आज के इस समय में देश के युवा वर्ग निरंतर आगे बढ़ते हुए खुद के भविष्य को साकार करना चाहते हैं | ऐसे में वे विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं के माध्यम से आगे बढ़ते हैं, उन्हीं में से लाखों युवाओं का सपना एक बैंक में नौकरी करने का भी होता है | ऐसा माना जाता है कि किसी भी बैंक की नौकरी करना सिक्योर जॉब होता है जिसके माध्यम से भविष्य को आसानी के साथ सुरक्षित रखा जा सकता है | हालांकि अब बैंकिंग फील्ड में जाना आसान नहीं होता है।
जब भी बैंकिंग की परीक्षा दी जाती है तो यह देखा जाता है कि प्रतियोगिता चरम सीमा पर होती है ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आईबीपीएस [IBPS] की परीक्षा आयोजित की जाती है ताकि योग्य उम्मीदवार ही आगे बढ़ सके | आज हम आपको आईबीपीएस [IBPS] की संपूर्ण जानकारी देंगे जिसके अंतर्गत योग्यता, फुल फॉर्म सहित कई सारी जानकारियों का ब्यौरा होगा |
बैंक मैनेजर (Bank Manager) कैसे बने
आईबीपीएस [IBPS] क्या है?
आज के समय में बैंकिंग के फील्ड में जाने के लिए आईबीपीएस [IBPS] की परीक्षा को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। इसकी स्थापना 1975 में की गई थी |
यह बैंकिंग का एक चयन संस्थान है जिसके माध्यम से सभी सार्वजनिक बैंकों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है | हालांकि इस परीक्षा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को शामिल नहीं किया जाता है। आईबीपीएस परीक्षा के पास होने के बाद ही प्रोबेशनरी ऑफिसर, क्लर्क जैसे पदों पर आगे बढ़ा जा सकता है |
आईबीपीएस [IBPS] का उद्देश्य
इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सरकारी और गैर सरकारी बैंकों में नियुक्त होने के लिए प्रेरित करना होता है, इस प्रक्रिया में बैंकों को ऐसे युवाओं की भी आवश्यकता है जिसके माध्यम से वे प्रणाली को आगे बढ़ाते हुए देश को भी आगे बढ़ा सके | जैसा कि हम सभी को पता है कि प्रतिवर्ष इस एग्जाम को लिया जाता है जिसमें हजारों लाखों विद्यार्थी अपनी किस्मत को आजमाते हैं और इस परीक्षा के बदौलत ही बैंकिंग क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं।
आईबीपीएस [IBPS] का फुल फॉर्म
आईबीपीएस [IBPS] का फुल फॉर्म “Institute of banking personnel selection” है जिसे हिंदी में “बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान” कहा जाता है।
आईबीपीएस [IBPS] के लिए विशेष योग्यता
अगर आप में से कोई भी आईबीपीएस का एग्जाम देना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मुख्य योग्यताओं के माध्यम से आगे बढ़ना होगा |
- इस एग्जाम को देने के लिए भारत की नागरिकता होना आवश्यक है |
- आईबीपीएस के एग्जाम के लिए स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है जिसमें कम से कम 50% अंक होना चाहिए |
- इस परीक्षा के लिए आवेदन की उम्र 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है |
- ऐसी परीक्षा के लिए उम्मीदवार को हिंदी, अंग्रेजी भाषा पढ़ने के साथ-साथ लिखने और बोलने में कुशल होना होगा |
- इसके अलावा अगर आपके पास कंप्यूटर ज्ञान उपलब्ध है, तो भी आप आसानी के साथ यह परीक्षा दे सकते हैं |
आईबीपीएस परीक्षा के लिए बैंकों की लिस्ट
अगर आप आईबीपीएस परीक्षा में पास हो जाते हैं, तो इन के माध्यम से आप इन मुख्य बैंकों में जॉब करने के पात्र हो जाते हैं।
- कॉरपोरेशन बैंक |
- देना बैंक |
- इंडियन बैंक |
- केनरा बैंक |
- बैंक ऑफ बड़ौदा |
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया |
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया |
- विजया बैंक |
- पंजाब एंड सिंध बैंक |
- कॉर्पोरेशन बैंक |
