इंटेलीजेंट (Intelligent) कैसे बने



दुनिया में इंटेलीजेंट (Intelligent) तो सभी लोग होते हैं, लेकिन कुछ लोग ज्यादा इंटेलीजेंट होते है और कुछ उससे कम इंटेलीजेंट होते है | जो लोग अधिक इंटेलीजेंट होते हैं, उनकी सोचने की क्षमता भी अधिक होती है इसलिए वो लोग अधिकतर कामो में सफलता प्राप्त कर लेते है, लेकिन जो लोग लोग कम इंटेलीजेंट होते है उनकी सोचने की क्षमता भी थोड़ी कम होती है और उनसे अच्छे काम भी खराब हो जाते है |

इंटेलीजेंट व्यक्ति हर काम को बखूबी कर लेता है और वह दुनिया में अपना नाम भी रोशन करता है | इंटेलीजेंट व्यक्ति (Smart Person) की एक अलग ही पहचान होती है | यहाँ पर आपको इंटेलीजेंट  (Intelligent) या बुद्धिमान व्यक्ति कैसे बने, अपने जीवन में आप कैसे स्मार्ट व्यक्ति बने सकते है ? इस विषय से सम्बंधित टिप्स और जानकारी उपलब्ध करायी गयी है |

अपना लक्ष्य कैसे बनाये ?

इंटेलीजेंट कैसे बने (Intelligent Kaise Bane) ?

एक इंटेलीजेंट या बुद्धिमान व्यक्ति बनने के लिए आपको अपनी सोचने की क्षमता को बढ़ाना चाहिए, अच्छे से  बातचीत  करनी चाहिए, कुछ अलग सोचना चाहिए, दुनिया में कुछ अच्छे कार्य करने चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आप एक बहुत ही इंटेलीजेंट व्यक्ति बन सकते है | इंटेलीजेंट व्यक्ति हमेशा हर काम को करने से पहले उस पर विचार-विमर्श कर लेते है और वो हर असंभव कार्य को करने की कोशिश करते है | जिससे वो हर काम में सफलता प्राप्त करते हुए चले जाते है | इंटेलीजेंट बनने के कुछ टिप्स इस प्रकार है-

इंटेलीजेंट बनने की टिप्स (Tips to become Intelligent)

1. कार्य करने से पहले सोचे

यदि आप कुछ काम करने जा रहें है, तो आप उसके बारे में अच्छे से सोच-विचार कर लें कि, आपको यह काम कैसे करना है, जिससे आपको सफलता प्राप्त हो जाए | यदि आप काम करने से पहले एक बार अच्छे से सोच – विचार कर लेंगे तो आपको उस काम में सफलता प्राप्त हो सकती है और एक इंटेलीजेंट की भी यही पहचान होती है कि, वह किसी काम करने से पहले उसके बारे में सोचता है कि नहीं |

2. हर कठिन काम को करने का प्रयास करें

बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो किसी कठिन काम को देखकर ही उसे न कर पाने की हार मान लेते हैं लेकिन, ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि, यदि आप पहले से हार मान लेते है, तो आप कभी भी किसी कठिन काम को नहीं कर पाएंगे | वहीं यदि आप  किसी कठिन काम को  करने का प्रयास करेंगे, तो आप वो कार्य भी पूरा कर सकेंगे और आपकी सोचने की क्षमता भी बढ़ेगी, जिससे आप एक इंटेलीजेंट व्यक्ति बन सकते है |

बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी कैसे करे ?

3. कुछ नया और अलग करें 

आप हमेशा कुछ नया और अलग करने के बारे में सोचे और कुछ अलग करके दिखाएं, इससे आपका आईक्यू तो बढ़ेगा ही साथ ही में लोग आपके कार्य करने की तारीफ भी करेंगे और आपको एक इंटेलीजेंट व्यक्ति कहेंगे  जिससे आपका दुनिया में काफी नाम होगा |

4. बोलने से पहले सोच लें 

एक इंटेलीजेंट व्यक्ति की पहचान होती है कि, वह क्या बोल रहा है और कैसा बोल रहा है, क्योंकि इंटेलीजेंट व्यक्ति बोलने से पहले अच्छे सोच लेता है कि , वह क्या बोलने जा  रहा  है और वह जो बोलने जा रहा है, वह सही है | इसलिए आप भी जब भी कुछ बोले उससे पहले अपने शब्दों पर जरूर ध्यान दें | यदि आप किसी समाज में अच्छे शब्दों का प्रयोग करते है, तो आपको एक इंटेलीजेंट व्यक्ति माना जाएगा और वहीं यदि आप कुछ गलत और शब्दों का प्रयोग कर देते है, तो वहां पर आप एक गलत और पागल इंसान साबित हो जाओगे |

5. नए लोगों से जान पहचान बनाये 

यदि आपको एक इंटेलीजेंट व्यक्ति बनना है तो आपको बाहर निकलकर नए-नए लोगों से जान पहचान बनानी चाहिए लेकिन, आप ध्यान रखें कि, आप उन्ही लोगों से जान – पहचान बनाये जो इंटेलीजेंट हो, उनका बातचीत करने का ढंग अच्छा हो, क्योंकि यदि आप किसी इंटेलीजेंट व्यक्ति से मिलेंगे या फिर अन्य लोगों से मिलेंगे तो आप उनसे बात करेंगे और कुछ नया जानेंगे | यदि आपको कोई इंटेलीजेंट व्यक्ति मिल जाता  है और आप उसकी बातो को अपनाने की कोशिश करते है, तो आप उसी की तरह एक इंटेलीजेंट व्यक्ति बन सकते है, क्योंकि आप भी उसके जैसा बनने का प्रयास करोगे |

6. अच्छी किताबो का अध्यन करें

एक इंटेलीजेंट व्यक्ति बनने के लिए आपको अच्छी-अच्छी और अलग -अलग किताबे पढ़नी चाहिए क्योंकि, ये किताबे पढ़ने से आपका दिमाग काफी तेज होगा और आपको काफी चीजों का ज्ञान भी हो जाएगा, जिससे आप लोगों को भी अच्छा ज्ञान प्रदान कर सकते है और जीवन में काफी ऊंचाई तक पहुंच सकते है | एक इंटेलीजेंट की पहचान उसके ज्ञान से होती है | इसलिए ज्ञान लेने के लिए किताबे पढ़ना बहुत जरूरी  होता है |

7. मन को शांत रखे 

इंटेलीजेंट बनने के लिए आप कभी भी टेंशन न लें क्योंकि , जो लोग टेंशन लेते है उनके हर अच्छे काम खराब हो जाते है और वो अपनी टेंशन में कुछ गलत भी  कर जाते है, जिसके कारण लोग उसे गलत समझने लगते है इसलिए हमेशा अपने मन को शांत रखना चाहिए, ताकि आप कुछ गलत न करें और समाज में आपकी  एक अच्छी पहचान बनी रहे, क्योंकि एक इंटेलीजेंट व्यक्ति की पहचान अच्छी ही होती है|

यहाँ पर हमने आपको इंटेलजेंट (Smart) इंसान बनने के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप  www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ ही यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है | हम आपके प्रश्नो और सुझावों का इन्तजार कर रहें है |

प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता कैसे प्राप्त करे