Nasdaq (नैस्डैक) क्या है



हम अक्सर शेयर बाजार (Share Market), सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) आदि के बारें में समाचार पत्रों, टीवी न्यूज़, यहाँ तक कि लोगो को आपस में इस बारें में चर्चा करते हुए सुनते है | दरअसल शेयर बाजार एक ऐसा मार्केट है, जहाँ दुनियाभर के लोग पैसा लगाते है और मुनाफा कमाते है | हालाँकि शेयर बाजार में वही लोग पैसा लगाते है, जिन्हें शेयर मार्केट के बारें में अच्छी जानकारी होती है |

भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी का नाम सबसे पहले लिया जाता है, ठीक उसी प्रकार से अमेरिकी शेयर मार्केट में नैस्डैक (Nasdaq) का नाम लिया जाता है | आज हम आपको नैस्डैक के बारें में जानकारी दे रहे है? Nasdaq (नैस्डैक) क्या है, NASDAQ Full Form, Meaning in Hindi |

शेयर मार्केट क्या है         

नैस्डैक (NASDAQ) का क्या मतलब होता है ?

  • अमेरिका में दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक शेयर बाजार नैस्डैक (Electronic Stock Market Nasdaq) की शुरूआत 8 फरवरी 1971 को नेशनल एसोसिएशन ऑफ सिक्योरिटीज डीलर्स द्वारा की गयी थी, जो अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में लगभग 5  दशक से फाइनेंसियल मार्केट का केन्द्र बना हुआ है। उस समय यह उस समय यह एक कंप्यूटर बुलेटिन बोर्ड-प्रकार प्रणाली थी |
  • वर्ष 1975 में नैस्डैक नें आईपीओ अर्थात आरंभिक सार्वजनिक पेशकश का आविष्कार किया, और अपनें व्यवसाय को आगे बढानें के लिए पूंजी एकत्र करनें में सक्षम बनाया | इसके साथ ही वर्ष 1975 में नैस्डैक-100 (NASDAQ-100) का निर्माण किया और पहली एक्सचेंज वेबसाइट www.nasdaq.com लॉन्च किया |
  • नैस्डैक एक अमेरिकन स्टॉक एक्सचेंज मार्केट है, जो निवेशकों को स्वचालित, पारदर्शी और तेज कंप्यूटर नेटवर्क  पर स्टॉक  खरीदने और बेचने की अनुमति प्रदान करता है |  नैस्डेक का स्वामित्व OMX समूह के हाथों में है, और इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क, अमेरिका में है | मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में यह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है |
  • नैस्डैक के शेयर की मांग बहुत अधिक है, क्योंकि मार्केट में इनके दाम जल्दी नही गिरते है | जिसके कारण लोग नैस्डैक के शेयर को अच्छे रिस्पांस देते है |  दरअसल नैस्डैक फेमस स्टॉक एक्सचेंज में से एक है, इसमें दुनिया के एक दो देश नहीं बल्कि लगभग सभी देशों के लोग पैसा लगते है |
  • इसकी सबसे खास बात यह है, कि इस स्टॉक एक्सचेंज में जिस प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाती है, वह किसी अन्य स्टॉक एक्सचेंज में नहीं मिलती है, जिसके कारण इसे दुनिया का सबसे अच्छा स्टॉक एक्सचेंज माना जाता है |

सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI)

नैस्डैक फुल फार्म (NASDAQ Full Form)

Nasdaq (नैस्डैक)का फुल फार्म “National Association of Securities Dealers Automated Quotations (नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ सिक्योरिटीज डीलर्स ऑटोमेटेड कोटशन्स)” है | नैस्डैक दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे पुराना इलेक्ट्रॉनिक स्टॉक मार्केट है |

नैस्डैक का इतिहास (History Of NASDAQ)

