दुनिया के इस बढ़ते हुए परिवेश में हर कोई अपने आपको विशेष रूप से मजबूत बनाना चाहता है चाहे वो कर्मचारी हों घर पर रहने वाले माता-पिता हों या स्टूडेंट हो गृहणियाँ हो या फिर छोटा बच्चा कोई भी खाली बैठना नहीं चाहता इसलिए आज के ऑनलाइन दौर में ऐसा करने के कई तरीके हैं जिनसे आप घर पर रह कर पार्ट-टाइम जॉब कर सकते हैं जैसे गृहिणियां अपना घर संभालने के साथ-साथ कई पार्टटाइम बिजनेस आइडिया पर भी काम कर सकती है जिससे उन्हें अच्छी आमदनी प्राप्त हो सकती है इसलिए ऑनलाइन नौकरी के अपने अपने फ़ायदे हैं और इसे आप अपनी रुचि और पोर्टफोलियो के अनुसार अपना कर पार्ट-टाइम जॉब कर सकते हैं। आइए तो जानें कि पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कैसे कमाए
Part time job karke paisa kaise kamaye
यदि आपके अंदर पार्ट टाइम जॉब करने का का आईडिया आ रहा है और सोच रहे हैं कि पार्ट टाइम जॉब से पैसे कैसे कमाए तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही शानदार साबित होगी |
पैसे के लिए लोग पैसा कमाने के एक ही माध्यम पर निर्भर नहीं रहते। हर व्यक्ति हर तरफ हाथ पैर मारता है जिसके ज़रिए उन्हे कमाई का कोई और जरिया मिल सके इसलिए दूसरे तरीके से हम पार्ट टाइम जॉब बढ़ाकर पैसा कमा सकते हैं | लेकिन सही समय पर सही काम करके और मात्रा में कमाना भी समझदारी का काम होता है। इसी वजह से गूगल और यूट्यूब पर लाखों लोग सर्च कर रहे है कि पार्ट टाइम जॉब से पैसे कैसे कमाए भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लाखों लोग पार्ट टाइम जॉब करके लाखों रुपये कमा रहे हैं।
कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें जॉब नहीं मिलने के कारण आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । या फिर बहुत से लोग दिनभर काम करने के बाद भी बहुत कम पैसे कमाते हैं इसलिए वो लोग भी यह जानना चाहते हैं कि पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कैसे कमाए। तो आइए जानते हैं पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाने के बारे में विस्तार से।

Freelancing के ज़रिए पैसा कमाए
भारत मैं पार्ट टाइम जॉब करने के लिए फ्रीलांसिंग आपके लिए एक अच्छा विक्लप है| अगर आप भी फ्रीलांसिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक अच्छा और डिमांडेड स्किल होना चाहिए | अगर आप कोडिंग में अच्छे हैं, इवेंट में मार्केटिंग के बारे में जानते हैं या किसी और चीज में रुचि रखते हैं तो फ्रीलांसिंग के जरिए आप अपनी क्षमता पर काम कर सकते हैं और अतिरिक्त पैसे कमाने का मौका पा सकते हैं। फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको सबसे पहले फ्रीलांसर प्लेटफॉर्म पर जा कर अकाउंट बनाना होता है और इसके बाद अपने स्किल्स को शेयर करना होता है। और जब कोई व्यक्ति स्किल्स के अकॉर्डिंग किसी प्रकार का कार्य अपलोड करेगा तो उसमें आपको पार्टिसिपेट भी करना होता है |

फिर जब कोई व्यक्ति आपको किसी प्रकार का कार्य देता है तो आपको उस कार्य को सही सलामत पूरा करने के लिए समय दिया जाता है इसके बाद उसे डिलीवर करना होता है | उसके के बाद ही आपको पैमेंट मिलता है और इसी तरह यदि आप दिन के तीन कार्य भी करते हैं तो दिन के सिर्फ आप एक लाख से अधिक कमा सकते हैं क्योंकि यह आप पर ही निर्भर करता है आप जितना ज्यादा कार्य करेंगे उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी।
Aadhar Card Se Paise Kaise Kamaye
Affiliate marketing के ज़रिए पैसा कमाए
इस दौर मैं एफिलिएट मार्केटिंग लोगों के लिए पैसे कमाने का एक आसान जरिया बन गया है Affiliate marketing से आप वर्क फ्रॉम होम करके बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। Affiliate Marketing में आप किसी और कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं और जब कोई आपके दिए गए लिंक से प्रोडक्ट्स खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है। आप यह पार्ट टाइम जॉब इंस्टाग्राम या फेसबुक पर भी जाकर कर सकते हैं |

इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं जितना प्रॉफिट आप कंपनी को उसके प्रोडक्ट बेच कर देंगे उसका मुनाफा आपको भी उतना ही ज्यादा होगा इसलिए अगर आपके अंदर कोई भी प्रोडक्ट बेचने का हुनर है तो यह आपके लिए एक अच्छा “पार्ट टाइम जॉब” हो सकता है
Content Writing के ज़रिए पैसे कमाए
भारत मैं पार्ट टाइम जॉब करने के लिए Content Writing एक अच्छा विकल्प है कंटेंट राइटिंग के ज़रिए आप अपने विचारो को अलग अलग लोगो के साथ शियर कर सकते है अगर आपको लिखने का शोक है तो आप अपने शोक को पार्ट टाइम जॉब के रूप मे बहुत अच्छे से यूज़ कर सकते है कंटेंट जितना अधिक आप लिखेंगे उतना ही बेहतर होगा | आजकल हर फील्ड में चाहे सिनेमा हो, मीडिया हो या फिर मनोरंजन जगत हर फील्ड में कंटेंट क्रिएशन का काम होता है आप कंटेंट क्रिएशन करके अपने दिन के एक-दो घण्टे देकर पैसे कमा सकते हैं।

इस वक्त मार्केट में एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर की मांग बहुत बढ़ गई है। अगर आप में एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर के सभी गुण हैं तो आप अपने इस टैलेंट को अपने लिए अलग से पैसा कमाने के माध्यम के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग वेबसाइटों पर भी पार्ट टाइम कंटेंट राइटिंग की नौकरी ढूंढ सकते हैं|
टयूशन Classes के ज़रिए पैसे कमाए
अगर आपको किसी खास Subject मैं महारत हासिल है तो ट्यूशन देना एक फायदेमंद पार्ट-टाइम काम हो सकता है आप काफी लोगो को इसके ज़रिए पढ़ा सकते है और इसके लिए आप अपना खुद का शैड्यूल सेट कर सकते है आप यहां गणित, विज्ञान, संगीत, लैंग्वेज सभी पढ़ा सकते हैं। यह बेहद आसान तरीका है जो आपको घर से काम करने की सुविधा देता है। साथ ही विद्यार्थियों को सफल होने में मदद करता है स्कूल में टीचर पढ़ाते हैं लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो कमजोर होते हैं उन्हें स्कूल की क्लास में अच्छे से समझ नहीं आता। उन बच्चों के पेरेंट्स उनकी ट्यूशन लगाते हैं। आप चाहें तो आप ट्यूशन पढ़ाने का काम भी कर सकते हैं।

अगर आप 10 बच्चों को भी ट्यूशन पढ़ायेंगे तो महीने की अच्छी कमाई हो सकती है ऑनलाइन पढ़ाने की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप अपना सहूलियत वाला समय देकर पैसा कमा सकते हैं| चाहे आप हाउसवाइफ हो या फिर वर्किंग वूमेन, यह महिलाओं के लिए पार्ट टाइम जॉब का बेस्ट ऑप्शन है। साथ ही अगर आपने अच्छा पढ़ाया और आप एक अच्छे टीचर हैं तो इससे एक अच्छे टीचर के रूप में आपकी ख्याति भी बढ़ेगी। साथ ही आपकी ट्यूशन क्लास में नए बच्चे भी जुड़ेंगे। जैसे-जैसे बच्चे बढ़ते जाएंगे, आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी । तो दोस्तों, ट्यूशन पढ़ाना एक अच्छा इनकम पार्ट टाइम बिजनेस हो सकता है
Video eaditing के ज़रिए पैसे कमाए
आज के दौर में वीडियो एडिटिंग की मांग बहुत बढ़ गई है हर कोई वीडियो बनाकर उसे अच्छे से एडिट कर अपलोड कर उससे फेमस होना चाहता है इसलिए लोग यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया माध्यम से वीडियो एडिटिंग का काम सीख रहे हैं लेकिन उन लोगों के लिए खुशखबरी जिन्हें वीडियो एडिटिंग के काम का ज्ञान है उनके लिए कहीं सारी ऐसी वीडियो वेबसाइट तथा एप्लीकेशन है जिन पर वो अच्छे–अच्छे वीडियो बनाकर भेज सकते हैं

