पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2024



हम सभी भली-भांति जानते है, कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी नें देश के सभी किसानों की आय को 2 गुना करनें का लक्ष्य निर्धारित किया है |  सरकार अपनें लक्ष्य को प्राप्त करनें के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर निरंतर प्रयासरत है | किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार करनें के उद्देश्य से सरकार द्वारा 01 दिसंबर वर्ष 2018 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की शुरुआत की गई थी | पीएम किसान स्कीम के माध्यम से किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये की धनराशि प्राप्त होती है |

इस योजना के माध्यम से अभी तक किसानों को कुल 15 किश्ते वितरित की जा चुकी है, और 16वीं किश्त का इन्तजार कर रहे है | ऐसे में सरकार द्वारा पीएम किसान के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गयी है, जिसके माध्यम अब कोई भी व्यक्ति अपना योजना की सूची में देस्ख सकते है | पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2024 और pmkisan.gov.in ऑनलाइन सूची देखे [नाम, पता] से सम्बंधित पूरी जानकारी यहाँ प्रदान की जा रही है |

PM Kisan FPO Scheme

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2024

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को पीएम किसान स्कीम के नाम से भी जाना जाता है | भारत के प्रधान मंत्री जी के द्वारा वर्ष 2018 में देश के निर्धन और गरीब किसानों के लिए शुरू की गयी एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से पात्र किसानों प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये तीन मासिक किश्तों में प्रदान किये जाते है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अभी तक पीएम किसान के अंतर्गत कुल 15 किश्ते वितरित की जा चुकी है | जबकि किसान अपनी 16वीं क़िस्त का बेसब्री से इन्जार कर रहे है |

हालाँकि लोगो की सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर योजना के नियमों में कई संशोधन किये जा चुके है | कई बार किसानों के पात्र होनें के बावजूद उन्हें यह धनराशि प्राप्त करनें के लिए विभिन्न सरकारी कार्यालयों में चक्कर लगानें पड़ते थे | ऐसे में किसानों के अन्दर एक आक्रोश का भाव उत्पन्न होनें लगा था, जबकि कई अपात्र किसान इस स्कीम का लाभ प्राप्त कर चुके है | जिसके कारण सरकार नें विवश होकर इस नियमों के संशोधन किये गये है | उदाहरण के लिए यदि किसी किसान भाई के बैंक खाते में उनकी 15वीं क़िस्त नही आई है, जबकि वह पहले 14 किस्ते आसानी से प्राप्त कर चुके है, तो इसके कई कारण हो सकते है |

किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को मिलनें वाली धनराशि के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े, इसके लिए सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल का शुभारम्भ किया है | pmkisan.gov.in पोर्टल देश का कई कोई भी किसान घर बैठे योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते है | दरअसल इस सूची में शामिल लोगो को ही इस स्कीम अर्थात 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रतिवर्ष प्रदान करने का प्रावधान बनाया गया है |   

पीएम किसान ई के-वाईसी ऑनलाइन 2024 क्या है (What Is PM Kisan e-KYC)

जैसा की हम आपको पहले अवगत करा चुके है, कि योजना के क्रियान्वयन के दौरान से लेकर अभी तक इसके नियमों में संशोधन करनें के साथ ही अनेक नए नियम लागू किये गये है | नए नियमों के मुताबिक किसानों को किश्त प्राप्त करनें के लिए अब उन्हें ई के-वाईसी (eKYC) करवाना अनिवार्य कर दिया गया है | दूसरे शब्दों में किसान भाइयों को अब किश्त प्राप्त करनें के लिए ई के-वाईसी करवाना जरूरी कर दिया गया है | अन्यथा आप किश्त का लाभ प्राप्त करनें से वंचित रह जायेंगे |

Laghu, Seemant Kisan in Hindi

pmkisan.gov.in ऑनलाइन सूची देखे [नाम, पता]

पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलनें वाली आगामी किश्त के लिए आप इसके पोर्टल pmkisan.gov.in की सहायता से ऑनलाइन सूची के साथ ही इसमें अपना नाम और पते की जानकारी प्राप्त कर सकते है | इस बात का विशेष ध्यान रखे कि ऑनलाइन लिस्ट में प्रदर्शित होनें वाले किसानों को ही सिर्फ इस योजना का लाभ प्राप्त होगा | यदि आप भी पोर्टल पर सूची में अपना नाम और पता देखना चाहते है, तो इसके लिए स्टेप्स इस प्रकार है –

  • होम पेज ओपन होनें पर यहाँ आपको ‘Beneficiary List’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप एक नए पेज पर पहुँच जायेंगे, यहाँ आपको सबसे पहले अपने State, District, Edistrict तथा Block और Village अर्थात गाँव का नाम दर्ज कर Get Report के आप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • इस तरह से आप आसानी से पोर्टल पर ऑनलाइन सूची देखनें के साथ ही लिस्ट में अपना नाम और पता भी देख पाएंगे |   

पीएम किसान ई के-वाईसी ऑनलाइन कैसे करे (PM Kisan e-KYC Online 2024)

यदि आप किसान सम्मान निधि योजना हेतु ई-केवाईसी (eKYC) करना चाहते है, तो लिए स्टेप्स इस प्रकार है-  

  • सर्वप्रथम आवेदक को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (Agriculture and Farmers Welfare Department) की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको ‘Formers Corner’ के आप्शन में  (eKYC)  आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें के नया पेज खुलेगा,  यहाँ आपको अपना 12 अंकों का आधार नम्बर दर्ज कर सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अब आवेदक के समक्ष उनका पूरा डाटा ओपन हो जायेगा, यहाँ आपसे पूछी गयी संही जानकारी दर्ज करनें के पश्चात सबमिट पर क्लिक कर देना है | 
  • इस प्रकार आप बड़ी सरलता से पीएम किसान स्कीम के अंतर्गत केवाईसी कर सकते है।

जन धन अकाउंट कैसे खोलें

पीएम किसान योजना के अंतर्गत भौतिक सत्यापन (Physical Verification under PM Kisan Scheme)

नए नियमों के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ प्राप्त करनें वाले किसानों का भौतिक सत्यापन (Physical Verification) किया जायेगा | इसके लिए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (Block Technical Manager) जिम्मेदार मानें जायंगे | आपकी जानकरी के लिए बता दें, कि यह फिजिकल वेरीफिकेशन की प्रक्रिया देश के कई राज्यों में शुरू हो चुकी है |  इस दौरान कई ऐसे लोग भी पाए गये है, जो इस स्कीम के लिए अपात्र होनें के बावजूद योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है |    

ऐसे में उन सभी अपात्र लोगो को स्कीम के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि को लौटना होगा और जिन पत्र किसानों का नाम list में होते हुए भी उन्हें धनराशि अभी तक प्राप्त नही हुई है, वह यहाँ दिए गये नंबरों पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है | 

हेल्पलाइन नंबर011-24300606
पीएम किसान टोल फ्री नंबर18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर155261
किसान लैंडलाइन नंबर011-23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन011-24300606
पीएम किसान हेल्पलाइन 0120-6025109
ई-मेल आईडीpmkisan-ict@gov.in

ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना क्या है

Leave a Comment