नैस्डैक की स्थापना नेशनल एसोसिएशन ऑफ सिक्योरिटीज डीलर्स द्वारा 8 फरवरी 1971 को हुई थी | उस समय यह उस समय यह एक कंप्यूटर बुलेटिन बोर्ड-प्रकार प्रणाली थी | वर्ष 1975 में नैस्डैक नें आईपीओ अर्थात आरंभिक सार्वजनिक पेशकश का आविष्कार किया, और अपनें व्यवसाय को आगे बढानें के लिए पूंजी एकत्र करनें में सक्षम बनाया | इसके साथ ही वर्ष 1975 में नैस्डैक-100 (NASDAQ-100) का निर्माण किया और पहली एक्सचेंज वेबसाइट www.nasdaq.com लॉन्च किया |

वर्ष 1998 में नैस्डैक अमेरिकन स्टॉक एक्सचेंज के साथ मिलकर नासाडाक-एमेक्स मार्केट ग्रुप गठित किया | इसी प्रकार सफलता की ओर अग्रसर नासाडाक नें वर्ष 2007 में ओएमएक्स (Swedish-Finnish Financial Company) का अधिग्रहण कर इसका नाम संशोधित कर नासाडाक ओएमएक्स समूह रख दिया |  वर्ष 2008 में नासाडाक ओएमएक्स नें संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे पुरानें स्टॉक एक्सचेंज जिसका नाम फिलाडेल्फिया स्टॉक एक्सचेंज था, उसका अधिग्रहण किया | इसके बाद वर्ष 2009 में नासाडाक ओएमएक्स नें अपना मोबाइल वेब संस्करण nasdaq.com लॉन्च किया |

हर्षद मेहता घोटाला क्या है

नैस्डैक में सूचीबद्ध कम्पनियां (Companies Listed On NASDAQ)

नैस्डैक पर लगभग 3 हजार से अधिक कंपनियों का विशाल बहुमत शामिल है, जिसे प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अन्दर से संचालित किया जाता है | इसमें दुनिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी ब्रांड जैसे- माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न, फेसबुक, इंटेल आदि कम्पनियां सूचीबद्ध है | हालाँकि नैस्डैक एक्सचेंज कंपनियों को सूचीबद्ध करनें के साथ ही वायदा, विकल्प और ईटीएफ (Exchange Traded Fund) जैसे अन्य वित्तीय साधनों की एक पूरी श्रृंखला भी सूचीबद्ध करते हैं। नैस्डैक में सूचीबद्ध कम्पनियों के नाम इस प्रकार है-

  • Apple / AAPL
  • Microsoft / MSFT
  • Amazon / AMZN
  • Alphabet (Google) / GOOG
  • Facebook / FB
  • Tesla / TSLA
  • NVIDIA
  • PayPal
  • Comcast Corp
  • Adobe / ADBE    

नैस्डैक टाइमिंग की जानकारी (NASDAQ Timing Information)

  • प्री-मार्केट सत्र- यह प्रातः 4 बजे से शुरू होकर 9:30 बजे समाप्त होता है |
  • सामान्य व्यापार सत्र- यह सुबह 9:30 बजे से शुरू होता है, और शाम 4 बजे समाप्त होता है |
  • बाजार के बाद का सत्र- यह शाम 4 बजे से शुरू होता है, और रात 8:00 बजे समाप्त होता है |

एफपीआई (FPI) क्या है

नैस्डैक 100 इंडेक्स क्या है (What Is NASDAQ 100) ?

नैस्डैक 100 दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स पर 100 से अधिक सार्वजनिक रूप से गैर-वित्तीय व्यवसायों की विशेषता वाला एक प्रमुख शेयर बाजार सूचकांक है। यह प्रौद्योगिकी में 54 प्रतिशत, उपभोक्ता सेवाएँ 25 प्रतिशत और स्वास्थ्य सेवा 21 प्रतिशत जैसे शीर्ष प्रदर्शन करने वाले उद्योगों पर केंद्रित है। नैस्डैक 100 दुनिया की सबसे नवीन कम्पनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करता है, जिसमें टेस्ला, इंटेल और गूगल आदि शामिल हैं |

यहाँ आपको Nasdaq (नैस्डैक) के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है | यदि आपको इससे  सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप  अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |

ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का अर्थ

Leave a Comment