Tense Chart in Hindi



वर्तमान समय में हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा (English Language) का भी बहुत अधिक महत्व हो गया है, क्योंकि अब अच्छी अंग्रेजी (English) का ज्ञान रखने वाले लोगों के लिए कई बड़े पदों के लिए आवेदन जारी किये जाते है | इसलिए लोगों को हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए | वहीं, अंग्रेजी भाषा से लोग अच्छी से अच्छी पढ़ाई भी कर सकते है |

इसलिए आपको अंग्रेजी सीखने के लिए सबसे पहले इसमें शामिल होने वाले टेंस के विषय में अच्छे से ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि जब तक आपको टेन्स का अच्छे से ज्ञान नहीं हो जाता है, तब तक आप अच्छे से अंग्रेजी नहीं सीख सकते है | इसलिए यदि आपको भी टेन्स से संम्बन्धित अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको Tense Chart in Hindi, Rules, Example की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | 

अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें

टेंस की परिभाषा | Tense Definition in Hindi

जिस कार्य को करने पर कार्य के होने के समय का पता चलता है, तो उसे टेंस (Tense) कहते है | जैसे- कि आपने वो काम कब किया या आपको वह काम कब करना है, कार्य को करने के समय का होना ही टेन्स (Tense) कहलाता है |

  • काल (Tense) एक व्याकरणिक श्रेणी है जो समय के संदर्भ को व्यक्त करती है। यह क्रियाओं का समय से संबंध है। क्रिया का काल बता सकता है कि कब कुछ हुआ या क्या होगा। यह किसी भाषा के व्याकरण को समझने और सिखाने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है।
  • हिंदी में काल चार्ट (Tense Chart) एक तालिका है जो भूत (Past), वर्तमान (Present) और भविष्य (Future) को सूचीबद्ध करती है। प्रत्येक काल में चार काल होते हैं जिनका उपयोग क्रिया के समय को दिखाने के लिए किया जाता है। हिंदी में टेंस चार्ट यह जानने का एक तरीका है कि प्रत्येक विशेष क्रिया के साथ क्या किया जा रहा है और यह पिछले वर्तमान और भविष्य से कैसे बदलता है, यह समझकर व्याकरण की गलतियों के बिना सही काल कैसे बनाया जाए।
  • हिंदी में काल कई प्रकार के होते हैं: भूत, वर्तमान, भविष्य और निरंतर। भूतकाल का उपयोग उन चीजों के बारे में बात करने के लिए किया जाता है जो पहले ही हो चुकी हैं; वर्तमान काल का उपयोग वर्तमान में होने वाली चीजों के बारे में बात करने के लिए किया जाता है; भविष्य काल का उपयोग भविष्य में होने वाली चीजों के बारे में बात करने के लिए किया जाता है; और समय के साथ हो रही चीजों के बारे में बात करते समय निरंतर काल का उपयोग किया जाता है।

 टेन्स के प्रकार (TYPE OF TENSE)

 टेन्स प्रमुख रूप से तीन प्रकार के होते है –

  • Present Tense (वर्तमान काल)
  • Past Tense (भूत काल)
  • Future Tense (भविष्य काल)

वहीं,  इन तीनो Tense के 4-4 रूप हैं, जो इस प्रकार से है-

Tense Formula Chart with Examples in Hindi (टेंस चार्ट)

Tense Present Tense Past Tense Future Tense
Indefinite ता है,ती है,ते हैं ता था,ती थे, ते थे गा, गी, गे
(Verb 1st) Do / Does Did Shall / Will
Continuous रहा है,रही है,रहे हैं रहा था,रही थी,रहे थे रहा होगा,रही होगी,रहे होंगे
(Verb 1st+ing) Is / Am / Are Was / Were Shall be / Will be
Perfect चुका है,चुकी है,चुके हैं चुका था, चुकी थी, चुके थे चुका होगा,चुकी होगी,चुके होंगे
(Verb 3rd) Has / Have Had Shall have / Will have
Perfect Continuous रहा होगा + time… रहा होगा + time… रहा होगा + time…