और पैसा कमा सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे प्लेटफार्म भी उपलब्ध है जिन पर आपको वीडियो बनाकर पब्लिश करने के बाद आपके वीडियोस को कहीं लाखों की संख्या में लोग देखते हैं जिसकी वजह से आप पैसे कमाते है और यह बहुत अच्छी पार्ट टाइम जॉब्स हो सकती है
Youtube के ज़रिए पैसे कमाए
यूट्यूब उन लोगो के लिए एक शानदार मौका है जो अपना चैनल शुरू करके पैसा कमाना चाहते है Youtube चैनल शुरू करके पार्ट टाइम पैसा कमाना एक अच्छा तरीका है| चैनल शुरू करके आप ब्यूटी एंटरटेनमेंट कुकिंग प्रोडक्ट रिव्यू और बहुत से अन्य विषयों पर वीडियो बना सकते हैं YouTube पर पैसे कमाने की आपकी क्षमता इस बात पर निर्भर करती है कि आपके वीडियो को कितने लोग देखते हैं। इसलिए यूट्यूब पर ऑडियंस बनाने के लिए रेगुलर वीडियो बनाए और अपलोड करे दर्शकों को आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए आपके content को मजेदार और दिलचस्प होना चाहिए जिससे आपकी वीडियो पर लाइकस् और सब्सक्राइबर्स ज्यादा होंगे और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखेंगे तो आपको पैसे भी उसी हिसाब से ज्यादा मिलेंगे उन वीडियो के बीच-बीच में जो ऐड आएंगे उन एड का पेमेंट आपको मिलेगा।

यह पेमेंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। तो यूट्यूब चैनल बनाकर भी आप अपने टैलेंट को दुनिया भर मे दिखा सकते हैं। जिसकी वजह से यूट्यूब आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहतरीन पार्ट टाइम काम बन सकता है
Photography के ज़रिए पैसे कमाए
अगर आपको फोटोग्राफी पसंद है और आपके पास एक ब्रांडेड कैमरा है तो आप फोटोग्राफी सेवा देकर पैसा कमा सकते है और यह पार्ट टाइम पैसे कमाने का एक क्रिएटिव तरीका है आप अपनी तस्वीरें शटरस्टॉक या एडोब स्टॉक जैसी स्टॉक फोटो वेबसाइट पर बेच सकते हैं और आप अपनी लात्मकक नज़र और फोटोग्राफी के हुनर का इस्तेमाल करके आप ऐसी खूबसूरत तस्वीर बना सकते है जो आपके क्लाइंट्स की यादों को सहेजने या उनकी ब्रांडिंग को बेहतर बनाने में मदद करें जिसकी वजह से फोटोग्राफी आपको नौकरी में बदलने का मौका दे सकती है।

इसके अलावा आप इस फिल्ड मैं अपना खुद का एक अच्छा खासा स्टूडियो खोल कर उसमे कुछ समय ही देकर अपना काम कर सकते हैं और आज कल आपने देखा होगा लोग पीच पर घूमने जाते है वहां पर कुछ लोगो के पास कैमरा होता है और वो लोगो से फोटो के लिए पूछते हुए नज़र आएगे और काफी लोग उनसे फोटो खिचवाते भी है जिसकी वजह से वो अच्छी इनकम जनरेट करते है ऐसा करके फोटोग्राफी आपके लिए भी पैसे कमाने का एक बहतरीन पार्ट टाइम काम बन सकता है
Blog post के ज़रिए पैसे कमाए
पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाने मैं ब्लॉगिंग भी शामिल है ब्लॉगिंग के ज़रिए पैसे कमाना एक अच्छा और आसान तरीका है इसलिए आज हम आपको बताएगे कि ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ब्लॉगिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने अंदर झांक कर यह जाँच करना होता है कि आपको कौन से विषय में अच्छे से जानकारी प्राप्त है आप उसी विषय में ब्लॉगिंग कर सकते हैं जिस विषय में आपको अच्छे से जानकारी प्राप्त है । विषय का चयन करने कई बाद आपको एक प्लेटफॉर्म की ज़रूरत होगी अभी के समय मे दो प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर चल रहे है जैसे पहले नंबर पर वर्डप्रेस आता है

