वर्तमान समय में विभिन्न पदों के लिए विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें अभ्यर्थियों से कई विषयों को शामिल करके प्रश्न पूछे जाते है | इसके बाद इन्ही प्रश्नो को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को तय किया गया समय प्रदान किया जाता है | जब किसी भी प्रकार की कॉम्पिटिटिव एग्जाम का आयोजन किया जाता है, तो उसमें रीजनिंग से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं।

यह ऐसा सेक्शन होता है, जिसमें अभ्यर्थी थोड़ी सी तैयारी के साथ अच्छे नंबर प्राप्त कर सकता हैं, वैसे तो रीजनिंग के सवाल ज्यादा जटिल लगते हैं, लेकिन यदि आप इसकी नियमित ढंग से तैयारी करते है, तो इस सेक्शन में सफलता प्राप्त करना अधिक मुश्किल नहीं लगेगा | वहीं, रीजनिंग में स्कोर करने के लिए ट्रिक्स अहम रोल निभाती हैं। ट्रिक्स से कम समय में अधिक से अधिक सवाल बहुत ही आसानी के साथ हल किए जा सकते हैं। इसलिए यदि आपको रीजनिंग से सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको रीजनिंग किसे कहते है, मतलब, Reasoning Meaning in Hindi | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |
रीजनिंग मे आप पैटर्न की व्याख्या करने मे कितने कुशल है यह जांच करने के लिए होती है। रीजनिंग कई तरह की परीक्षाओ का बहुत ही अहम हिस्सा है जिसमे आपका सिलेबस डेटा व्याख्या, मौखिक क्षमता, और सामान्य जागरूकता आदि शामिल है। रीजनिंग का मतलब होता है कि किसी विषय या समस्याओ के बारे मे तार्किक रूप से सोचने की प्रक्रिया और इसका उपयोग काफी क्षेत्रों मे किया जाता है जैसे विज्ञान, भाषा और सामान्य जीवन आदि है। रीजनिंग मे सवाल वर्बल और नॉन वर्बल होते है और इसमे छात्र काफी उलझ जाया करते है। वर्बल रीजनिंग मे शब्दों को व्यय की गई समस्याओ और कांसेप्ट को समझने की क्षमता होती है और नॉन वर्बल मे चित्र और डायग्राम होते है। रीजनिंग का मतलब होता है सोच विचार का अनुमानित शक्ति से होना लेकिन परीक्षा के दौरान आने वाले शब्दों को दिमाग लगाकर ही हल करना होता है।
रीजनिंग क्या होता है ? (Reasoning Meaning in Hindi)
रीजनिंग एक महत्वपूर्ण विषय होता है, जिसके प्रश्न अधिकतर सभी परीक्षाओ में पूछे जाते है | वहीं, रीजनिंग का हिंदी में मतलब तर्कशक्ति, विचार, विवेक बुद्धि से होता है, रीजनिंग को यदि परीक्षा की नजर में देखा जाए, तो ऐसे सवाल जिन्हे केवल दिमाग में भी हल किया जा सकते है | रीजनिंग के प्रश्न एक तेज दिमाग वाला अभ्यर्थी बहुत ही आसानी के साथ हल कर सकते है, वहीं रीजनिंग के सवाल हल करने के लिए हर एक अभ्यर्थी अपना दिमाग इस्तेमाल करके आसानी से हल कर सकता है, क्योंकि एक अभ्यर्थी का दिमाग जितना तेज होगा उतनी ही उसकी तर्कशक्ति अच्छे से काम करेगी | रीजनिंग के प्रश्न कुछ कठिन आवश्यक होते है, लेकिन यदि आप नियमित व् प्रतिदिन रीजनिंग की तैयारी करते रहेंगे, तो आपकी तर्कशक्ति बुद्धिमत्ता होगी और आपको इस विषय के सवाल अच्छे से समझ में आने लगेंगे | रीजनिंग के अलग अलग विषयो पर रीजनिंग के अलग – अलग प्रश्न जैसे, रीजनिंग कैलेंडर, ऊँचाई और दूरी, साधारण ब्याज, लाभ और हानि, प्रतिशत दर, स्टॉक और शेयर, समय और दूरी, समय और काम, चक्रवृद्धि ब्याज, साझेदारी, उम्र पर समस्याएं, घड़ी, नंबर पर समस्याएं, बैंकर का डिस्काउंट आदि | इस प्रकार से है- जो आपसे परीक्षाओं में पूछे जाते है |
प्रश्न 1. A, B की तुलना में दो साल बड़ा है जो C के रूप में दो साल बड़ा है। यदि A, B और C की उम्र के कुल 27 हो, तो B कितने साल बड़ा है?
(A) 7 साल
(B) 8 साल
(C) 10 साल
(D) 9 साल
सही उत्तर – 10 साल
प्रश्न 2. शरद 60 साल का है और संतोष 80 साल का है। कितने साल पहले उनकी उम्र 4: 6 का अनुपात थी?
(A) 20 साल
(B) 10 साल
(C) 15 साल
(D) 25 साल
सही उत्तर- 20 साल
प्रश्न 3. सचिन 7 साल राहुल की तुलना में छोटा है। यदि उनकी उम्र 7: 9 के संबंधित अनुपात में होती है, तो सचिन की कितनी उम्र होगी?
(A) 16 साल
(B) 24.5 साल
(C) 18 साल
(D) 28 साल
सही उत्तर – 24.5 साल
बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी कैसे करे
प्रश्न 4. एक व्यक्ति की वर्तमान उम्र उसकी मां की उम्र का पांचवां हिस्सा है 8 वर्षों के बाद, वह अपनी मां की उम्र का आधा होना होगा वर्तमान में मां की उम्र कितनी है?
(A) 32 साल
(B) 40 साल
(C) 36 साल
(D) 48 साल
सही उत्तर – 40 साल
प्रश्न 5. राहुल रोहन से 15 साल बड़ा हैं अगर 5 साल पहले, राहुल रोहन से 3 साल बड़ा होता, तो राहुल की वर्तमान उम्र क्या होगी ?
(A) 27.5 साल
(B) 32.5 साल
(C) 25 साल
(D) 24.9 साल
सही उत्तर – 27.5 साल
प्रश्न 6. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) रोगाणु
(B) माइक्रोफोन
(C) सूक्ष्मफिल्म
(D) सूक्ष्मदर्शी
सही उत्तर – रोगाणु
प्रश्न 7. ऐसा युग्म ज्ञात कीजिये जो निम्नलिखित युग्म के सदृश सम्बन्ध को नहीं दर्शाता ?
(A) शरीर रचना विज्ञान :
(B) पुरातत्त्व विज्ञान : पुरावशेष
(C) दर्शन : भाषा
(D) शरीर मनोविज्ञान : मन
सही उत्तर – दर्शन : भाषा
प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता कैसे प्राप्त करे
रीजनिंग का क्या मतलब है ?
रीजनिंग एक ऐसा विषय है, जिसके प्रश्न अभ्यर्थियों से अधिकतर सभी कम्पटीशन वाली परीक्षाओं में दिए रहते है | इसलिए अभ्यर्थियों को सभी विषयों के साथ-साथ रीजनिंग के प्रश्नो को भी पढ़ना बेहद आवश्यक होता है, क्योंकि ये ऐसे प्रश्न होते है, जिन्हे तेज दिमाग के अलावा एक बार पढ़ने से भी हल किये जा सकते है | रीजनिंग के प्रश्नो में अभ्यर्थियों को एक प्रश्न पर चार ऑप्शन दिए जाते है, जिसमें से उसे एक सही उत्तर का चुनाव करना होता है और फिर उसी सही उत्तर पर टिक करना होता है | रीजनिंग में पूछे जाने वाले प्रश्न अधिक कठिन प्रश्न नहीं होते है, क्योंकि इसके प्रश्नो को अभ्यर्थी अपने तेज दिमाग से आसानी से हल कर सकते है |
यहाँ पर हमने आपको रीजनिंग के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव प्रकट करे, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |
FAQ ‘s
Ans : वर्बल, नॉन वर्बल और केवल लॉजिकल ही प्रश्न पूछे जाते है।
Ans : जी हाँ इससे जोड़े काफी प्रश्न पूछे जाते है।