Rebate Meaning in Hindi



जब एक ग्राहक किसी भी दुकान से कुछ वस्तु खरीदता है, तो Seller के द्वारा ली जाने वाली रकम यानी भुगतान में से कुछ हिस्सा ग्राहक को वापिस कर दिया जाता है, तो इस प्रक्रिया को Rebate कहा जाता है। ग्राहक से नियमित रूप से खरीददारी कराने या किशते भुगतान कराने का यह एक कारगर तरीका होता है  उदाहरण स्वरूप, एक Finance Company है, जो वेहिकल लोन देती है।

फिर उस कंपनी के किसी ग्राहक नें वहाँ से लोन लिया है और सारी किश्तें समय पर भरी हैं। तो ऐसे रेगुलर ग्राहक को Company अपने मुनाफे में से कुछ रकम Rebate के रूप में वापिस दे देती है, ताकि उस ग्राहक को और अन्य ग्राहकों को रेगुलर Installment भरने का प्रोत्साहन प्रदान किया जा सके और कंपनी का कारोबार भी बढ़ सके | इसलिए यदि आपको  रिबेट के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको Rebate Meaning in Hindi |  रिबेट का क्या मतलब होता है ? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है | 

फॉर्म 60 क्या है

रिबेट (REBATE) का क्या मतलब होता है ?

इनकम टैक्स कानून के तहत आपकी कमाई की रकम में से सभी खर्चे घटाने के बाद जो रकम बचती है, उसी ही मुख्य रूप से रकम जिसे टैक्सेबल अमाउंट कहा जाता है  | इसके बाद उसे टैक्सेबल अमाउंट देना होता है, फिर इस अमाउंट पर जो टैक्स लगाया जाता है, उसमें यदि केंद्र सरकार किसी भी तरह की छूट प्रदान करती है, तो उसे टैक्स रिबेट कहा जाता हैं – जैसे, 5,00,000 तक की टैक्सेबल अमाउंट पर 12,500 रुपये का टैक्स बनता है |

निम्नलिखित रिबेट शब्द के अर्थ की पूरी सूची है:

  1. कम करने के लिए; वापस लेना |
  2. भावुकता को हरा करने के लिए; उत्सुकता से वंचित होना; रूक्ष; कसरत के लिए उपयोग किए जाने वाले लांस के रूप में,
  3. छूट देना कम करना
  4. छूट देना
  5. छूट के साथ जुड़ें
  6. भुगतान की गई राशि के कुछ अंश का एक धन वापसी |
  7. खाँचा बनाना
  8. छूट
  9. फिरती
  10. एक आयताकार अनुदैर्ध्य अवकाश या नाली, किसी भी शरीर के कोने या किनारे में कटौती; एक खरगोश खरगोश देखें |

वैट क्या होता है

अंग्रेज़ी में रीबेट (REBATE) शब्द के अर्थ की पूरी सूची 

  1. Join with a rebate.
  2. An iron tool sharpened something like a chisel, and used for dressing and polishing wood.
  3. To cut a rebate in. see rabbet, v.
  4. To abate; to withdraw.
  5. A refund of some fraction of the amount paid.
  6. To beat to obtuseness; to deprive of keenness; to blunt; to turn back the point of, as a lance used for exercise.
  7. A rectangular longitudinal recess or groove, cut in the corner or edge of any body; a rabbet. see rabbet.
  8. Diminution.
  9. Cut a rebate in (timber or stone)
  10. A kind of hard freestone used in making pavements.

इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बनें 

निम्नलिखित हिंदी में  रीबेट शब्द के सम्बंधित शब्दों की पूरी सूची  

  1. Shorten
  2. Subsidy
  3. Discounts
  4. Reduction
  5. Refundable
  6. Reimbursements
  7. Channel
  8. Deductible
  9. Rebates
  10. Compensation

सीए (CA) कैसे बने

यहाँ पर हमने आपको रिबेट (REBATE) के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करे और अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही निवारण किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

टीडीएस (TDS), टीसीएस (TCS) क्या है