBPS क्लर्क भर्ती परीक्षा का भर्ती विज्ञापन पढना चाहिए |
  • इसके बाद, बैंक क्लर्क परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न, सिलेबस की जानकारी प्राप्त करे |
  • परीक्षा के अनुसार सही पुस्तको का चयन करे जिसमे आपकी रीजनिंग, इंग्लिश व गणित परीक्षा की तैयारी अच्छे से हो सके |
  • बैंक क्लर्क के लिए IBPS द्वारा Mock Test उपलब्ध कराए जाते है, आपको उन्हें भी अभ्यास करना चाहिए |
  • परीक्षा में सफलता के लिए आपको स्पीड को भी बढ़ाना होगा और कम समय में ज्यादा प्रश्न हल करने होगे |

 

स्पीड (Speed) पर ध्यान देना

कम समय में आपको अधिक से अधिक सही प्रश्नों को हल करना होता है, इसलिए आपके कैलकुलेशन की स्पीड बहुत ही तेज होनी चाहिए | इसके लिए आपको अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करना चाहिए |

टाइम मैनेजमेंट (Time Management)

परीक्षा में सफल होने के लिए आपको टाइम मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान देना होगा | सफलता में मुख्य भूमिका इसी की होती है, बेहतर प्रदर्शन के लिए आपको किस सेक्शन में किस तरह के प्रश्न पहले करने है और किस तरह के प्रश्न सबसे बाद में इन सभी बातों पर ध्यान देना होगा |

यहाँ पर आपको सरकारी बैंक में क्लर्क बनने के विषय में जानकारी दी गयी है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप https://hindiraj.net पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |

बैंक पीओ (Bank PO) कैसे बने?