CoWIN Vaccine Registration Online



देश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी कार्य व समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारी भी है | यदि आपने अभी तक कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण नहीं किया है, या आपके घर या पड़ोस में किसी को अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगा है तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप उन्हें Cowin Vaccine Registration की पूरी जानकारी दे | ऐसा ही प्रयास हमारे पोर्टल HindiRaj द्वारा किया गया है व इस लेख के माध्यम से हम आपको कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? व Cowin Portal के माध्यम से कैसे आप वैक्सीन के लिए सीधा अपने मोबाइल फ़ोन से आवेदन कर सकते है और कोरोना वैक्सीन के लिए नजदीकी सेंटर कहाँ है ? इसकी भी पूरी जानकारी आपको उपलब्ध करायी जायेगी | आपको चाहे कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ लगवाना हो या दूसरा डोज़, हर हाल में आपको कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है |

कृपया कोरोना वैक्सीन पंजीकरण के लिए सभी चरणों की जानकरी हेतु यह लेख पूरा पढ़े व अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगती है तो इसे अपने हित मित्र के साथ जरूर शेयर करे | कोरोना काल में सिर्फ और सिर्फ जानकारी ही बचाव का साधन है, तो कृपया अगर किसी को वैक्सीन सम्बन्धित जानकारी लेनी है तो इस लेख को उस व्यक्ति के मोबाइल पर जरूर भेजे |

कोरोना वाइरस हेल्पलाइन, टोल फ्री मोबाइल नंबर

कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन (Covid Vaccine Registration) कैसे करें ?

यदि आप घर बैठे कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण करना चाहते है तो आपके पास वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए काफी तरीके है | आप किसी भी तरीके से ऑनलाइन Covid 19 Vaccine के आवेदन कर सकते है : –

CoWin Portal (cowin.gov.in) से Corona Vaccine के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करे ?

  • सबसे पहले आपको कोविन पोर्टल https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर विजिट करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज़ करना है |
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर आए 6 अंको का ओटीपी दर्ज करे व प्रकिया को वेरीफाई करे |
  • वेरीफाई करने के बाद अब पोर्टल पर लॉग इन हो जायेगे और आपको मेम्बर को जोड़ना होगा |
  • आप ज्यादा से ज्यादा एक मोबाइल नम्बर से 4 मेम्बर को जोड़ सकते है |
  • अब ‘Register Member’ पर क्लिक करे व मेम्बर की जानकारी दर्ज करे |
  • मेम्बर को जोड़ने के बाद आपके लॉग इन डैशबोर्ड पर मेम्बर की जानकारी दिखने लगेगी |
  • इस प्रकार आप समान प्रक्रिया द्वारा परिवार के अन्य मेम्बर को भी जोड़ सकते है |
  • इसके बाद आपको Schedule बटन पर क्लिक करना है जहाँ से आपको वैक्सीन स्लॉट के लिए चुनाव करना होगा |
  • आप एक साथ सभी मेम्बरों का वैक्सीन स्लॉट बुक सकते है |
  • अब आपको पिन कोड या जिले के अनुसार वैक्सीन नजदीकी वैक्सीन सेंटर का चुनाव कर सकते है |
  • अब किसी भी आप्शन का चुनाव कर वैक्सीन स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते है |
  • आप उपलब्ध आप्शन का चुनाव कर वैक्सीन स्लॉट के लिए टाइमिंग के साथ बुक कर सकते है |
  • कन्फर्म आप्शन करने के बाद सक्सेसफुल वैक्सीन स्लॉट बुकिंग का मेसेज आपको दिखाई देगा |
  • इस प्रकार आप CoWin पोर्टल से वैक्सीन स्लॉट को Reschedule भी कर सकते है |

Covid Vaccine 2nd Dose Registration

Umang App से Vaccine Slot Booking कैसे करे ?

  • यदि आपके पास उमंग एप्प इनस्टॉल है तो लॉग इन करे अथवा गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप्प स्टोर से उमंग एप्प को इनस्टॉल कर ले |
  • अब लॉग इन करने के बाद “Cowin” सर्च करे तो आपको कोविन एप्प का आइकॉन दिखाई देगा |
  • इसके बाद अगले चरण में ‘Register or Login for Vaccine Registration’ आप्शन का चुनाव करे |
  • अब अगले चरण में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल दर्ज़ करे व प्राप्त ओटीपी को भी दर्ज करे |
  • इसके बाद लॉग इन करते ही आपके पास ‘Add Member’ का आप्शन दिखाई देगा, कृपया मेम्बर डिटेल्स दर्ज करे |
  • अब जानकारी भरने के बाद, Vaccine Slot को Schedule Appointment आप्शन का चुनाव करे |
  • इसके बाद आप अपने नजदीकी कोरोना वैक्सीन सेंटर का चुनाव पिन कोड व जिले के अनुसार कर सकते है |
  • चुनाव करने के बाद आपको वैक्सीन सेंटर जहाँ पहली या दूसरी डोज़ के अनुसार उपलब्धता है, आप बुकिंग कर सकते है |
  • बुकिंग करने के बाद आपको स्लॉट डिटेल्स की जानकारी आपके मोबाइल में दिखाई देगी |

Vaccine Certificate Kaise Download Kare

Aarogya Setu Vaccine Registration | आरोग्य सेतु वैक्सीन पंजीकरण कैसे करे ?

  • इसके बाद आरोग्य सेतु को ओपन करे व वैक्सीनेशन आप्शन का चुनाव करे |
  • अब अपना पंजीकृत मोबाइल नम्बर से ‘Proceed to Verify’ पर क्लिक करे |
  • प्राप्त ओटीपी को दिए गए बॉक्स में दर्ज करे |
  • अगले चरण में आरोग्य सेतु एप्प में मेम्बर को जोड़े |
  • आईडी प्रूफ के तौर पर दिए गए डॉक्यूमेंट का चुनाव करे व उसकी जानकारी सही से भरे |
  • अब इसके बाद, जोड़े हुए मेम्बर के लिए वैक्सीन का स्लॉट बुक करने के लिए ‘Schedule Vaccination’ पर क्लिक करे |
  • इसके बाद वैक्सीन सेंटर का चुनाव पिन कोड या डिस्ट्रिक्ट के अनुसार करे |
  • अगले चरण में दिखाई गए सेंटर में किसी भी सेंटर जोकि आपके बेहद ही नजदीक हो, का चुनाव करे |
  • अब वैक्सीन सेंटर का चुनाव करने के बाद, अपॉइंटमेंट कन्फर्म करे |
  • इस प्रकार आप आरोग्य सेतु आप से भी कोरोना 19 वैक्सीन का स्लॉट बुक कर सकते है |

यदि आपको दी हुई जानकारी पसंद आयी है तो कृपया Vaccine Registration से सम्बन्धित यह जानकारी सभी के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे |

Covid Death Compensation कैसे प्राप्त करे ?

Leave a Comment