- महाराष्ट्र केनरा बैंक |
- इलाहाबाद बैंक |
- आंध्र बैंक |
- इंडियन ओवरसीज बैंक |
- पंजाब नेशनल बैंक |
- पंजाब एंड सिंद बैंक |
- यूको बैंक |
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया |
- सिंडिकेट बैंक |
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स |
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया |
- बैंक ऑफ इंडिया |
आईबीपीएस के लिए प्रमुख पद
अगर आपने भी इस एग्जाम को देने का मन बनाया है तो ऐसे में इन प्रमुख पदों के माध्यम से आप आगे बढ़ सकते हैं|
- क्लर्क |
- प्रोबेशनरी ऑफिसर |
- स्पेशल ऑफिसर |
- ग्रामीण बैंक क्लर्क पद |
- ग्रामीण बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर पद |
- ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल 1
- ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल 2
आईबीपीएस [IBPS] में विभिन्न लेवल में होने वाली परीक्षाएं
आईबीपीएस के अंतर्गत कुछ लेवल के माध्यम से परीक्षाएं होती हैं जिसके अंतर्गत आप तैयारी करते हुए आगे बढ़ सकते हैं।
आईबीपीएस एस ओ [IBPS PO]
आज के समय में कई सारे युवा वर्ग इस परीक्षा में आगे बढ़ना चाहते हैं, जिसमें मुख्य रुप से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए यह परीक्षा ली जाती है, जो विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में अपना कार्य करते हैं। इस परीक्षा के लिए कुछ अनुभवी लोगों की आवश्यकता होती है जिन्होंने एमबीए, पीजीडीएम जैसी डिग्री हासिल कर रखी है। इसके अंतर्गत दो प्रकार की परीक्षा होती हैं जिसमें प्रीलिम्स और मेन मुख्य होते हैं |
प्रीलिम्स परीक्षा
यह परीक्षा मुख्य रूप से तीन सेक्शन में डिवाइड होती है जिसके अंतर्गत एप्टिट्यूड रीजनिंग और इंग्लिश जैसे विषय होते हैं | अगर आपकी इन तीनों विषय में अच्छी पकड़ है तो निश्चित रूप से आप इस एग्जाम को पास कर सकते हैं | जिसमें मुख्य रुप से इंग्लिश, न्यूमेरिकल और रिजनिंग के 30–30 सवाल होते हैं जो कि परीक्षा को आसान बनाते हैं |
मेंस परीक्षा
इस परीक्षा को आप उस समय देने के पात्र होते हैं अगर आपने प्रेलिम्स परीक्षा अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण कर ली हो | इस परीक्षा के लिए आपको 3 घंटे का समय मिलता है जिसके अंतर्गत फाइनेंशियल अवेयरनेस, कंप्यूटर, इंग्लिश और रीजनिंग एप्टीट्यूड का पेपर होता है, जिसके अंतर्गत लगभग 50 सवाल होते हैं और इसी के आधार पर ही मार्किंग होती है |
अगर आपने मेंस की परीक्षा पास कर ली है, तो उसके बाद आप इस महत्वपूर्ण नौकरी के हकदार हो जाते हैं और फिर आप कहीं अच्छी जगह पर पोस्टिंग भी प्राप्त कर सकते हैं |
आईबीपीएस पीओ [IBPS PO]
वह युवा वर्ग जो जल्द से जल्द कामयाबी हासिल करना चाहता हैं और एक अच्छी पोस्ट पर पहुंचना चाहते है, सभी आईबीपीएस पीओ का एग्जाम देकर आगे बढ़ सकते हैं | जिसके अंतर्गत तीन चरणों में परीक्षा होती है जिसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे |
प्रिलिमनरी परीक्षा
आईबीपीएस पीओ के लिए यह सबसे पहला चरण होता है जिसकी बदौलत आप आगे बढ़ सकते हैं। इस परीक्षा में आपको तीन प्रकार के एग्जाम दिखाई देते हैं इसके अंतर्गत इंग्लिश, रिजनिंग, न्यूमेरिकल का पेपर होता है, जिसमें इंग्लिश विषय में 30 और रीजनिंग और न्यूमेरिकल में 35– 35 सवाल होते हैं | यह परीक्षा मुश्किल जान पड़ती है लेकिन अगर आपने अच्छी तरह से तैयारी की है निश्चित रूप से ही आप इसमें पास हो सकते हैं |
मेंस परीक्षा
