सिंगल विंडो सिस्टम क्या है



Single Window System एक जटिल प्रक्रिया (Complex Process) है जिसके माध्यम से कई स्तर पर होने वाले कार्य एक ही बिंदु से पूरे किया जा सके | आसान भाषा में इसे एक उदाहरण के तौर पर समझने का प्रयास करे, मान ले आपको बिज़नेस के तौर पर एक होटल स्थापित करना है, जो आने वाले समय में देश के लोगो को रोजगार और बेहतर सुविधा देंगा, परन्तु एक होटल चलाने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रक्रिया से होकर गुजरना होता है |

जिसमे होटल के मानक, खाने की गुणवत्ता के लिए FSSAI License, सर्विस देने के लिए GST रजिस्ट्रेशन, होटल का एक प्राधिकरण द्वारा अनुमोदन, Fire Safety आदि के अनुसार होटल को स्थापित और उसके कार्य करने के बीच में ही बहुत समय सरकारी प्रक्रिया में ही लग जाता है | ऐसे ही विभिन्न क्षेत्रो जिसमे बैंकिंग (Banking), रियल एस्टेट (Real Estate), मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Manufacturing Unit), रिफाइनरी (Refinery)आदि में भी बिज़नेस को स्थापित करने में बहुत समय लग जाता है |

यदि किसी युक्ति द्वारा हम इन सभी सम्बंधित प्रक्रियाओ को एक ही माध्यम से जोड़ दे, जहाँ छोटे – बड़े काम जोकि उस निश्चित बिज़नेस से सम्बंधित है, का संचालन और कार्यान्वयन एकल विंडो प्रणाली से भी सम्भव हो जाए तो हमारे देश में निवेश करने वालो के लिए बहुत सुविधा हो जायेगी और देश में आर्थिक मोर्चे पर बड़ी सफलता मिल सकती है | आज हम सिंगल विंडो सिस्टम के विषय में चर्चा करेंगे और साथ ही जानेगे कि कैसे देश में सिंगल विंडो सिस्टम का विकास होना बहुत महत्वपूर्ण कदम है और यह देश की आर्थिक समृद्धि पर कैसे प्रभाव डालता है |

डिजिटल इंडिया योजना क्या है

क्या है सिंगल विंडो सिस्टम (Single Window System in Hindi) ?

देश में प्राइमरी (Primary), सेकेंडरी (Secondary) और तृतीय श्रेणी (Tertiary Sector) में विभिन्न प्रकार के कार्यो की जटिल प्रक्रिया को एक आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने एक तन्त्र (System) का निर्माण किया है इसे ही सिंगल विंडो सिस्टम कहते है | इसके माध्यम से देश में बिज़नेस स्थापना (Business Establishment), क्लीयरेंस (Clearance), अनुमोदन (Verification), रजिस्ट्रेशन (Registration) के कार्य बहुत आसान हो गए है जिन्हें पूरा करने में पहले बहुत समय लग जाता था | Single Window System का डिजिटलीकरण (Digitalized) होने से पहले के मुकाबले यह तन्त्र और मजबूत हो गया है और अब पहले से और कम समय लगता है |

वैश्विक स्तर पर सिंगल विंडो के लाभ Ease of Doing Business (EODB) रैंकिंग में सिंगापुर नम्बर वन है, यहाँ बिज़नेस स्थापना और चलाने में 3 दिन ही समय लगता है जबकि भारत में अभी भी यह समय 16 दिन है | जिस पर भारतीय सरकार कार्य कर रही है |

सिंगल विंडो सिस्टम के लाभ (Benefits of Single Window System)

देश में व्यापर से जुड़े सभी मुद्दों के लिए यह एक वरदान है और इसका प्रभाव भारत की Ease of Doing Business रैंकिंग पर भी पड़ता है जिसके माध्यम से देश में विभिन्न प्रकार के लाभ सुनिश्चित है:-

  • देश में FDI का प्रवाह पहले की अपेक्षा बढ़ जाएगा |
  • देश में उद्योगीकरण की गति बढ़ जायेगी |
  • बेरोजगारी कम होगी और रोजगार में तीव्र वृद्धि होंगी |
  • देश की जीडीपी में वृद्धि होंगी |
  • ज्यादा निवेश होने से देश में सेवाओ व वस्तुओ की गुणवत्ता बढ़ जायेगी |

हमारे प्रिय पाठको ने आज Single Window Clearance System (SWS) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की होंगी, ऐसी हमारी आशा है और hindiraj.com का यह SWS लेख पसंद आया हो तो, आगे शेयर जरूर करे |

ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना क्या है

Leave a Comment