किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने का आसान तरीका



दोस्तों अगर आप कॉल डिटेल्स देखना चाहते हैं की आपने किस नंबर पर कब बात की थीं या किसको मैसेज भेजा था तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ही बना हैं क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में किसी से फोन पर बात करना या उसे मैसेज भेजने से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करा रहें हैं। इसके लिए आपको ये पता होना चाहिए कि Call Details Kaise निकाली जाती है | इससे जुडी सभी जनाकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Mobile Ko TV Ka Remote Kaise Banaye

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाले

वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा हैं। चाहें वो किसी भी कम्पनी का मोबाइल हो हर कंपनी अपने ग्राहकों को फोन पर बेहतर सुविधाएं देती हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कंपनी के जरिए मिलने वाली सेवाओं का लाभ ले सके, अगर आप अपने मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं, तो यह बेहद आसान है। अगर आपने अपने कॉल लॉग को डिलीट कर दिया है, तो फिर भी आप मैसेज, कस्टमर केयर या ऐप्स की मदद से छह महीने तक की पुरानी कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। क्योंकि भारत में जितनी भी टेलीकॉम कंपनियां हैं जैसे कि Airtel , Jio या BSNL ये सभी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन कॉल डिटेल्स निकालने की सुविधा देती है। ताकि ग्राहक घर बैठे किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सके। Call details निकालने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने हैं | आइए जानते हैं –

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाले

Mobile Tower Kaise Lagwaye in Hindi

Airtel की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें

इसमें आप इन तरीकों से कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं ,जैसे –

Message के जरिए Call Details निकालें

  • आप सबसे पहले अपने फ़ोन में Message App को ओपन करेंगें।
  • इसके बाद आप Create a new message पर क्लिक करेंगें।
  • मैसेज टाइप करने के बाद आपको EPREBILL<space> MONTH NAME <space> YOUR EMAIL ID फॉर्मेट में मैसेज टाइप करके 121 नंबर पर SMS भेज देना है।
  • फिर आप जिस भी महीने की कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं उसे लिखेंगें।
  • आपको अपना ईमेल आईडी भरने के बाद ये Msg 121 नंबर पर भेज देना है|
  • एयरटेल के सीम पर Airtel द्वारा Code आने के बाद आपको Email ID भी भेजी जाएगी|
  • जिसे आप PDF फ़ाइल को Copy किए गए Code के जरिए Open करेंगें।
  • इस प्रकार आप Airtel Call Details को देख सकोगे |

Vodafone idea की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें –

  • वोडाफोन आइडिया की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड नंबर डायल करना होगा।
  • फिर आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से 199 पर डायल करके VI कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से संपर्क करना हैं।
  • अब आप आईवीआर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें
  • फिर कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से संपर्क होने के बाद आप कॉल हिस्ट्री के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
  • अब वेरिफिकेशन के बाद रजिस्टर्ड ईमेल पर कॉल हिस्ट्री डिटेल भेज दी जाएगी।
  • जिसे आप आसानी से देख सकेंगें।

Jio नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें

  • अगर आप Jio नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले 199 पर डायल कर जियोकेयर टीम से संपर्क करना हैं।
  • फिर आप बताये गए, जियो कॉल हिस्ट्री के लिए निर्देशों का पालन करें।
  • अगर आपके पास जियो का नंबर नहीं है, तो फिर अन्य नंबर से जियो केयर से संपर्क करने के लिए 1800 88 99999 पर डायल कर सकते हैं।
  • जिसके बाद आपको कॉल हिस्ट्री डिटेल मिल जाएगी।

डिजिलॉकर क्या है

App से निकालें किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स

  • गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकाली जा सकती है।
  • आपको अपने जिस नंबर की कॉल डिटेल निकालना है उस फोन में ‘mubble app ‘ इंस्टॉल करना होगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद आप अपनी email id डालकर किसी भी फोन की कॉल डिटेल आसानी से निकाल सकेंगे |

मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें

BSNL Portal द्वारा कॉल डिटेल्स निकाले

  • इसके लिए आपको सबसे पहले BSNL Web Selfcare Portal पर जाना हैं।
  • वहां आपको अपना BSNL मोबाइल नंबर टाइप कर Enter कर देना है।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • ये OTP आपको दिए गए बॉक्स में दर्ज कर Submit कर देना है |
  • अब आपके सामने कई विकल्प खुलकर आएगें।
  • जिसमें से आपको Service के बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको Check My Call details बटन पर क्लिक करना है |
  •  क्लिक करते ही आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा |
  • आपको Usage month, Mobile Number, Call Type, Form date, To Date जैसी जानकारी भरनी है |
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको Go के बटन पर किलक कर देना है |
  • इस प्रकार कॉल डिटेल्स की सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती है

FAQ’s
क्या Call Details  निकाली जा सकती हैं ?

गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकाली जा सकती है। आपको अपने जिस नंबर की कॉल डिटेल निकालना है उस फोन में ‘mubble app ‘ इंस्टॉल करना होगा।

हम कितने दिनों की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं ?

पिछले 6 महीने की कॉल डिटेल आसानी से निकाल सकते हैं।

क्या हम किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं ?

नहीं, आप किसी और के नंबर की कॉल हिस्ट्री को चेक नहीं कर सकते, क्योंकि इसके लिए आपको उस नंबर की जरूरत पड़ेगी। प्राइवेसी की वजह से आप किसी अन्य नंबर का कॉल हिस्ट्री नहीं देख सकते हैं।

Call Centre में जॉब कैसे पाए

Leave a Comment