यह परीक्षा तब देने के पात्र होते हैं, जब आपने प्रिलिमनरी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो | इस परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से भी लिया जाता है जिसमें कुल 200 सवाल पूछे जाते हैं और जिसके लिए आपके पास 3 घंटे का समय होता है। इसके अंतर्गत डाटा एनालिसिस, रिजनिंग, कंप्यूटर, इंग्लिश, इकोनामी, बैंकिंग अवेयरनेस पर सवाल पूछे जाते हैं |
इंटरव्यू
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने पीओ एग्जाम के लिए प्रिलिमनरी और मेंस परीक्षा पास कर ली हो उन्हें ही इंटरव्यू का मौका मिलता है | इसके लिए आपको अच्छी तैयारी की आवश्यकता है साथ-साथ अगर आपके अंदर जनरल अवेयरनेस की सारी जानकारी हो, तो आप आसानी के साथ ही इंटरव्यू मैं पास हो सकते हैं |
आईबीपीएस आरआरबी [IBPS RRB]
इस परीक्षा का आयोजन मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए किया जाता है जिसका आयोजन प्रतिवर्ष एक बार होता है। इसके अंतर्गत भी प्रिलिमनरी और मेंस परीक्षा का आयोजन होता है | जिसके अंतर्गत रीजनिंग, न्यूमेरिकल, इंग्लिश, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस जैसे विषयों को रखा जाता है।
बैंक कैशियर (Bank Cashier) कैसे बने
आईबीपीएस के लिए आवेदन की प्रक्रिया
हमारे देश में प्रत्येक वर्ष हजारों लाखों युवा वर्ग इस परीक्षा में बैठने का सपना संजोते हैं और बैंकिंग के फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं | अगर आप भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो हम आपकी मदद करेंगे जो कि ऑनलाइन माध्यम से होता है और इसके बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं होती है |
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट https;//ibps.in पर क्लिक करना होगा |
- जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाता है जैसे ही आप आगे बढ़ते हैं आपको PO और क्लर्क एग्जाम के बारे में लिंक दिखाई देता है |
- उस पर क्लिक करते ही आपके सामने “New registration button” दिखाई देता है जिस पर आप को क्लिक करके सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरना होगा |
- इसके अलावा आपको अपनी फोटो और अपना खुद का हस्ताक्षर भी जोड़ना होगा |
- आपको सारे प्रमुख दस्तावेज जैसे मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र अपलोड कर ‘’सबमिट’’ के बटन पर क्लिक करना होगा |
- उसके बाद आप एग्जाम फीस को भरते हुए आवेदन पूरा कर सकते हैं और कुछ दिनों के बाद ही आपको आपका सेंटर प्राप्त हो जाता है | इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना ना भूलें |
आईबीपीएस [IBPS] परीक्षा की तैयारी करने के तरीके
अगर आप असमंजस की स्थिति है कि आप परीक्षा की तैयारी कैसे करेंगे तो हम आपकी मदद करने वाले हैं ताकि आप हमारे टिप्स के जरिए थोड़ा फायदा दे सके |
- अगर आप इस परीक्षा के लिए बैठना चाहते हैं इसके लिए आपको करंट अफेयर्स की बहुत अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए आप मैगजीन, न्यूज़पेपर, इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल कर सकते हैं |
- रोजाना आपको इस परीक्षा से संबंधित विषय पर प्रैक्टिस करना होगा ताकि एग्जाम वाले दिन आपको घबराहट ना हो |
- सभी विषयों को सही तरीके से पढ़ने के लिए टाइम मैनेज करना होगा ताकि कोई भी विषय छूट ना पाए और आप सही तरीके से परीक्षा दे सकें |
- आईबीपीएस [IBPS] की परीक्षा में माइनस मार्किंग होती है | ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि उसी प्रश्न का उत्तर दें जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी हो |
- ऐसे परीक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाता है, जिसके माध्यम से आप प्रैक्टिस कर सकते हैं और इस महत्वपूर्ण परीक्षा को पास करके खुद को सुरक्षित कर सकते हैं |
बैंक में नौकरी के लिए क्या करें ?