रिलायंस कंपनी ने 15 जुलाई को 43वीं एजीएम (वार्षिक आम बैठक) में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने ‘जियो ग्लास’ लांच कर दी है। जियो ग्लास (Jio Glass) एक मिक्स्ड रियलिटी स्मार्ट ग्लास है, जिसकी सहायता से हम लोग वीडियो कॉलिंग आसानी से कर सकते हैं। इस ग्लास में वर्चुअल असिस्टेंट का सपोर्ट भी है।
खासतौर पर होलोग्राम कंटेंट के लिए जियो ग्लास को लांच किया गया है । यदि आप भी Jio Glass क्या है?, इसके विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ पर इसके विषय में जानकारी दी जा रही है |
भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची
Jio Glass का क्या मतलब है ?
रिलायंस जियो प्रत्येक वर्ष Reliance AGM के दौरान अपने नए प्रोडक्ट को लांच करता है। इस बार रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने ‘जियो ग्लास’ लांच की है। अब जियो ग्लास की सहायता से हम लोग वर्चुअल तौर पर 3डी रूप में बातचीत कर पायेंगें । लॉन्चिंग इवेंट के समय इसका डेमो भी दिखाया गया। जियो ग्लास (Jio Glass) से आप बोलकर एक साथ दो लोगों को वीडियो कॉल आसानी से कर सकते हैं।
जियो ग्लास कितने ऐप्स को करेगा सपोर्ट
जियो ग्लास (Jio Glass) अभी मात्र 25 ऐप्स को ही सपोर्ट करेगा | दुनिया में बातचीत को बेहतर बनाने के लिए जियो ग्लास वर्चुअल 3D का प्रयोग किया जायेगा | जियो ग्लास (Jio Glass) Jio Platforms की Tesseract सहायक कंपनी ने बनाया है, इस ग्लास को इस्तेमाल करने के लिए आपको ग्लास के साथ एक केबल मिलेगा जिसे कनेक्ट करने के लिये आपको अपने स्मार्ट फ़ोन का Internet On रखना है, उसके पश्चात ये कनेक्टेड हो जायेगा | जियो ग्लास में आपको होलोग्राफिक विडियो का सपोर्ट भी मिलता है | जिससे आप किसी से Video Calling पर बात करेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि आप आमने-सामने ही बैठ कर बात कर रहें है |
JIO GLASS की क्या कीमत है ? (jio glass price)
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जियो ग्लास की कीमत के बारे में अभी कोई निर्धारित नहीं की है | यदि दूसरे स्मार्ट ग्लास की बारे में जाने तो, Snap Spectacles की कीमत 29,999 रुपये भारत में है | रिलायंस कंपनी ‘जियो ग्लास’ की कीमत इसके अपेक्षा कम रख सकती है | जियो ग्लास की कीमत लगभग $200 (INR 14000) तक अनुमान लगाई जाती है। भारत में यह डिवाइस व्यक्तिगत इस्तेमाल और व्यवसायों दोनों के लिए अगस्त महीने से उपलब्ध हो सकेगा |
जियो ग्लास से 3डी अवतार में होगी बात
Video Calling के दौरान आप जियो ग्लास (चश्मे) में ही उस व्यक्ति का 3डी रूप देख पाएंगे जिसे आपने वीडियो कॉल किया है। जियो ग्लास में खास बात यह है कि इसमें 3डी और 2डी दोनों तकनीकों का सपोर्ट दी है। जियो ग्लास मात्र 75 ग्राम है, जो कि इस ग्लास का एक खास फीचर सिद्ध हो सकता है।
यहाँ आपको Jio Glass के विषय में जानकारी दी गई | यदि इस जानकारी से सम्बंधित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करे |