भारत में हर युवा का सपना होता है, कि वो कोई ऐसी नौकरी करे जिससे समाज में नाम हो। कोई सरकारी नौकरी में जाना चाहता है, तो कोई प्राइवेट में अच्छी सैलरी वाली नौकरी करना चाहता है, कोई डॉक्टर बनना चाहता है, तो कोई इंजीनियर। हर कोई एक अच्छे प्रोफेशन की नौकरी करना चाहता है, इन्हीं में से एक है पायलट की जॉब। पर पायलट बनना इतना आसान नहीं होता, इसके लिए डेडीकेशन तो चाहिए ही साथ ही अच्छी लगन और मेहनत की आवश्यकता होती है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से पायलट कैसे बने से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे।
इंडियन एयरफोर्स (IAF) में पायलट कैसे बने
पायलट कैसे बने
पायलट बनने के लिए आप चाहें तो वायु सेना के अंतर्गत एयरफोर्स ज्वाइन करके अपने इस सपने की साकार कर सकते हैं या कई एयरलाइंस कंपनी जैंसे इंडिगो, एयर इंडिया को ज्वाइन करके भी आप पायलट बन सकते हैं, जिसके लिए आपको शैक्षणिक योग्यता के रूप में 12th क्लास फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ अच्छे नंबरों से पास होना भी जरूरी है | इसके साथ ही पायलट बनने के लिए आपकी इंग्लिश भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिए।इसके बाद आप किसी भी फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर अपने पायलट बनने के सपने को साकार कर सकते हैं।
पायलट बनने के लिए क्वालिफिकेशन
पायलट बनने के लिए सामान्य शैक्षणिक योग्यता ही मांगी जाती है, जिसमें आपको 12th क्लास में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट्स में अच्छे नंबर लाने होते हैं। इसके अलावा आपकी इंग्लिश भाषा में भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
सामान्यतः पायलट कई प्रकार के होते हैं, लेकिन मुख्य रूप से इन्हें 2 श्रेणियों में बांटा गया है। इन दोनों श्रेणियों के लिए योग्यता आपको नीचे दी गई है, जैसे:
- जब आप पायलट के लिए लाइसेंस अप्लाई कर रहे होते हैं, तब आपकी उम्र 16 वर्ष होनी चाहिए।
- यदि आप प्राइवेट पायलट बनना चाहते हैं, तो आपकी उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए।
- कमर्शियल लाइसेंस प्राप्त करते समय आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
- बारहवी कक्षा के बाद अगर आप डायरेक्ट प्राइवेट पायलट के लाइसेंस के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको DGCA अर्थात Directorate General Of Civil Aviation द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
- अगर कोई उम्मीदवार जिसे कलर ब्लाइंडनेस है या जिसका Eye Vision 6/6 से कम है, तो वो पायलट के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
- साथ ही आपकी हाइट भी कम से कम 5 फीट होनी चाहिए।
- आपका मेंटली और फिजिकली रूप से स्वस्थ होना भी जरूरी है।
पायलट बनने के लिए क्या करें?
- अच्छे अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास कीजिए।
- 11वीं में साइंस सब्जेक्ट लें।
- इसके बाद 12th क्लास फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स में अच्छे परसेंटेज यानि न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास कीजिए।
- अपनी पकड़ इंग्लिश भाषा में मजबूत कीजिए।
- आपको इंग्लिश लिखना ही नहीं बोलना भी आना चाहिए।
How to Become a Pilot in India in Hindi
- पायलट बनने के लिए दसवी कक्षा उत्तीर्ण करें
अगर आप पायलट बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आप दसवी कक्षा अच्छे परसेंटेज से पास करें और
इसके लिए आपको साइंस यानि भौतिक विज्ञान की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
- पायलट बनने के लिए 12 कक्षा उत्तीर्ण करें
अगर आप पायलट बनना चाहते है तो आपको 12 क्लास PCM सब्जेक्ट्स यानि फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स तीनों सब्जेक्ट्स के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ पास करनी होगी, इसके बाद आप पायलट ट्रेनिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
- एंट्रेंस एग्जाम पास करें
अगर आप भारतीय वायु सेना में पायलट बनना चाहते हैं, तो आपको संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित NDA (संयुक्त रक्षा परीक्षा) उत्तीर्ण करनी होगी। एनडीए परीक्षा में भाग लेने के लिए आपकी उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए साथ ही आपको शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना भी आवश्यक है, जिसके लिए आपको फिटनेस एवं मेडिकल सर्टिफिकेट देना जरूरी होता है।
अगर आपका सपना कमर्शियल पायलट बनने का है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कमर्शियल पायलट वे पायलट होते हैं, जो किसी खास प्लेन को उड़ाते हैं, जिसमें भारतीय एयरलाइंस कंपनियां जैंसे Indigo, Air India, Jet Airways छात्रों को कमर्शियल पायलट का Certificate प्राप्त करने के बाद प्लेन उड़ाने की अनुमति देती हैं। कमर्शियल पायलट बनने के लिए योग्यताएं भी सामान्य पायलट की भांति ही रहती हैं। पायलट बनने के लिए आपको तीन चरणों को पास करना है:
- एंट्रेंस एग्जाम
- मेडिकल टेस्ट
- इंटरव्यू
- Flying School में एडमिशन लें
12th अच्छे नंबरों से पास करने के बाद आप किसी भी अच्छे फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं या फिर पायलट प्रोग्राम के अंतर्गत कमर्शियल पायलट कोर्स को कर सकते हैं कमर्शियल पायलट बनने का कोर्स 18 से 24 महीने का होता है।
- स्टूडेंट पायलट लाइसेंस प्राप्त करें
स्टूडेंट पायलट लाइसेंस प्राप्त करने का क्राइटेरिया 60 घंटे का होता है, जो कि बहुत ही आसान होता है।
जब आप किसी फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन लेंगे तो आपको सबसे पहले गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अंतर्गत स्टूडेंट पायलट लाइसेंस मिलेगा, इसके बाद आप लर्नर के तौर पर प्लेन को उड़ाने से संबंधित सारी जानकारी ले सकते हैं।
- प्राइवेट पायलट लाइसेंस प्राप्त करें
स्टूडेंट पायलट लाइसेंस को प्राप्त करने का न्यूनतम क्राइटेरिया 60 घंटे होता है, जो की बहुत ही आसान है जबकि प्राइवेट पायलट लाइसेंस को प्राप्त करने का क्राइटेरिया 210 घंटे का होता है, जो कि थोड़ा सा कठिन होता है। आप स्टूडेंट पायलट की ट्रेनिंग के पश्चात प्राइवेट लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।
- कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए आवेदन करें
आप स्टूडेंट पायलट ट्रेनिंग और प्राइवेट पायलट ट्रेनिंग को पूरा कर लेते हैं, तो आप कमर्शियल पायलट के लाइसेंस लिए आवेदन कर सकते है और किसी भी प्लेन को उड़ा सकते हैं, लेकिन इसके पहले आपको कुछ टेस्ट और परीक्षा पास करनी होगी।
- टाइप रेटिंग ट्रेनिंग कंप्लीट करें।
लगभग सभी प्लेन को जिसमे एयर इंडिया और एयरफोर्स के प्लेन भी शामिल है। इन्हें उड़ाने का तरीका तो एक जैसा है, लेकिन इनके फंक्शंस कुछ अलग-अलग होते हैं, इसलिए आपको टाइप रेटिंग ट्रेनिंग को पूरा करना होगा जो की 5,6 हफ्तों की होती है और जिसे करना अनिवार्य भी होता है।
लोको पायलट (Loco Pilot) कैसे बनते है ?
पायलट बनने के लिए फीस
पायलट बनने की फीस आप किस Flying Institute में एडमिशन लेते हैं उस पर निर्भर करता है। पायलट बनने की फीस बहुत अधिक होती है। यह एक अत्यधिक महंगा कोर्स है जिसे हर कोई नहीं कर पाता एक फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में पायलट बनने की कोर्स फीस 15 से 20 लाख तक होती है, जहां से आप कमर्शियल पायलट लाइसेंस को प्राप्त कर प्लेन उड़ा सकते हैं।
पायलट की सैलरी क्या होती है?
Pilot Salary: प्रत्येक देश में पायलट की सैलरी अलग-अलग होती है। ठीक वैसे ही भारत में भी हर एयरलाइन कंपनी अपने पायलट को अलग-अलग सैलरी पैकेज देती है।
भारत में पायलट की सैलरी 3,90,650 रूपये प्रति माह तक होती है, वहीं एयरफोर्स की बात करें तो भारतीय वायुसेना अपने पायलट को 86,110 रुपए प्रतिमाह सेलरी देती है और अनुभव और योग्यता के आधार पर इनमें समय-समय पर बढ़ोतरी होती रहती है।
भारत में पायलट ट्रेनिंग सेंटर
भारत में पायलट ट्रेनिंग सेंटर कई जगह हैं, लेकिन उनमें से प्रसिद्ध ट्रेनिंग सेंटर की लिस्ट नीचे दी गई है:
- Asiatic International Aviation Academy, Indore
- Blue Diamond Aviation, Pune
- Acumen School Of Pilot Training, Delhi
- International School Of Aviation, New Delhi
- Indian Aviation Academy, Mumbai
इनके अलावा भारत में कई पायलट ट्रेनिंग कॉलेज भी है जो पायलट कोर्स कराते हैं।
भारत में पायलट ट्रेनिंग कॉलेज
- Bombay Flying Club
- Madhya Pradesh Flying Club
- Rajiv Gandhi Academy Of Aviation Technology
- Indira Gandhi Rashtriya Uran Academy
- Cae Oxford Aviation Academy
- Indigo Cadet Training Programme
- Puducherry Thakur College Of Aviation
- Government Flying Club
- National Flight Training Institute
- Ahmedabad Aviation Aeronautics Limited
- Government Aviation Training Institute
- Orient Flying School
- Institute Of Aviation And Aviation Safety
पायलट कैरियर ऑप्शन
अगर आप पायलट बनना चाहते हैं तो आपको निम्न विकल्प पायलट कैरियर के रूप में मिल सकते हैं, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई हैं:
- Government Service Pilot
- Law Enforcement Pilot
- Military Pilot
- Commercial Airline Pilot
- Cargo Pilot
- Charter Pilot And Air Taxi
- Flight Instructor
- Medical And Air Ambulance Pilot
- Test Pilot
- Drone Pilots, etc
अगर आप पायलट के रूप में कैरियर बनाना चाहते है और अपने दुनिया घूमने के सपने को साकार करना चाहते है तो उपर दी गई सारी जानकारी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। पायलट प्रोफेशन एक प्रिमियम प्रोफेशन माना जाता है जिसकी ट्रेनिंग तो कठिन होती ही है साथ ही आपका फिजिकली और मेंटली स्वस्थ होना भी बहुत जरूरी होता है। उम्मीद है, आपको आर्टिकल पसंद आया होगा। धन्यवाद।