ट्रेवल एजेंट कैसे (Travel Agent) बने



ट्रवेल एजेंट बनकर कमाई करने का यह बहुत ही अच्छा रास्ता है | आजकल दुनिया में ऐसे बहुत सारे बिजनेस होते हैं, जिसकी शुरुआत आप स्वयं भी कर सकते है | जिनमें से एक बिजनेस  ट्रेवल एजेंट बनकर भी किया जा सकता है |  देश में लाखों लोग ट्रेवल एजेंट बनकर बिजनेस कर रहें हैं और इससे अच्छी इनकम भी कर रहें  है। आप इस बिजनेस में  कम इनवेस्मेंट करके भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं |

आप इसका बिजनेस घर पर रहकर भी शुरू कर सकते है या फिर आप किराए के ऑफिस से भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन ऑफिस से बिजनस को शुरू करने के लिए आपको फर्नीचर, टेलीफोन, हैल्पर की आवश्यकता पड़ेगी, जिससे आपको काफी रकम पहले से ही जमा करनी होती है, इसलिए यदि आपके पास पैसे की कमी है, तो आप इस बिजनेस को अपने घर से ही  शुरू कर सकते है | इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप, प्रिंटर और इंटरनेट की आवश्यकता होगी | यदि आप भी ट्रेवल एजेंट बनना चाहते है तो यहाँ आपको ट्रेवल एजेंट कैसे (Travel Agent) बनें, फायदे, प्रक्रिया, लाभ की  पूरी जानकारी दी जा रही है |

रॉ एजेंट (RAW Agent) कैसे बनते हैं

ट्रेवल एजेंट कैसे बने 

एक ट्रेवल एजेंट बनने के लिए आपको किसी कंपनी के साथ टायअप करना होता हैं, यदि आप किसी भी प्रचलित कंम्पनी के साथ टायअप करते है, तो इसका आधे से ज्यादा पैसा कंपनी अपनी तरफ से लगाती है | इस तरह से आप कम पैसे खर्च करके एक अच्छे बिजनेस की शुरुआत कर सकते है और आपको कम पैसों में बेहतरीन ट्रेवल एजेंट बनने का मौका प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद आपको अपने बिजनेस में तरक्की करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, जिसके बाद आप एक सफल ट्रेवल एजेंट बन सकते है |

आपको फ्रेंचाइजी लेने के लिए 2 से 10 लाख रुपये की बड़ी रकम लगानी पड़ सकती  है। अगर आप किसी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेकर काम कर रहें है, तो  आपको कंपनी के बने ग्राहक  की सुविधा मिल जाएगी | यदि हम भारत की बात करें तो भारत में फ्रेंचाइजी का ग्रोथ रेट 30 से 35 प्रतिशत तक प्रति वर्ष हो जाता है और सालाना कारोबार 3000 करो़ड़ से भी  अधिक का पहुंच जाता है। यदि आप भी किसी कंपनी का फ्रेंचाइजी ले रहें हैं तो इसके लिए आपको कंपनी के मुख्य शर्तों  का पालन करना होगा |

ट्रेवल एजेंट बनने के फायदे  

  • रेल, बस, प्लेन, होटल, टूर पैकेज और अन्य टिकट्स बुक करे |
  • रिचार्ज करे मोबाइल, d2h, और बिल पेमेंट्स करे |
  • कई बैंको में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करे |
  • एक अच्छी कमीशन का लाभ उठाये |
  • खुद के टूर पैकेजेस अपलोड करने की छूट |

प्रॉपर्टी डीलर (PROPERTY DEALER) कैसे बने

ट्रेवल एजेंट बनने की प्रक्रिया

ट्रेवल एजेंट बनकर इसमें अपना बिज़नेस  आगे तक ले जाने के लिए  आपको कुछ प्रमुख बातो पर विशेष ध्यान देना होता है जो इस प्रकार है-

  1. अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए आपको एजेंसी द्वारा दी जाने वाली सर्विस और टूर पैकेज पर जो भी  डिस्काउंट प्रदान करना है, उस पर आप विशेष ध्यान  देना होगा, जिससे आपका  ग्राहक भी उस पर अधिक ध्यान दें |
  2. आप अपने बिजनेस को लेकर सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक प्रचार करते रहें   |
  3. अच्छे मौकों पर अपने ग्राहकों को ऑफर  प्रदान करते रहें ताकि अधिकतर ग्राहक आपकी कम्पनी से जुड़े रहें |
  4. आप अपनी कंपनी के साथ-साथ किसी छोटी कंपनी का भी मुनाफा कराते रहें |
  5. अपने ग्राहक के साथ अच्छे से बातचीत करें, सभी जुड़ें वाले नए ग्राहकों से सम्पर्क  बनाकर रखें |

ट्रेवल एजेंट बनने के लाभ

  1. ट्रेवल एजेंट बनने वाले व्यक्ति को अनगिनत ट्रेवल प्रोडक्शन बिना एक्स्ट्रा दाम के मिलेंगे |
  2. आपका खुद का ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल, आपके नाम और लोगो के साथ चलेगा |
  3. आपकी पूरी वेबसाइड क्लाउड सर्वर के ऊपर होगी |
  4. यदि आपको किसी भी सवाल की जानकारी प्राप्त करनी हो तो इसके आपको आधुनिक टीम की सुविधा दी जाएगी |
  5. ट्रेवल एजेंट की ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद आपको कंपनी शुरु करने का सपोर्ट प्राप्त होगा |

यहाँ पर हमने आपको ट्रेवल एजेंट बनने के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि  आपको इससे  सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप  अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |

पोस्ट ऑफिस एजेंट कैसे बने