दोस्तों अगर आप अपना स्वयं का खोज इंजन बनाना चाहते हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला हैं, क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में अपना स्वयं का खोज इंजन बनाने की सभी जानकारी उपलब्ध करा रहें हैं। सर्च इंजन पिछले एक दशक से अधिक समय से आकर्षक व्यवसाय कर रहा है। दुनिया भर में अधिकांश लोग इंटरनेट पर अपनी इच्छित चीज़ें खोजने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं। ताकि उनके सभी सवाल के जवाब मिल सके। सचमे दोस्तों आज की ये पोस्ट बहुँत मजेदार होने वाली है ,अगर आप भी अपने नाम का सर्च इंजन बनाना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
सर्च इंजन क्या है?
खोज इंजन एक वेब-आधारित सॉफ़्टवेयर प्रणाली है। जिसके तहत हम इंटरनेट पर विभिन्न प्रकार के सवाल के जवाब आसानी से प्राप्त कर लेते हैं। इसे एक कुशल और शक्तिशाली इंटरनेट टूल भी कह सकते हैं जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति उन विषयों पर आराम से जानकारी एकत्र कर सकता है जिन्हें वे खोज रहे हैं। बात करें, अब अपने नाम का सर्च इनजन बनाने की तो ये कोई असली सर्च इंजन नहीं होगा, ये सिर्फ fun करने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हो, क्योकी आपको पता है की एक सर्च इंजन बनाना सबके बस के बात नहीं है उसके लिए बहुत कोडिंग की जरुरत है, तो अगर आप just अपने friends के साथ मजे करना चाहते है तो निचे बताया हुआ tips को फॉलो करे और अपने नाम से गूगल के जैसे सर्च इंजन बना सकते हैं।
इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करें?

सर्च इंजन बनाने की आवश्यकताएं
एक शक्तिशाली साइट खोज इंजन बनाने के लिए आपको परिष्कृत एल्गोरिदम, विशाल मात्रा में डेटा और बुनियादी ढांचे की आवश्यकता होती है। साथ ही आपको एक खोज इंजन को समानार्थक शब्द समझने में सक्षम होना चाहिए। क्योंकि उपभोक्ता एक ही चीज़ का वर्णन करने के लिए अलग-अलग शब्दों का उपयोग करते हैं, और वे अक्सर ऐसे शब्दों का उपयोग करते हैं जो खुदरा विक्रेता के उत्पाद विवरण से भिन्न होते हैं। उदाहरण के लिए, जूते “लो-कट बूट” या “हाई-टॉप स्नीकर्स” हो सकते हैं। इसके अलावा सर्च इंजन एक स्वचालित सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन भी है जिसका उपयोग क्रॉलिंग, इंडेक्सिंग, सूचना संग्रहीत करना और परिणाम देने जैसे कई कार्य करने के लिए किया जा सकता है।
अपने नाम का सर्च इंजन कैसे बनाएं
- सबसे पहले आपको कस्टम सर्च इंजन की वेबसाइट पर जाना हैं।
- वहां जाने के बाद आपके सामने googlemy-way वेबसाइट ओपन होगा।
- यहां आप YourName को डिलीट करे और उस बॉक्स में खुदके नाम लिखे उसके बाद “Create” पर क्लिक करे।
- अपना नाम लिखने बाद create पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके नामे से गूगल के लोगो के जैसे सर्च इंजन बनके हाजिर हो जायेगा

- अब ये बिलकुल google की तरह आपके नाम के सर्च इंजन बन चूका है और आप सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च कर सकते हो।
- यदि आपको गूगल के जैसे लोगो नहीं चाहिए तो आप उस लोगो को बदल भी सकते हो, लोगो change करने के लिए आपको “Change Logo” पर क्लिक करना है।
- दोस्तों इस प्रकार आप अपने स्वयं का सर्च इंजन बना सकते हैं।
FAQ’s
नहीं, यह पूर्णतः निःशुल्क है। कुछ अन्य सेवाओं के लिए आपको भुगतान करना पड़ सकता है।
जी नहीं ये कोई असली सर्च इंजन नहीं होगा ये सिर्फ fun करने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हो,