Petrol Pump Kaise Khole: देश की तेल कम्पनियाँ अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए नए पेट्रोल पम्पो को आरम्भ करने हेतु विज्ञापन निकालती रहती है | जिससे देश के वह व्यक्ति जो पेट्रोल पंप खोलने के इच्छुक है, वह इस विज्ञापन के जारी होने के बाद आवेदन कर सकते है | इससे पहले पेट्रोल पम्पों को खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं होते थे, किन्तु अब इसे भी ऑनलाइन कर दिया गया है | देश की बड़ी पेट्रोल और डीजल कम्पनियाँ जैसे:- HP, Bharat Petrolium, Essar, Reliance Petrolium ऐसी कम्पनियाँ है, जो अपने पेट्रोल पंप के नेटवर्क को बढ़ाने के लिए जरूरत के अनुसार ऑनलाइन विज्ञापन निकालती रहती है | इन पेट्रोल पम्पो को आप उस पेट्रोल कंपनी की कुछ शर्तो को पूरा कर गांव या शहर कही भी खोल सकते है | पेट्रोल पंप को खोलने में अधिक लागत की आवश्यकता होती है |
जैसा कि आप जानते है, पेट्रोल और डीजल आज के समय में बहुत ही उपयोगी ईंधन के रूप में जाना जाता है | इस ईंधन के बिना सभी प्रकार के वाहन और इससे चलने वाले सभी उपकरण इसकी मौजूदगी के बिना बेकार है, जिस वजह से पेट्रोल की बहुत अधिक खपत और अधिक मांग भी है | जिस वजह से पेट्रोल पंप के मालिक एक पेट्रोल पंप से बहुत अच्छी कमाई भी करते है | यदि आपके पास भी पेट्रोल पंप खोलने के जितना पर्याप्त मात्रा में धन है, और आप पेट्रोल पंप की डीलरशिप प्राप्त कर अच्छा धन कमाना चाहते है, तो इस पोस्ट में आपको पेट्रोल पंप कैसे खोले, और इसके लिए डीलरशिप रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है, लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरे, इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है |
बिजनेस के लिए लोन कैसे प्राप्त करें
पेट्रोल पंप खोलने के लिए जरूरी पात्रता (Petrol Pump Open Required Eligibility)
- आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है |
- आवेदक की आयु 21- 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |
- आवेदक की शैक्षिक योग्य 10 वी मैट्रिक पास होना जरूरी है |
पेट्रोल पंप डीलरशिप 2021 के नए नियम (Petrol Pump Dealership 2021 New Rules)
- पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन 2021 के नए नियमो के तहत SC Category प्राप्त करने हेतु फाइनेंस के नियमो को समाप्त कर दिया गया है |
- इसके साथ ही सिक्युरिटी डिपॉजिट में भी कमी की गयी है |
- इस नियम का यह फ़ायदा होगा कि वह व्यक्ति जिसके पास कम पैसे है, वह भी इस लाइसेंस को प्राप्त कर सकते है |
- इसके अतिरिक्त महिला आवेदकों को 33% रिजर्वेशन की सुविधा भी दी जाएगी |
पेट्रोल पंप खोलने में जमीन से सम्बंधित जानकारी (Petrol Pump Opening Land Related Information )
- आप जिस जगह पर पेट्रोल पंप को खोलना चाहते है, उस संपत्ति के दस्तावेज सम्पूर्ण होने चाहिए, जिसमे संपत्ति एड्रेस के साथ टाइटल भी लिखा होना चाहिए |
- उस संपत्ति का नक्शा भी बना हो |
- यदि पेट्रोल पंप वाली भूमि कृषि भूमि है, तो उस स्थिति में आपको कन्वर्शन खुद करना होता है, जिसमे आपके द्वारा गैर कृषि परिवर्तन करना होता है |
- यदि आपके पास पेट्रोल पंप खोलने के लिए जमीन नहीं है, और आप दूसरे व्यक्ति की संपत्ति पर पेट्रोल पंप को खोलना चाहते है, तो इस स्थिति में आपको भू-स्वामी से NOC (No Objection Certificate) प्रमाण पत्र लेना होता है |
- यदि उस स्थान पर पानी और बिजली का कनेक्शन उपलब्ध है, तो यह आपके लिए अच्छी बात होती है |
- यदि आपकी भूमि Green Zone में आती है, तो आप पेट्रोल पंप में आवेदन के लिए पत्र नहीं होंगे |
- यदि आपने जमीन पट्टे पर ली है, तो आपके पास Lease Agreement अवश्य होना चाहिए |
- पंजीकृत बिक्री विलेख (Registered Sales Deed) या पट्टा विलेख (Lease Deed ) का होना अनिवार्य है |
- यदि जमीन आपके परिवार में से किसी सदस्य के नाम पर है, तो भी आप पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कर सकते है | किन्तु उसके लिए आपको एक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) और शपथ (Affidavit) पत्र बनवाना होता है |
पेट्रोल पंप खोलने में आने वाला खर्च (Petrol Pump Opening Cost)
यदि आप एक पेट्रोल पंप खोलना चाहते है, उसके लिए आपको 12 से 25 लाख रूपए तक खर्च करने होते है, किन्तु यह आपकी लोकेशन पर निर्भर करता है | यदि आप अपने पेट्रोल पंप को राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) या राजमार्ग (State Highway) पर खोलते है, तो उसके लिए आपको न्यूनतम 25 लाख रूपए तक खर्च करने होते है | इसके अलावा यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप को खोल रहे है, तो आपको 12 लाख रुपये तक निवेश करने होते है | निवेश की गई राशि इस प्रकार हो सकती है –
- बचत खातों बैंक या डाक योजनाओं में जमा पैसा |
- राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र |
- बांड |
- डीमैट फॉर्म में सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर |
- म्यूचुअल फंड्स |
- इसके अलावा नकदी (Cash) और गहनों (Jewelry) को इस विकल्प में नहीं शामिल किया गया है |
- इसके अलावा चालू खाते (Current Account) में जमा राशि को भी नहीं शामिल किया गया है |
- शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और बॉन्ड के मूल्य का सिर्फ 60% हिस्सा ही मान्य होगा |
- इसके अतिरिक्त सम्पत्तियो का मूल्यांकन चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित होना चाहिए |
पेट्रोल पंप से लाभ
पेट्रोल के सभी करो और खर्चो को हटा दिया जाये तो प्रति लीटर 2.5 से 3 रुपये की बचत प्राप्त हो जाती है | चूंकि पेट्रोल का इस्तेमाल अधिक मात्रा में होता है, इसलिए इसकी बिक्री भी अधिक होती है | इस हिसाब से यदि आप 1,000 लीटर पेट्रोल एक दिन में बेच लेते है, तो आप एक दिन में 2,500 से 3,000 रुपये की कमाई आसानी से कर लेते है | इसके अलावा वह पेट्रोल पंप जो काफी अच्छी जगह पर होते है, वह एक दिन में तक़रीबन 4,000 से 5,000 लीटर पेट्रोल बड़े आराम से बेच लेते है | जिससे उनकी एक दिन की कमाई 15,000 रूपए तक हो जाती है |
पेट्रोल पंप खोलने की प्रक्रिया (Petrol Pump Opening Process)
- पेट्रोल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर विज्ञापन को चेक करते रहना चाहिए |
- पेट्रोलियम कम्पनियाँ अख़बार के माध्यम से भी विज्ञापन देती है, आपको उसे भी चेक करते रहना चाहिए |
- विज्ञापन के जारी होने के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन करे |
- यदि आपका लोकेशन सेलेक्ट कर लिया जाता है, तो उस कंपनी द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है |
- जिसके बाद आपको अगली प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है |
- प्रथम चरण में सफल होने के पश्चात अगले चरण में आपका साक्षात्कार होता है, जिसके बाद आपके नाम पर लाइसेंस को जारी कर दिया जाता है |
पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (Petrol Pump Open Online Process)
- इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.petrolpumpdealerchayan.in/ को ओपन करना होता है |
- वेबसाइट के होम पेज में जाकर आपको अपने अकाउंट को बनाना होता है |
- अकाउंट बनाने के बाद Login करना होता है |
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाता है |
- इस पेज में आपको आपके राज्य, जिले और केटेगरी का चुनाव करना होता है |
- यदि आपके क्षेत्र में कोई Allotment होती है, तो उसके बाद आपको आगे की जानकारियों को भरना होता है |
पेट्रोल पंप के लिए लोन लेने की प्रक्रिया (Petrol Pump Loan Procedure)
- पेट्रोल पंप की ओपनिंग और उसके विस्तार के लिए आप बैंक से लोन भी प्राप्त कर सकते है |
- वर्तमान समय में अधिकांश पेट्रोल पंप रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी देने लगे है |
- यदि आप भी इस तरह का विस्तार अपने पेट्रोल पंप पर करना चाहते है, तो उसके लिए आप बैंक से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है |
- पेट्रोल पंप पर होने वाला खर्च मुख्य रूप से उस क्षेत्र के ऊपर निर्भर करता है, जिस क्षेत्र में आप अपना पेट्रोल पंप खोल रहे है |
- यदि आप गांव क्षेत्रों में पेट्रोल पंप को खोलते है, तो आपको 15-20 लाख रूपए की ही जरूरत होती है | इसके विपरीत यदि आप मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में पेट्रोल पंप को खोलते है, तो आपको 25-30 लाख रूपए की आवश्यकता होती है |
जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखे?