पीएसीएल ऑनलाइन रिफंड फॉर्म (रजिस्ट्रेशन)



भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) यानि कि सेबी एक संस्था का नाम है जिसकी स्थापना भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992 के प्रावधानों के मुताबिक 12 अप्रैल, 1992 को की गई थी । इसी में आर.एम. लोढा समिति वह समिति है जो भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा सुब्रत भट्टाचार्य बनाम SEBI के मामले और अन्य संबंधित मामलों में देश के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों को मानने हेतु गठित की गई थी।

लोढ़ा समिति को भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, माननीय न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा ने PACL रिफंड प्रक्रिया का आरम्भ करने हेतु, PACL की सभी संपत्तियों को बेचने और निपटान करने की घोषणा की थी, जिसमे वादा किया गया था, SEBI ने 1 लाख से अधिक निवेशकों की राशि को वापिस कर दिया था | यदि आप भी sebipaclrefund.co.in, PACL Refund Online, पीएसीएल ऑनलाइन रिफंड फॉर्म (रजिस्ट्रेशन), इसके विषय में जानना चाहते है तो यहाँ पर जानकारी दी जा रही है |

एनबीएफसी (NBFC) क्या है

सेबी का सहायता नंबर और अन्य जानकारी | SEBI PACL HElpline

वेबसाइट www.sebipaclrefund.co.in
सहायता नम्बर 022 61216966
सपोर्ट इ मेल sebi@sebi.gov.in
दस्तावेज का फ़ॉर्मेट pdf, jpg or jpeg
कौन कर सकता है आवेदन Policy Holder, Guardian, Nominee
अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020

PACL (पीएसीएल) ऑनलाइन रिफंड के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

  1. PACL प्रमाणपत्र के अनुसार निवेशक का नाम
  2. दावा की गई राशि (रुपये में)
  3. आवेदक का मोबाइल नंबर
  4. पीएसीएल योजना भुगतान का रजिस्ट्रेशन नम्बर
  5. PACL प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी
  6. आधार / पैन नंबर (Aadhar card / Pan Card)
  7. बैंक खाता संख्या और IFSC कोड (Bank Account With IFSC Code)
  8. पीएसीएल द्वाराआवेदकनिवेशक को जमीन आवंटित की गई है या नहीं
  9. पिछले तीन लेनदेन दिखाते हुए नवीनतम बैंक स्टेटमेंट की स्कैन की गई कॉपी।
  10. पैन कार्ड / आधार कार्ड की स्कैन कॉपी

PACL Refund Online – पीएसीएल ऑनलाइन रिफंड फॉर्म (रजिस्ट्रेशन)

  • रिफंड के लिए अप्लाई करने वाले निवेशक को सर्वप्रथम सेबी की वेबसाइट  www.sebipaclrefund.co.in पर  जाना होगा |
  • अब होम पेज पर दिए गए “ENQUIRY” आप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आपको PACL नम्बर डालना होगा, इसके बाद कैप्चा को भरे |
  • अब अगले स्टेप में आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर 2 बार भरना होगा, इसके बाद मोबाइल नम्बर डाले, अब जनरेट ओटीपी पर क्लिक करे |
  • अब ओटीपी भर देना होगा, इसके बाद वेरीफाई आप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आपको अपना पासवर्ड डालना होगा, जो आपको याद रखना होगा, इसके बाद रजिस्टर्ड आप्शन पर क्लिक करके रजिस्टर्ड हो जाना है |
  • अब आप आसानी से लॉग इन कर सकते है, दिए गए निर्देशों का पालन करे |
  • अब आपसे सम्बंधित सभी जानकारी सही – सही भरे, अब Save & Next आप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आपकी बैंक से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रवष्टि करे |
  • अब आपको Step 3 आप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद अपनी फोटो को लगा दे |
  • अब Step 4 आप्शन पर क्लिक करना होगा, इसमें आपको PACL से सम्बंधित जानकारी भरनी होगी |
  • इसके बाद अब आपको फाइनल सबमिट पर क्लिक करना होगा, इस नम्बर को आपको नोट कर लेना है |
  • इस तरह से आपको रिफंड प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक की सूची

यहाँ पर आपको पीएसीएल ऑनलाइन रिफंड फॉर्म (रजिस्ट्रेशन) के विषय में जानकारी दी गई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप  www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | हम आपके सुझावों का हमे इन्तजार है |

सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI)