फोटोग्राफर (Photographer) कैसे बने



दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनका फोटोग्राफर बनने का एक सपना होता है | जो लोग फोटोग्राफर होते हैं, उन लोगों की अच्छी कमाई हो जाती है क्योंकि, इस फील्ड में एक सक्सेजफुल व्यक्ति अच्छी  इनकम प्राप्त कर सकता है | इस फील्ड को चुनने वाले व्यक्ति अपने करियर के साथ-साथ अपने शौक भी पूरे कर लेते हैं |

एक फोटोग्राफर बनकर व्यक्ति अपना करियर बना सकता है क्योंकि, वर्तमान समय में फोटोग्राफर की फील्ड में  हाई लेवल पिक्सल कैमरे (DSLR) की जानकारी रखने वाले प्रोफेशनल फोटोग्राफर की मांग की जा रही है, यदि आप भी एक फोटोग्राफर बनना चाहते है, तो यहाँ पर आपको फोटोग्राफर (Photographer) कैसे बने, योग्यता, कोर्स, बेहतर फोटोग्राफी के लिए टिप्स की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें

फोटोग्राफर कैसे बने ?

यदि आपको अपने मोबाइल फ़ोन या डिजिटल कैमरे से फोटो लेना पसंद है और किसी न किसी बहाने से आप फोटोग्राफी करते है तो आप निश्चित रूप से एक अच्छा फोटोग्राफर बन सकते है | यही नहीं आप सामान्य फोटोग्राफी जिसमे वेडिंग, शादी – विवाह कार्येक्रम, बर्थडे पार्टी, पर्सनल पोर्टफोलियो शामिल है, इसके अलग फोटोग्राफी करना चाहते है तो आप अपना हाथ वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में भी आजमा सकते है | इसके साथ ही हमने आप एक अच्छे फोटोग्राफर कैसे बन सकते है, इसके लिए जो योग्यता चाहिए वो सब नीचे पैराग्राफ में दी हुई है, यदि आप सच में एक अच्छा फोटोग्राफर बनना चाहते तो आपको यह लेख पूरा पढना चाहिए और देखना चाहिए कि आप यह सभी मानक पूरे कर पायेगे यह नहीं ?

फोटोग्राफर शैक्षणिक योग्यता 

फोटोग्राफर बनने के लिए  उम्मीदवार को 12th पास करना अनिवार्य होता है | इसे एक डिग्री के रूप क्रैक करने के लिए उम्मीदवार फाइन आर्ट्स विषय में  एक ऑप्शनल बैचलर्स डिग्री के रूप में  कर सकते है |  कुछ कॉलेजों में  फोटोग्राफर को तीन साल के बी.ए. कोर्स की सुविधा  दे देते है, तो कुछ कॉलेजों में पार्टटाइम  की सुविधा दी जाती है |

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर कैसे बने

व्यक्तिगत विशेषता 

  • एक अच्छा और मशहूर फोटोग्राफर बनने के लिए उम्मीदवार के पास  कलात्मक, पारखी नज़र व टेक्निकल  का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है |
  • एक फोटोग्राफर को कड़ी मेहनत के साथ  संयम  रखने की आवश्यकता होती है |
  • फोटोग्राफर  के अंदर वो सारे  गुण होने  चाहिए,  जिससे वो क्लाइंट, एडवर्टाइज़र, पब्लिशिंग एजेंसी और डिज़ाइनर के साथ आसानी से डील  करने में सफल हो सके |

फोटोग्राफर बनने के लिए कोर्स 

यदि आप एक मशहूर फोटोग्राफर बनने के लिए कोई कोर्स करना चाहते है, तो आप 12वीं में सफलता प्राप्त कर लेने के बाद   बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का कोर्स करके डिग्री प्राप्त कर सकते है | इस पूरे कोर्स को करने के लिए आपको तीन साल का समय  देना होता है, जिसमें आपको फोटॉग्राफी करने के साथ-साथ अच्छी राइटिंग के बारे में भी सिखाया जाता है कि, आपकी राइटिंग कैसी है और एक फोटोग्राफर की राइटिंग कैसी होनी चाहिए, लेकिन इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th  में  50% अंक प्राप्त करने होंगे | इसके बाद आप इस कोर्स के अप्लाई कर सकते है |

डिप्लोमा प्राप्त करना 

यह कोर्स केवल 1 साल होता है | इस कोर्स को अभ्यर्थी 12th पास करने के बाद कर सकते है |  जिसके लिए उन्हें 1 साल तक पढ़ाई करनी होती है | इसके बाद अभ्यर्थी को  इस कोर्स का डिप्लोमा प्राप्त हो जाएगा | अभ्यर्थी यह डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद एक फोटोग्राफर की फील्ड में कदम रख सकता है |

सर्टिफिकेट कोर्स

इस कोर्स को करने में बहुत ही कम समय लगता है क्योंकि,  यह कोर्स केवल 3 से 6 महीना का ही होता है, लेकिन इस कोर्स में वही लोग  सफलता प्राप्त कर पाते हैं, जो इस फील्ड में रूचि रखते हैं क्योंकि, यदि  आप 3 से 6  महीने में मन लगाकर बताई हुई चीजों को नहीं सीखेंगे, तो आपको एक फोटोग्राफर बनने के विषय में पूरी जानकारी नहीं प्राप्त हो पाएगी और फिर आप एक  बेहतरीन  फोटोग्राफर बनने में  कामयाब नहीं हो  पाएंगे | यह कोर्स भी अभ्यर्थी 12th में सफलता प्राप्त कर लेने के बाद कर सकते है |

इसके अलावा फोटोग्राफर कोर्सेस में अभ्यर्थियों को Shutter speed, ISO, Zooming, Aperture Depth field, Sensor, Camera Lens, Focus  के बारे में अच्छे से सिखाया जाता है |

ऑप्टिकल ज़ूम और डिजिटल ज़ूम क्या हैबीएड की तैयारी कैसे करे ?

फोटोग्राफी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

नजदीक खड़े हों 

  • प्रसिद्ध फोटो जनरलिस्ट रॉबर्ट कैपा ने कहा था कि “यदि आपकी तस्वीर है पर्याप्त रूप से अच्छी नहीं आ रही है तो इसका अर्थ है कि आप अपने ऑब्जेक्ट के पर्याप्त रूप से नजदीक नहीं हो।”
  • बेहतर  फोटोग्राफी करने के लिए आप  अपने  ऑब्जेक्ट के थोड़ा और करीब जाकर फोटो  खीचें, इससे आपकी  फोटो बहुत ही बेहतर आएगी क्योंकि, इससे  फोटो फ्रेम में खाली स्थान  भर जाता  है, जिससे फोटो भी क्लियर आने लगती है  |

ट्राइपॉड अपनाएँ 

बेहतर फोटोग्राफर  बनने के लिए आपको  अपना कैमरा ट्राइपॉड के साथ इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि,  इससे आप की फोटो बहुत ही अच्छी दिखाई देगी | इसके  अलावा इसमें अपने फ़ोन के साथ कैमरा लेंस का भी प्रयोग किया जा सकता है |

रोजाना अभ्यास करते रहें 

यदि आप बहुत ही अच्छी फोटोग्राफी करना चाहते है, तो इसके लिए आप रोजाना फोटोग्राफी का अभ्यास  करते रहें क्योंकि, आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे उतना ही ज्यादा आपको फोटोग्राफी करने के बारे में जानकारी होती जाएगी | इसलिए  इसका अभ्यास करना बहुत ही आवश्यक है |

फोटोग्राफी में एलिमेंट से दूर रहें

फोटोग्राफ में बहुत सारे एलिमेंट लाये जाने का तरीका होता है, लेकिन आप अपने फोटोग्राफ में एलिमेंट बिलकुल भी न लाएं क्योंकि, यदि आप ऐसा करते है, तो आप  फोटोग्राफ बहुत अधिक भरा हुआ दिखाई देने लगेगा, जिससे आपकी खींची गई सारी फोटोज खराब आने लगेंगी | इसलिए आप फोटोग्राफी करते समय अपने फोटोग्राफ को बहुत साधारण ही रखें |

कई तरह की फोटो खींचे 

आप जब भी फोटोग्राफी करें, तो अच्छा फोटोग्राफर बनने के लिए आप अपने सामने वाले व्यक्ति को कई ढंग से खड़े होने के लिए बताये और उसकी अलग-अलग तरह की फोटो खींचे क्योंकि ऐसा करने से  आपको अपने सारे तरीकों के बारे में जानकारी हो जाएगी कि, आप कैसी फोटो खींच सकते है |

कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने

फोटोग्राफर कोर्स के लिए प्रमुख संस्थान

  • फरग्युसन कॉलेज, पुणे |
  • सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, मुंबई |
  • जे.जे. स्कूल ऑफ अप्लाइड आर्ट, मुंबई |
  • फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट (एफटीआई) पुणे |
  • एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न, दिल्ली |
  • जामिया मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली |

फोटोग्राफी की फील्ड

फोटो जर्नलिस्ट

जो व्यक्ति किसी भी समय काम करने एक लिए तैयार रहता है और समय की  बिलकुल भी परवाह नहीं करता है, उस व्यक्ति के लिए यह फील्ड बहुत ही अच्छी होती हैं क्योंकि, इस फील्ड में एक फोटो जर्नलिस्ट को प्रेस में हर समय घटित होनी वाली घटनाओं और न्यूज़ से संबंधित फोटोग्राफ्स देने का काम करना होता है |

फीचर फोटोग्राफर्स 

इस फील्ड में जाने वाले व्यक्ति को पूरी कहानी शब्दों की बजाय फोटोग्राफ्स के माध्यम से जानना और समझना पड़ता है |  जो लोग इस फील्ड में आगे तक जाना चाहते है, उन्हें  अपने विषय की गहरी जानकारी होनी अनिवार्य होती है |

फैशन व एडवर्टाइज़िंग फोटोग्राफी

इस  फील्ड में  रूचि रखने वाले व्यक्ति को  लेटेस्ट फैशन, ट्रेंड की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि, इस फील्ड में इससे  संबंधित फोटोग्राफर्स को फैशन हाउस, डिज़ाइनर्स या मॉडल्स के साथ काम करना होता है | इसलिए जिन लोगों को  लेटेस्ट फैशन, ट्रेंड की जानकारी  पहले से ही है, तो उनके लिए इस फील्ड में काम करना बहुत ही अच्छा होगा |

फ्रीलांसिंग व इवेंट फोटोग्राफी

कुछ लोगो ऐसे होते हैं जो फोटोग्राफर बनकर अपने मन मुताबिक़, काम करना चाहते है, तो उनके लिए फ्रीलांस फोटोग्राफी एक मज़ेदार करियर ऑप्शन होता है क्योंकि, इसमें फोटोग्राफर को शादी, स्पोर्ट्स, फैमिली फंक्शन में फोटोग्राफी करने का काम होता है | इसके साथ ही इसमें अच्छी कमाई के साथ इवेंट एन्जॉय करने का भी मौक़ा फोटोग्राफर प्राप्त होता है |

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स 

  • जो व्यक्ति प्रकृति और वन्य जीवों की फोटोग्राफी करना पसंद करते है, तो उनके लिए  वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी एक रोमांचक करियर ऑप्शन है | इस फील्ड में फोटोग्राफी करने वालों से जीव-जंतुओं  की  भी फोटोग्राफी कराई जाती है |
  • लीरा वाटसन प्रभावशाली फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर है, जिन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि, आपकी शैली और आप की आवाज, समय के साथ ही उभरेगी बस आपको इसे और अधिक प्रमाणिक करना होगा।”

हैकर बनने के लिए कोर्स, फ़ीस, योग्यता

फोटोग्राफर की सैलरी कितनी होती है ?

यदि आप एक फोटोग्राफी करने की तैयारी कर चुके है, तो इस फील्ड में  आप स्वयं का स्टूडियो खोलकर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं  |  इसके अतिरिक्त आप किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर के साथ असिस्टेंट के रूप में कार्य कर सकते है | फ्रेशर के रूप में आप 5000 से 8000 रुपये के मध्य इनकम प्राप्त कर सकते है,  यदि आप स्वयं का स्टूडियो  खोले हुए है, तो आप 100,000 से 500,000 रु० इन्वेस्ट कर के 20000 से 35000 रु० प्रति माह प्राप्त करने में सक्षम हो सकते है |

यहाँ पर हमने आपको फोटोग्राफर बनने के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे  सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप  www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ ही यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है | हम आपके प्रश्नो और सुझावों का इन्तजार कर रहें है |

सिंगर (Singer) कैसे बने