Present Tense in Hindi

Present Tense अर्थात (वर्तमान) समय में जो चल रहा है | प्रेजेंट टेंस से अभिप्राय यह है कि, जो कार्य (काम) आप तुरंत यानी कि वर्तमान समय में किया जाने वाला प्रजेंट टेन्स कहलाता है | जैसे – खाना बनाना, खिलाना, खेलना, पढ़ना, सोना, जागना, नहाना इत्यादि |

Present Tense की पहचान

जिस भी सेंटेंस के अंत में ता है, ती है, ते हैं आता है उसे प्रेजेंट टेंस कहा जाता है | 

Present Tense की परिभाषा 

जिस शब्द के अंत में ता है, ती है, ते है आदि शब्द आते है उसे प्रेजेंट टेन्स कहते है जैसे – सोना, पढ़ना, खेलना, नहाना, बात करना इत्यादि|

Present Tense के प्रकार

Present Tense मुख्य रूप से 4 प्रकार होते है जो इस प्रकार है:-

प्रेजेंट टेंस के नियम (Present Tense Chart in Hindi)

Present Tense Example
Present Indefinite Tense ता हूँ/ता है/ती है/ते है (V1st) : Do/Does
Present Continuous Tense रहा है,रही है,रहे हैं (V1st+ing) : Is/Am/Are
Present Perfect Tense चुका है/चुकी है/चुके है (V3rd) : Has/Have
Present Perfect Continuous Tense रहा होगा/रही होगी +Time

मैथ्स (MATHS) में इंटेलिजेंट कैसे बने

Past Tense की पहचान 

जिस किसी भी हिंदी वाक्य के अंत में ता था,ती थी, ते थे आता है उसे पास्ट टेन्स (Past Tense) कहते है |

Past Tense के प्रकार 

पास्ट टेन्स के भी 4 प्रकार होते हैं |  

Past Tense Chart with Examples in Hindi  

Past Tense Example
Past Indefinite Tense ता था,ती थे, ते थे (V1st) : Did
Past Continuous Tense रहा था,रही थी,रहे थे (V1st+ing) : Was / Were
Past Perfect Tense चुका था, चुकी थी, चुके थे (V3rd) : Had
Past Perfect Continuous Tense रहा होगा + time…

Future Tense Rules in Hindi 

जिस शब्द के अंत में अगर गा, गी, गे आता है  वहां पर फ्यूचर टेंस होता है | 

Future Tense  के प्रकार

फ्यूचर टेंस के भी 4 प्रकार होते है | 

Future Tense Chart with Examples

Future Tense Example
Future Indefinite Tense गा, गी, गे (V1st) : Shall/Will
Future Continuous Tense रहा होगा,रही होगी,रहे होंगे (V1st+ing) : Shall be/Will be
Future Perfect Tense चुका होगा,चुकी होगी,चुके होंगे (V3rd) : Shall have/Will have
Future Perfect Continuous Tense रहा होगा + time…

Rules of Continuous Tense in Hindi  

Present T. Past T. Future T.
2. Continuous रहा है,रही है,रहे हैं रहा था,रही थी,रहे थे रहा होगा,रही होगी,रहे होंगे
(V1st+ing) Is / Am / Are Was / Were Shall be / Will be
हुआ है, हुई है, हुए हैं हुआ था, हुई थी, हुए थे हुआ होगा, हुई होगी, हुए होंगे
  1. Present Tense ⇒ हुआ है, हुई है, हुए हैं
  2. Past Tense ⇒ हुआ था, हुई थी, हुए थे
  3. Future Tense ⇒ हुआ होगा, हुई होगी, हुए होंगे आदि शब्द आते है |

Present Tense Examples in Hindi

Positive (सकारात्मक)

1.राजू गेम खेलता हूँ|

 Raju plays a game.

2.सोनू किताब पढ़ता हूँ|

 Sonu reads a book.

Negative (नकारात्मक)

1.राजू गेम नही खेलता हूँ|
Raju does not play games.

2.मोनू किताब नहीं पढता हूँ|
Monu doesn’t read a book.

Interrogative (प्रश्नवाचक)

1.क्या रितु पत्र लिखती हूँ?
Does Ritu write a letter?

2.क्या मधुरिमा हिंदी का काम करता है?
Does Madhurima work in Hindi?

Present Continuous Tense Examples in Hindi

Positive (सकारात्मक)

1.राजू खाना खा रहा है|
Raju is eating.

2.मै और मेरा बालक स्नान कर रहे हैं|
I and my baby are bathing.

Negative (नकारात्मक)

1.पूनम खाना नहीं खा रहा है|
Poonam is not eating food.

2.हम कहीं नहीं जा रहे हैं|
We are not going anywhere.

Interrogative (प्रश्नवाचक)

1.क्या इरफ़ान बाइक चला रहा है?
Is Irfann driving a bike?

2. आज खाना कौन बना रहा है?
Who is cooking the food today?

विलोम शब्द (OPPOSITE WORDS) IN हिंदी

Perfect Present Tense Examples in Hindi

Positive (सकारात्मक)

1.मैंने उसकी बाइक तोड दी है
I have broken his motor bike.

2.आकाश मुंबई जा चुका है|
Aakash has gone to Mumbai.

Negative (नकारात्मक)

1.सपना ने गाना नहीं गाया है|
Sapna has not sung a song.

2.वह दिल्ली नहीं आया है|
he has not come to Delhi.

Interrogative (प्रश्नवाचक)

1.क्या उसने एप्पल का फ़ोन बेच दिया है?
Did he sell Apple phones?

2.रितु ने यह काम कैसे किया है?
How has Ritu done this job?

Present Perfect Continuous Tense Example in Hindi

Positive (सकारात्मक)

1.सुमन दोपहर एक बजे से क्रिकेट खेल रही है|
Suman has been playing cricket since 1’o clock in the afternoon.

Negative (नकारात्मक)

1.रामू दो दिनों से नहीं आ रहा है|
Ramu has not been coming for two days.

2.राजू 6 महीने से क्रिकेट नहीं खेल रहा है।
Raju has not been playing cricket for 6 months.

Interrogative (प्रश्नवाचक)

1.क्या वह अपना काम एक घंटे में करेगा?
Has he been completing his work in an hour?

2.सुबह से तुम्हारा इंतजार कौन कर रहा है?
Who has been waiting for you since the morning?

बीटेक (B.TECH) क्या है?

 Past Tense Examples Sentences in Hindi

Positive (सकारात्मक)

1.मैंने किताब लिखी |
I wrote a book.

2.वह सात बजे उठा |
He woke up at seven o’clock.

Negative (नकारात्मक)

1.मैंने किताब नही लिखी|
I did not write a book.

2.वह सात बजे नहीं उठा|
He did not wake up at seven o’clock.

Interrogative (प्रश्नवाचक)

1.क्या उसने पुस्तक पढ़ी?
Did he read the book?

2.तुम मेरे साथ क्यों नहीं आए?
Why did not you come with me?

Past Continuous Tense Exercise in Hindi

Positive (सकारात्मक)

1.मैं सो रहा था|
I was sleeping.

2.मैं गाना गा रहा था|
I was singing songs.

Negative (नकारात्मक)

1.हिमांशु क्रिकेट नही खेल रहा था |
Himanshu was not playing cricket.

2.मैं गाना नही गा रहा था |
I was not singing.

Interrogative (प्रश्नवाचक)

1.क्या मैं खाना खा रहा था?
Was I eating food?

2.तुम यह कैसे कर रहे थे?
How were you doing this?

Past Perfect Tense Examples in Hindi to English

Positive (सकारात्मक)

1.हिमांशु मुंबई आये थे|
Himanshu had come to Mumbai

2.हमने यह पुस्तक लिखी थी|
We had written this book

Negative (नकारात्मक)

1.हिमांशु मुंबई नहीं आया था |
Himanshu had not come to mumbai.

2.हमने यह पुस्तक नहीं लिखी थी |
We had not written this book.

Interrogative (प्रश्नवाचक)

1.क्या आपने अपनी कार बेची थी?
Had you sold your car?

2.आपने इस स्मार्टफोन के लिए भुगतान कैसे किया था?
How had you paid for this smartphone?

Past Perfect Continuous Tense Examples in Hindi  

Positive (सकारात्मक)

1.गोपाल शाम से ही अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था।
Gopal had been playing with his friends since evening.

2.वे सात घंटे से मेरा इंतजार कर रहे थे |
They had been waiting for me for seven hours.

Negative (नकारात्मक)

1.वह एक दिन से खाना नहीं खा रहा था |
He had not been eating food for one days.

2.शम दो साल से फुटबॉल नहीं खेल रहा था।
Sham had not been playing football for two years.

Interrogative (प्रश्नवाचक)

1.क्या वह दो घंटे से अपना काम कर रहा था?
Had he been doing his work for two hours?

2.लड़के एक घंटे से क्यों भाग रहे थे?
Why had the boys been running for an hour?

एग्जाम और क्लास में टॉपर कैसे बनें

Simple Future Tense Examples

Positive (सकारात्मक)

1.मैं एक किताब लिखूंगा।
I shall write a book.

2.हम कल वर्ल्ड ऑफ़ वंडर में जाएंगे।
We shall go to world of wonder tomorrow.

Negative (नकारात्मक)

1.मैं कल मुंबई नहीं जाऊंगा।
I shall not go to mumbai tomorrow.

2.तुम एप्पल नहीं खाओगे.
you will not eat apple.

Interrogative (प्रश्नवाचक)

1.क्या वे कल आएंगे?
Will they come tomorrow?

2.वह कितने सेब खरीदेगा?
How many apple will he buy?

Future Continuous Tense Examples in Hindi 

Positive (सकारात्मक)

1.मैं अपनी कार चला रहा हूँ।
I shall be driving my car.

2.वे क्रिकेट खेल रहे होंगे।
They will be playing cricket.

Negative (नकारात्मक)

1.हम गेंद नहीं फेंक रहे होंगे |
We shall not be throwing a ball.

2.वह अपने दोस्त के साथ नहीं जाएगी।
She will not be going with her friend.

Interrogative (प्रश्नवाचक)

1.क्या वह बाजार जा रहा होगा?
Will he be going to the market?

2.कल तुम्हारे पिता कहां जा रहे होंगे?
Where will your father be going tomorrow?

Future Perfect Tense Examples in Hindi

Positive (सकारात्मक)

1.उन्होंने सूरज डूबने से पहले मैच खेला होगा |
They will have played the match before the sun sets.

Negative (नकारात्मक)

1.सोने से पहले बच्चे ने खाना नहीं खाया होगा।
The child will not have eat food before he sleeps.

2.माँ के आने से पहले मैंने अपना दूध खत्म नहीं किया होगा।
I shall not have finished my milk before the mother comes.

Interrogative (प्रश्नवाचक)

1.बारिश होने से पहले वह कहां गया होगा?
Where will he have gone before it rains?

Future Perfect Continuous Tense Examples in Hindi

Positive (सकारात्मक)

1.हम दो महीनो से काम कर रहे होंगे.
We shall have been working for two months.

Negative (नकारात्मक)

1.वह दो दिन से नहीं पढ़ रहा होगा।
He will not have been reading for two days.

Interrogative (प्रश्नवाचक)

1.क्या तुम दो दिन से नहीं पढ़ रहे होगे?

Will you not have been reading for two days?

यहाँ पर हमने आपको Tense Chart के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे सम्बन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

अंग्रेजी लिखना और पढ़ना कैसे सीखे