पे नियर बाई एक Private Limited Company है! इसकी शुरुआत 17 अप्रैल को की गई थी। ये ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले Retailer और Distributers को विभिन्न प्रकार की सेवाएँ प्रदान करती हैं। यदि आप Paynearby क्या हैं? और Paynearby App Download Kaise Kare एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करना चाहते हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी ख़ास साबित होने वाला हैं, क्योकि आज हम आपको Paynearby की सभी जानकारी आसान शब्दों में उपलब्ध करा रहें हैं। इसलिए आपसे अनुरोध हैं, की आप हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहें।
Google Pay से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
What is paynearby?
दोस्तों डिजिटल सुविधाएं प्रदान करने के लिए Paynearby कम्पनी की शुरुआत आनंद कुमार बजाज जी के द्वारा की गई हैं। इस ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक कैशलेस ट्रांजैक्शन बहुत ही आसानी से कर सकता है। इसमें आप सभी प्रकार के लेनदेन कर सकते हैं| अगर आपके यहां कोई ग्राहक पैसे निकालने आता है| तो आप उसको अपनी दुकान से ही पैसे निकाल कर दे सकते हैं| या फिर आपको कहीं पर भी पैसा ट्रांसफर करना हो तो आप बड़े ही आसानी से पूरे देश भर में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं | इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज बिल पेमेंट इंश्योरेंस और ढेर सारे काम आप यहां से कर सकते हैं। Paynearby के ऐप के माध्यम से हम मिनी सीएसपी बैंक में आधार कार्ड की सहायता से पैसे निकाल और जमा कर सकते हैं। इस ऐप का उपयोग हम अपने स्मार्टफोन के जरिए भी कर सकते हैं।
पे नियर बाई की पार्टनरशिप लिस्ट
- Yes Bank
- State Bank of india
- RAI 4.PCI (payment council of India)
- RBL bank।
- BCFI
- ICICI bank
- Bill Desk
- Axis Bank
- Yes Fintech
- T-Hub
Paynearby के लाभ एवं विशेषताएं
Money Transfer
आप अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसे का लेन देन कर सकते हैं|यह बहुत ही सुविधाजनक तरीका है किसी को भी पैसे भेजने का। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि आप जब चाहे किसी को भी किसी भी समय पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
SMS Payments
SMS. लिंक भेज कर आप किसी से भी पेमेंट रिसीव कर सकते हैं| इस ऐप का इस्तेमाल कर आप कस्टमर के मोबाइल नंबर पर सबमिट कर सकते हैं उसके बाद कस्टमर के पास एक एसएमएस आ जाता है।
Mobile /DTH Recharge
आप अपनी दुकान पर मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज बिल पेमेंट इंश्योरेंस जैसी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं|क्योकि Paynearby ऐप में सभी कंपनी के मोबाइल में रिचार्ज कराने की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कैसे करें
Bill Payments
इस फीचर के जरिए आप कोई भी ऑनलाइन बिल पेमेंट कर सकते हैं जैसे कि बिजली बिल, वॉटर टैक्स, डाटा कार्ड और फ्लाइट टिकट बिल आदि जमा कर सकते हैं।
Life Insurance
इस फीचर की सहायता से आप किसी भी व्यक्ति के लाइफ इंश्योरेंस की किस्त जमा कर सकते हैं।
![](https://hindiraj.net/wp-content/uploads/2024/06/image.png)
Account Managment
पे नियर बाई रिटेलर के माध्यम से आप 10 से 3000 तक बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।यह एक प्रकार का केलकुलेटर की तरह कार्य करता है जो कि आपके लेनदेन के हिसाब किताब करने की सुविधा प्रदान करता है।
पे नियर बाई रिटेलर से होने वाली इनकम
हम आपको बतादें की Paynearby Retailer दिसंबर 2017 के अंत तक मे 35,000 Retail खुल चुके हैं। जिसमें Aadhar Aeps – payments & Aadhar Deposit में 40 लाख ग्राहक काम कर रहे हैं।इसलिए 1000 पे नियर बाय को क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग से पेमेंट करनी होती है।
इंश्योरेंस एजेंट (Insurance Agent) कैसे बनें
रिचार्ज से कमाई
- बिल पेमेंट्स
- Sms पेमेंट
- बस बुकिंग
- Accept कार्ड पेमेंट
- AEPS – आधार एटीएम
रिटेलर को मिलने वाली कमिशन
00 से 499 कि निकासी पर 0.25 पैसे, 500 से 999 रुपये पर 1 रूपए, 1000 से 1499 रुपये पर 2 रुपये, 1500 से 1999 रुपये पर 3.5 रुपये, 2000 से 2999 रुपये पर 5 रुपये, 3000 से 10000 रुपये पर 6 रुपये की कमिशन मिलती हैं।
Documents
आपको पे नियर बाई का एजेंट या डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है |
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Paynearby Retailer Online कैसे करें?
- आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से Paynearby app डाउनलोड और इंस्टॉल करना हैं।
- इसके बाद आप ऐप को खोलें | और अपना मोबाइल नंबर डालें |
- फिर रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें|
- इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज आएगा ओटीपी का सत्यापन कराएं |
- फिर एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकरी को भरें।
- अब आपको यहां पर अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड फोटो खींचकर अपलोड करना है|
- जिसके बाद केवाईसी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी|
- केवाईसी करने के लिए आपकी पे नियर बाई आईडी को आपके नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर के अंदर मैप कर दिया जाएगा|
- इसके 3 दिन के बाद आपको उस Paynearby Distributor का मोबाइल नंबर कांटेक्ट में दिखने लगेगा
- आप इस प्रकार पे नियर बाय रिटेलर रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा और आप पे नियर बाई का काम कर पाएंगे|
Paynearby Distributor offline करने की प्रक्रिया-
- आप सबसे पहले अपने नजदीकी सुपर डिस्ट्रीब्यूटर का पता करें |
- इसके बाद आप कस्टमर केयर के पर बात करके भी मोबाइल नंबर प्राप्त कर सकते हैं |
- फिर आप पे नियर बाई RM से भी Distributor आईडी ले सकते हैं|
- अब आप अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड RM सुपर डिस्ट्रीब्यूटर को दें वह आपकी आईडी बना देंगे।
- इस प्रकार आप Paynearby Distributor बनने के बाद एजेंट बनाना शुरू कर सकते हैं |
Online Paynearby login कैसे करें?
- आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
- वहां जाने के बाद आपको Paynearby app खोलना है|
- इसमें आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें और लॉगिन करें |
- इस प्रकार आपका Paynearby login हो जाएगा|
- Paynearby login होने के बाद आप यहां से सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं |
FAQ’s
Paynearby एक ऐसा पोर्टल है जहां पर आप सभी प्रकार की b2b और b2c सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं|
कोई भी भारतीय नागरिक जिसे कंप्यूटर का ज्ञान हो गया अपने ग्रामीण इलाके में पे नियर बाई एजेंट बनकर काम शुरु कर सकता है |
नहीं पे नियर बाई एजेंट बनने के लिए आपको कुछ मामूली एजेंट राशि जमा करनी होती है |
जी हां पे नियर बाई अंगूठा लगाकर किसी के भी खाते की जानकारी देख सकता है और उसका पैसा भी निकाल कर उसे दे सकता है |