प्रधानाचार्य को क्षमा याचना & शिकायत पत्र



दोस्तों अक्सर ऐसा होता हैं की हम अपनी कक्षा में सहपाठियों के साथ लड़ाई कर बैठते हैं। जिसके बाद पकडे जाने पर विधालय के नियम के अनुसार हमें सजा दी जाती हैं। या क्षमा के लिए आवेदन पत्र लिखने को कहा जाता है। दोस्तों अगर आप भी स्कूल में हुए झगड़े या सहपाठी मित्र कक्षा में दुर्व्यवहार के लिए या क्षमा के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए खास साबित होगा, क्योकि आज हम आपको अपने आर्टिकल में स्कूल/विधालय में किये गए गलती/लड़ाई के क्षमा हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखने की सभी जानकारी आसान शब्दों में दे रहें हैं। इसलिए आप हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

FIR Application Format in Hindi

गलती के लिये प्रधानाचार्य को क्षमा याचना पत्र

दोस्तों कभी कभार हमारे साथ भी ऐसा हो जाता हैं। जब हम या हमारे सहपाठी मित्र कक्षा में दुर्व्यवहार या झगड़े करते हुए शिक्षकों द्वारा पकड़े जाते हैं। तो हमें विधालय के नियम के अनुसार सजा मिलती है या क्षमा के लिए आवेदन पत्र लिखने को कहा जाता है और कभी-कभी विधार्थी के माता पिता को बुलाया जाता है और चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है। तो हमें अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से शिकायत करने के लिए भी पत्र लिखने की जरुरत होती है। तो आईये जानते हैं।

लंबित वेतन (सैलरी) के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,

श्रीमान् प्रधानाध्यापक

ABC उच्च विधालय,

विषय: दुर्व्यवहार/लड़ाई के लिये क्षमा हेतु प्रार्थना पत्र। 

स्थान

ONDC Application क्या है ?

महोदय / महोदया,

सविनय निवेदन इस प्रकार हैं की (मेरा नाम ) हैं, और में आपके विद्यालय का वर्ग 7 का छात्र/छात्रा हूं। मैं कल अपनी कक्षा में हुए अपने दुर्व्यवहार के लिए आपसे क्षमा माँगना चाहता हूँ इसलिए में यह पत्र लिख रहा/रही हूँ। मैं यह स्वीकार करता/करती हूँ कि मैंने कक्षा/विद्यालय परिसर में अपने सहपाठी/शिक्षक से गलत व्यवहार किया है। जिसके लिए में बहुत शर्मिंदा हूँ इस अनुचित व्यवहार के बारे में आपको पहले ही शिक्षक द्वारा सूचित कर दिया गया होगा, मैं आपसे और संबंधित सहपाठी/शिक्षक से क्षमा याचना करता/करती हूँ और मैं वचन देता/देती हूँ कि भविष्य में मैं इस तरह की किसी भी प्रकार  की गलती को दोबारा नहीं दोहराऊंगी। साथ ही में ये वादा करती हूँ की विद्यालय द्वारा बनाये गए अनुशासन के प्रति अति सवेंदनशील रहूँगा/रहुँगी।

मुझे उम्मीद हैं की आप मेरी इस भूल को क्षमा करेंगे/करेंगी और मुझे खुद को सुधारने का एक अवसर देंगे/देंगी।

  • आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा,
  • नाम:
  • वर्ग/कक्षा:
  • अनुक्रमांक:
  • ABC उच्च विधालय,
  • दिनांक
  • धन्यवाद

Bank Application in Hindi

सहपाठी/शिक्षक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत के संबंध में।

सेवा में

श्रीमान् प्रधानाध्यापक

ABC उच्च विधालय,

स्थान

बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें

महोदय,

        सविनय निवेदन इस प्रकार हैं की में (अपना नाम )आपके विद्यालय का वर्ग 7 का छात्र/छात्रा हूं। कल/आज कक्षा में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के शिकायत के लिए यह पत्र लिख रहा/रही हूँ। मुझे यह कहते हुए खेद हो रहा है, की विद्यालय मैं कल/आज मेरे साथ सहपाठी/शिक्षक द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। जो की हमारे विद्यालय के लिए निंदाजनक हैं। में आपको बताना चाहती हूँ की इस घटना से मेरे मन को बहुत ही ठेस पहुंची है मेरा मन दुखित है। महोदय जी मेरा आपसे अनुरोधे हैं की  इस घटना का संज्ञान लेते हुए अति शीघ्रता से इस पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। और विद्यालय प्रशासन से यह सुनिश्चित कराएँ की इस प्रकार की घटना किसी भी विधार्थी या शिक्षक के साथ न दोहराया जा सकें।

सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखे ?

आपकी अति कृपा होगी।

  • आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा,
  • नाम:
  • वर्ग/कक्षा:
  • अनुक्रमांक:
  • ABC उच्च विधालय,
  • स्थान
  • धन्यवाद।

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

FAQ’s

परीक्षा की अनुपस्थिति के लिए प्रिंसिपल को आवेदन पत्र  कैसे  लिखें ?

विनम्र अनुरोध के साथ, महोदय जी मैं आपको यह बताना चाहता हूं, कि मुझे अपने  पिता के साथ एक आवश्यक काम करने के लिए  अपने  चाचा के घर जाना है। जिसके कारण मैं कल स्कूल नहीं आ पाऊंगा। अतः मेरा आपसे यह निवेदन है, कि कृपया मुझे (तारीख) को स्कूल से एक दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी।

शिक्षक और छात्रों के बीच अच्छे संबंध क्या हैं?

छात्रों के सामाजिक और भावनात्मक विकास के लिए शिक्षक-छात्र संबंध महत्वपूर्ण है। यह उन्हें सहानुभूति, अधिकार के प्रति सम्मान और प्रभावी पारस्परिक कौशल विकसित करने में मदद करता है।

क्या कोई छात्र शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकता है?

हां, लेकिन ध्यान रखें कि इसका उलटा भी सच है- एक शिक्षक किसी छात्र के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कर सकता है।

कैब ड्राइवर के खिलाफ शिकायत पत्र

Leave a Comment