और दूसरे नंबर पर ब्लॉगर आता है इसमे सबसे बेहतर वर्डप्रेस है जिसके ज़रिए आप अपनी ब्लॉग साइट को बहुत ही जल्दी रैंक करवा सकते हैं| वर्डप्रेस का चयन करने बाद आपको अपना ब्लॉग वर्डप्रेस में शुरू करना होता है लेकिन याद रहे आप तभी अपना ब्लॉग वर्डप्रेस में शुरू कर सकते हैं जब आपने किसी प्रकार का होस्टिंग या डोमेन खरीदा हो इसके बाद आप वर्डप्रेस में अपना ब्लॉग सेटअप कर लेंगे फिर आप अपना मन पसंदीदा आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉग साइट मे पोस्ट कर देगे ब्लॉगिंग करना कोई एक या 2 दिन का कार्य नहीं है ना ही कोई ऐसा कार्य है जिसमें रातों–रात अमीर बन सकते हैं इसलिए आपको प्रतिदिन ब्लॉग साइट पर पोस्ट करना होगा फिर आपका ब्लॉग गूगल मे रैंक करने लगेगा रैंक होने के बाद आपको पेमेंट आना शुरू हो जाएगा इस तरह आप ब्लॉगिंग द्वारा घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं
E Commerce के ज़रिए पैसे कमाए
E Commerce बिज़निस आपके लिए पार्ट टाइम पैसे कमाने का एक अच्छा और आसान ज़रिए हो सकता है आज के समय मे ईकॉमर्स एक ऐसा बिज़निस बन गया है जिसकी मांग न सिर्फ भारत मे है बल्कि विदेशो मे भी है भारत की बड़ी-बड़ी कंपनियां अब होलसेलर्स और दुकानदारों को भी खुद से जोड़ रही हैं। जिसका सबसे अच्छा उदहारण Flipkart और Amazon है इन बड़ी बड़ी कम्पनीओ से दुकानदर अपने आपको रजिस्टर करा सकते है जिसके माध्यम से वो ऑनलाइन सेल कर सकते हैं।

अब उन प्रोडक्ट को चुनकर शुरू करें जिन्हें आप सेल कर सकते हैं जैसे पुरानी वस्तुए तथा कॉस्मेटिक का सामान यहाँ तक कि ड्रॉपशॉपिंग प्रोडक्ट जब आपको कोई ऑर्डर आता है तो बस अपने प्रोडक्ट को पैकिंग करके रखना होता है। उसके बाद कंपनी उसके पिकअप से लेकर प्रोडक्ट डिलीवरी तक का प्रोसेस खुद ही करती है इसके बाद बाकी प्रॉफिट आपको मिल जाता है
Graphic designe के ज़रिए पैसे कमाए
आजकल के डिजिटल दूर मे ग्राफ़िक डिज़ाइन एक ऐसी स्किल बन गई है जो रचनात्मक सोच और डिज़ाइन की समझ रखने वालों को कई अवसर प्रदान करती है यह केवल कंपनियों और प्रोफेशनस के लिए ही नहीं बल्कि छोटे उद्यमों पर्सनल ब्रांड्स के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हो गई है आज के समय में हर बिज़निस मैन को अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग को मज़बूत बनाने के लिए आकर्षक डिज़ाइनों की ज़रूरत होती है। चाहे वो लोगो हो, सोशल मीडिया पोस्ट, ब्रोशर, या वेबसाइट एलिमेंट्स, एक अच्छा डिज़ाइन ब्रांड की पहचान को उभारने में मदद करता है

Canva और Adobe Creative Cloud जैसे प्लेटफ़ॉर्म की मदद से आप आसानी से प्रोफेशनल डिज़ाइन बना सकते हैं अगर आपके पास भी ग्राफ़िक डिजाईन करने का हुनर है तोह इस बिज़नेस को आप घर बैठे ही ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब्स बना सकते है