टेलीमेडिसिन क्या है



वर्तमान समय में कोरोना वायरस भारत सहित दुनिया कई देशों में एक खतरनाक महामारी का रूप ले चुका है | इसके साथ ही अब यह दुनिया भर में मानव जीवन के लिये गंभीर चुनौती बन चुका है। इस भयानक महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत के कुछ राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिसके कारण से लोग अपने घरों में कैद हैं। इन गंभीर परिस्थितियों में लोगो की निर्भरता इंटरनेट पर है।

स्कूल, कॉलेज से लेकर सरकारी कार्यालयों का कार्य ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है | यहाँ तक कि कोरोना के आलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को अपना ईलाज करवानें के लिए अनेक प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है | इसी बीच एक नया ट्रेंड टेलीमेडिसिन का शुरू हुआ है। टेलीमेडिसिन क्या है, Telemedicine Meaning Explained in Hindi से सम्बंधित जानकारी आपको यहाँ विस्तार से दे रहे है |

एनआरबीएम (NRBM) मास्क क्या है

टेलीमेडिसिन का क्या मतलब होता है ?

वर्तमान हालातों को देखते हुए देशभर में लोगो को अस्पतालों में बैड्स, आक्सीजन के साथ-साथ दवाइयों की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है | इसके आलावा जो लोग कोरोना के आलावा किसी अन्य बीमारी से पीड़ित है, उन्हें भी अपना ईलाज करानें में असुविधा हो रही है | हालांकि, सरकार ने इस तरह की गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए और अस्पतालों की भीड़ को कम करने के लिए टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत की है | इसके माध्यम से आप घर बैठे ही सामान्य समस्याओं का ईलाज प्राप्त कर सकते है |

दरअसल ‘टेली’ एक ग्रीक भाषा शब्द है, इस शब्द का मतलब ‘दूरी’ होता है | जबकि ‘मेडेरी’ एक लैटिन शब्द है, जिसका अर्थ ‘ठीक करना’ होता है।टेलीमेडिसिन (Telemedicine) को हम हिंदी में दूरचिकित्सा सेवा कहते है | दूसरे शब्दों में टेलीमेडिसिन का मतलब किसी भी तरह के संचार माध्यम जैसे फोन या वीडियो कॉल (Video Call)पर डॉक्टर से संपर्क कर अपना इलाज करवाना है। टेलीमेडिसिन मुख्य रूप से ऐसे पेशेंट के लिए बहुत ही लाभकारी है, जो हॉस्पिटल में भर्ती न होकर अपनें घरो में आइसोलेट है | इस सुविधा के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान घर बैठे संचार माध्यम से सामान्य बीमारियों के संबंध में डॉक्टरों से परामर्श ले कर अपना ईलाज करवा सकते हैं |

काढ़ा के फायदे और साइडइफेक्ट्स क्या है

टेलीमेडिसिन के लिए सरकार की गाइडलाइन (Government Guidelines for Telemedicine)

टेलीमेडिसिन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) नें नीति आयोग (NITI Aayog) के साथ मिलकर एक गाइडलाइन जारी की है | इस गाइडलाइन के अनुसार, टेलीमेडिसिन में सिर्फ रजिस्टर्ड डॉक्टर्स (Registered Doctors) ऑडियो या वीडियो कॉल, टेक्स्ट मैसेज (Text Message), ईमेल के माध्यम से लोगों का इलाज कर सकते हैं | हालाँकि टेलीमेडिसिन दिल का दौरा या स्ट्रोक, कट या घाव, या टूटी हुई हड्डियों जैसी आपातकालीन स्थितियों के लिए उपयुक्त नहीं है,क्योंकि इसके लिए एक्स-रे, स्प्लिंट्स या कास्ट की आवश्यकता होती है |

उदाहरण के लिए यदि आपको संदेह है, कि कोई व्यक्ति संक्रमित हो सकता है या अचानक पेट में दर्द आदि समस्याए होनें पर आप स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अर्थात डॉक्टर से वर्चुअल परामर्श कर सकते हैं। यदि आप छुट्टी पर हैं, और आपको लगता है कि आपके गले में खराश है, तो आप अपने प्राथमिक देखभाल चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं |

काढ़ा (Brew) कैसे बनता है

टेलीमेडिसिन से लाभ (Advantages Of Telemedicine)

टेलीमेडिसिन द्वारा अपना ईलाज करवानें से सबसे बड़ा लाभ यह है, कि आपको इसके लिए कहीं बाहर जानें की आवश्यकता नहीं है | दूसरा सबसे बड़ा लाभ यह है, कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से आपको अपना ईलाज करानें में लगभग 30 फीसदी खर्च की बचत होगी | सबसे खास बात यह है, कि इस सुविधा से अस्पतालों में लगनें वाली भीड़ कम होगी |

इससे हॉस्पिटल में एडमिट लोगो को पर्याप्त सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सक को ईलाज करनें में सुविधा होगी | इस सर्विस के माध्यम से आपको अस्पताल के घंटो लाइन में चक्कर लगानें की जरूरत नहीं है | इससे आपके समय की बचत के साथ-साथ कोविड संक्रमण से बचत होगी |

ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Tank) क्या है

भारत में उपलब्ध फ्री टेलीमेडिसिन एप (Free Telemedicine App Available in India)

  • 1mg – इस एप को अभी तक 1 करोड़ से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। इस एप के माध्यम से डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श के साथ ही दवाइयों की होम डिलिवरी होती है |
  • Aayu – इस एप को अभी तक लगभग 5 लाख से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। सबसे खास बात यह है, कि इस एप पर 1 हजार से अधिक डॉक्टर हर समय उपलब्ध रहते है | जिसे संपर्क कर आप किसी बीमारी के बारे में परामर्श प्राप्त कर सकते है | 
  • Mfine – इस एप की सहायता से आप ऑडियो या वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ चैटिंग की सुविधा उपलब्ध है | आपको बता दें, कि यह एप लगभग 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है |    
  • Practo – गूगल प्ले-स्टोर से इस एप को 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया है | इस एप पर आप 24×7 डॉक्टर्स से अपॉइंटमेंट ले कर उनसे अपना ईलाज करवा सकते है | 
  • DocsApp – इस एप को लगभग 50 लाख से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है | इस एप पर आप चिकित्सक की परामर्श शुल्क का भुगतान कर उनसे बात कर सकते हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) क्या है

यहाँ आपको टेलीमेडिसिन (Telemedicine) मास्क से सम्बन्धित जानकारी प्रदान कराई गई है | यदि आप इससे रिलेटेड अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप  www.hindiraj.com पर विजिट करे | इसके साथ अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते है | हमे आपके सुझावों का इन्तजार है | आपकी प्रतिक्रिया का शीघ्र उत्तर दिया जायेगा |

CoWIN Covid-19 Vaccine Registration Online

Leave a Comment