स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें



School Leave Application in Hindi :- यह तो हम सभी जानते है कि हमें स्कूल या कॉलेज से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र देना अनिवार्य होता है। जिसके पश्चात् हमें छुट्टी प्रदान की जाती है। परन्तु ऐसे बहुत से लोग है जिनको आवेदन पत्र लिखने की सही जानकारी नहीं होती है। तो उनके लिए हम स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें लेकर आए हैं।

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन अनेक तरह की होती है जैसे – घर में शादी होने पर, तबियत खराब होने पर या कोई आवश्यक कार्य होने पर इत्यादि। तो दोस्तों आज हम आपको अपने इस विज्ञापन के माध्यम से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने का सही फॉर्मेट बताने जा रहे है कृपया आप हमारा यह विज्ञापन विस्तारपूर्वक अंत तक ज़रूर पढ़े।

फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र 

स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र किन-किन कारणों से लिखा जाता है

  • तबियत ख़राब होने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखा जाता है
  • कही शादी में जाने के लिए आवेदन पत्र लिख कर देना होता है
  • कोई आवश्यक कार्य होने पर आप आवेदन पत्र दे सकते है।
  • अचानक किसी की मृत्यु हो जाने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र देना होता है।
  • परिवार के साथ कहीं जाने पर छुट्टी के लिए आवेदन देना पड़ता है।
  • एवं अन्य प्रकार के कई कारण भी हो सकते है।

एप्लीकेशन लेटर के प्रकार

  • औपचारिक आवेदन पत्र – यह पत्र हम ऑफिस, गवर्नमेंट डिपार्टमेंट, अधिकारी, निगम-निकाय, प्राइवेट कंपनी के एम्प्लॉयर्स, स्टाफ को, जन प्रतिनिधियों आदि जैसे लोगों को लिखते है।
  • अनौपचारिक आवेदन पत्र – यह लेटर हम अपने खास लोगों, दोस्तों, रिश्तेदारों, सगे सम्बन्धियों और अपने जान पहचान के लोगों के लिए लिखते है।

प्रार्थना पत्र की भाषा ये होनी चाहिए

  • यहाँ हम आपको सूचित कर देते है कि अगर आप स्कूल से छुट्टी लेने आवेदन पत्र लिख रहे है तो इसमें आपको साफ़ और सरल भाषा का उपयोग करना होगा।  जिससे की आपके टीचर्स व प्रिंसिपल को पढ़ने में कोई परेशानी न हो।
  • इसी के साथ आप एप्लीकेशन को एक साफ़ और प्लैन पेपर पर लिखे और कोशिश करें कि आपके द्वारा लिखे गए शब्द क्लियर और थोड़े बड़े होने चाहिए।
  • जब आप अपना आवेदन पत्र लिख ले तो एक बार उसको सही से दोबारा चेक करे और यह सुनिश्चित करें की कही कोई गलती तो नहीं हुई।

आधे दिन का अवकाश लेने हेतु प्रार्थना-पत्र हिंदी मे

स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखें

यहाँ हमने कुछ छुट्टी School Leave Application Format नीचे दिए हुए है इस प्रकार आप स्कूल से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है।

1 – बीमार होने के कारण छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल

देहरादून, पौड़ी गढ़वाल

दिनांक – 14/2/2024

विषय– तबियत खराब होने के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि में आपके स्कूल में कक्षा 9th की छात्रा हुं और मुझे कल रात से अधिक तेज़ ज्वर आ रहा है। जिसके कारण में स्कूल आने में असमर्थ हूँ। चिकित्सा परामर्श ने भी मुझे इस संबंध में कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है। कृपया आप मुझे 14/2/2024 से 16/2/2024 तक का अवकाश प्रदान करें आपकी अधिक मेहरबानी होगी धन्यवाद |

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

नाम – संगीता रानी

कक्षा – 9th

2 – शादी में जाने के लिए छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

राजकीय इंटर कॉलेज , नई टिहरी

टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड

दिनांक – 21-05-2024

विषय–बहन की शादी के लिए 5 दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि में आपके विधालय में कक्षा 10th की छात्रा हूँ मेरे घर में मेरी बड़ी बहन की शादी की तिथि तय हो चुकी है। जिसकी वजह से मेरे घर में अधिक काम हो रहे है जिसमें मुझे सहायता करनी है। इस कारण में स्कूल नहीं आ पाऊँगी। कृपया आप मुझे दिनांक 22-05-2024 से 26-05-2024 तक अवकाश प्रदान करें। इसके लिए में आपकी सदा आभारी रहूंगी धन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

नाम – सुहाना शाह

कक्षा – 10th

3- किसी दुर्घटना के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

विशाखा पब्लिक स्कूल

सीमाद्वार, रूरकी

दिनांक – 14/12/2024

विषय– एक्सीडेंट होने के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि कल रात में अपने भाई के साथ किसी कार्यक्रम से वापस लौट रही थी वहा से आते समय हमारा एक्सीसिडेंट हो गया। जिसके चलते मेरे दाहिने पैर में चोट आई है। चोट का इलाज करने के लिए मुझे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है जिस कारण में स्कूल आने में असमर्थ हूँ। अतः मेरी आप से विनती है कि आप मुझे 5 दिन 14/12/2024 से 19/12/2024 तक का अवकाश प्रदान करे धन्यवाद !

आपकी आज्ञाकारी शिष्य

नाम – नेहा

कक्षा – 9th

इस प्रकार आप अपनी इच्छानुसार स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है।

पत्र लेखन क्या होता है

Leave a Comment