आज के इस तकनीकी दौर में लोग अपनी मनपसंद म्यूजिक, सीरियल और भी अन्य प्रकार की चीजों को देखनें के लिए यूट्यूब प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सबसे अधिक करते है | यूट्यूब इन्टरनेट पर स्थित टॉप विडियो शेयरिंग वेबसाइट है, जिसका उपयोग पूरी दुनिया में सबसे अधिक किया जाता है | इसके साथ ही यूट्यूब आज लोगो के लिए कमाई एक बेहतर साधन भी बन चुका है | यहाँ तक कि बहुत से लोगो नें अपनी जॉब को छोड़कर इसे ही अपनी आय का साधन बना लिया है |
यूट्यूब आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है, जिसमें दुनियाभर के लोकप्रिय वीडियो लगभग सभी भाषाओं में उपलब्ध होते है | यदि आप भी एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है, तो आईये जानते है कि यूट्यूब (Youtube) चैनल कैसे बनाये और इससे पैसे कैसे कमाए ?
Dark web (डार्क वेब) क्या होता है
यूट्यूबचैनल कैसे बनाये (How To Create Youtube Channel)
यदि आप यूट्यूब पर अपना कोई मनपसंद चैनल बनाना चाहते है, तो इसे बनाना बहुत आसान है | यूट्यूब पर चैनल बनानें के लिए आपके पास एक गूगल अकाउंट अर्थात जीमेल अकाउंट होना आवश्यक है | यदि आपके पास जीमेल आईडी नहीं है, तो आप इसे अपनें ब्राउज़र पर जाकर सिर्फ 1 मिनट में बना सकते है | यदि आपके पास जीमेल आईडी पहले से बनी हुई है, तो आप उसी आईडी की सहायता से यूट्यूब पर चैनल भी बना सकते है। यूट्यूब चैनल बनाने के लिए स्टेप्स इस प्रकार है-
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में YouTube की वेबसाइट www.youtube.com सर्च करके ओपन करना है।
- यूट्यूब वेबसाइट ओपन करनें के बाद ऊपर राइट साइड में आपको ‘Sign In’ का आप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर अपनें जीमेल अकाउंट से लॉग इन करे |
- लॉग इन होनें के पश्चात राईट साइड में जीमेल अकाउंट पर लगी फोटो दिखाई देगी, जिस पर आपको क्लिक करते ही आपके सामनें कई आप्शन दिखाई देंगे, इसमें से आपको My YouTube Channel या Your Channel पर क्लिक करना है।
- My YouTube Channel या Your Channel पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Use A Business or Other Name पर क्लिक करना है।
- अब अगले पेज में कई विकल्प जैसे कि Product or Brand,Company Institutionor OrganizationArts, Entertainment or Sports and Other में से आपको अपनें पसंद के अनुसार अपने यूट्यूब चैनल का नाम या केटेगरी सेलेक्ट करना है |
- यूट्यूब चैनल का नाम और ब्रांड सेलेक्ट करने के पश्चात आपको Create बटन पर क्लिक करना है, इस पर क्लिक करते ही आपका YouTube पर Channel बन जाएगा।
- यदि आप अपने पेज को और भी आकर्षक (Attractive) बनाना चाहते है, तो ‘Customize Channel’ पर क्लिक करें।
- Customize Channel के ऑप्शन का यूज़ करआप अपने Youtube चैनल की Profile Picture सेट कर सकते है। इसके साथ ही यदि आप पेज में Cover Picture लगाना चाहते है, तो Add Channel Art पर क्लिक कर कवर पिक्चर लगा सकते है |
- इस प्रकार आपका Youtube Channel बनकर तैयार हो जायेगा | अब आप इसमें अपनें मनपसंद चीजे Upload कर सकते है |
वेब डेवलपर (Web Developer) कैसे बने
जियो फोन में यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं (How To Create Youtube Channel In Jio Phone)
Jio phone में YouTube channel को बनाने के स्टेप्स इस प्रकार है-
- सबसे पहले आपको अपने Jio Phone में ब्राउज़र ओपन कर YouTube के होम पेज पर जाएँ |
- YouTube के होम पेज में आपको दाहिनी तरफ आपको sign in का आप्शन दिखाई देगा , जहाँ आपको क्लिक कर अपनी ईमेल आईडी से sign in करना है |
- आपने जिस ईमेल आईडी सेसाइन इन किया है, वह आईडी आपको एक आइकन के रूप में शो होगी |
- इसके बाद icon पर क्लिक करे फिर आपसे First Name और Last Name और अपने Youtube channel का नाम लिखना है, जिस नाम से आप अपना यूट्यूब चैनलबनाना चाहते है |
- चैनल का नाम सेलेक्ट करनें के पश्चात आपको Create channel पर क्लिक करे, इस तरह से आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो जायेगा |
WWW (डब्लू. डब्लू. डब्लू) क्या है
यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका (How To Make Money On Youtube Channel)
आज के इस इन्टरनेट युग में लाखों लोग ऑनलाइन माध्यम से प्रतिदिन अच्छी आय अर्जित कर रहे है, इनमें से यूट्यूब भी एक है | यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है और सबसे खास बात यह है, कि इससे पैसे कमानें के लिए आपको अपनें पास से एक रुपये की भी पूँजी नहीं लगानी पड़ती है और न ही वेबसाइट की तरह किसी Domain या Hosting की भी आवश्यकता नहीं होती है |
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको सिर्फ अपनी Gmail ID से Login करना होता है और अपना एक Youtube Channel बनाना होता है | फिर आप आसानी से उस चैनल में Video Upload करना होता है | इसके साथ ही आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का धयन रखना होता है, जो इस प्रकार है-
- यूट्यूब पर किसी भी प्रकार का कंटेंट अपलोड करते समय इस बात का ध्यान रखे कि वह कॉपीराइट नहीं होना चाहिए |
- आप जो भी वीडियो अपलोड कर रहे है, ध्यान रखे कि उसकी ऑडियो और वीडियो क्वालिटी ओरिजिनल होनी चाहिए, तभी व्यूवर्स आपके चैनल पर टाइम स्पेंट करेंगे |
- वीडियो का नाम रखने में हमेशा सरल और साधारण शब्दों का प्रयोग करे, ताकि यूज़र्स को नाम आसानी से से याद हो सके |
- कंटेंट सिलेक्शन करते समय नियम और कानून का पालन करे, किसी ऐसे कंटेंट का सिलेक्शन ना करें, जिससे आपका यूट्यूब चैनल ही बंद करवाना पड़ जाए |
- यदि आप वीडियो कंटेंट अपलोड कर रहे है, तो धयन रखे कि वीडियोज में अश्लीलता न हो अन्यथा आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है |
- आपके चैनल के वीडियो को हिट करने में सबसे अहम भूमिका Key-Words सेलेक्शन की होती है, इसलिए जो Key-Words ट्रेंडिंग में चल रहे है, उनके अनुसार ही अच्छा कंटेंट बनाने का प्रयास करे |
- वीडियो बनाने से पहले थोड़ा रिसर्च अवश्य करे और ऐसे विषयों का सिलेक्शन करे जिन पर अधिक अधिक वीडियोज अपलोड न किये गये हो |
यहाँ आपको यूट्यूब (Youtube) चैनल बनाने से सम्बन्धित जानकारी प्रदान कराई गई है | यदि आप इससे रिलेटेड अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप www.hindiraj.com पर विजिट करे |