यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए



YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye- दोस्तों क्या आपको पता है कि अभी हाल में ही यूट्यूब ने अपना एक शर्ट फीचर लॉन्च किया है, जिसके द्वारा लोग शॉर्ट्स वीडियो देख सकते हैं, और यदि किसी व्यक्ति को शॉर्ट वीडियो बनाने का शौक है तो यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो अपलोड भी कर सकता है। वैसे तो यूट्यूब शॉर्ट्स कई लोगों के लिए केवल हंसी मजाक और मनोरंजन का ही एकमात्र साधन है, लेकिन क्या आप लोगों को पता है कि यूट्यूब शॉट केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं है बल्कि आप लोग इससे पैसे भी कमा सकते हैं जी हां दोस्तों कई लोगों के लिए तो यह पैसे कमाने का बड़ा जरिया है।

अगर आपको भी टिकटोक की तरह छोटे-छोटे वीडियो बनाना पसंद है तो आपके पास अभी समय है आप यूट्यूब पर यह काम कर सकते हैं और एक अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं लेकिन अगर आपको यूट्यूब शॉट के बारे में पता नहीं है या आप यह नहीं जानते हैं कि यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बनाना कैसे शुरू कर सकते हैं? और अपने यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को अथवा शॉर्ट्स चैनल को मोनेटाइज कैसे कर सकते हैं? और यूट्यूब शॉर्ट्स (youtube shorts) से पैसे कैसे कमाए तो यह कोई चिंता का विषय नहीं है हम आपको पूरी बात बताएंगे|  इस बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे।

GenYoutube (गेन यूट्यूब)

Youtube Shorts (यूट्यूब शॉर्ट्स) Se Paise Kaise Kamaen

यूट्यूब ने अपने शॉट वीडियो क्रिएटर के लिए 100 मिलियन डॉलर का शॉट फंड लॉन्च किया है, आप भी अगर चाहे तो यूट्यूब पर शॉट वीडियो बनाकर अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं तो यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाकर किस तरह पैसे कमाए जा सकते हैं आईए जानते हैं।  

  1. यूट्यूब शॉर्ट्स फंड के द्वारा यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाए-यूट्यूब शॉर्ट्स फंड के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर 60 सेकंड या उससे कम की शॉर्ट्स वीडियो बनानी होगी। और यह वीडियो आकर्षक रोचक और ऑडियंस के लिए रिलेटेबल बनाने की कोशिश करनी होगी याद रहे की शॉट्स का कंटेंट ऐसा होना चाहिए जो लोगों को पसंद आए और जिससे अधिक व्यूज और लाइक्स मिले। आपका वीडियो वायरल होना चाहिए ताकि यह यूट्यूब के एल्गोरिथम द्वारा प्रमोट किया जा सके और यूट्यूब शॉर्ट्स फंड के लिए आप तभी एलिजिबल होंगे जब आपके चैनल पर यूट्यूब के सभी कम्युनिटी गाइड लाइंस का पालन किया गया हो|

इसके अलावा आपके चैनल को यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने की जरूरत नहीं है यदि आपका शॉर्ट्स वीडियो अच्छा प्रदर्शन करता है तो यूट्यूब आपको शॉर्ट्स फंड के लिए चुन लेगा। यूट्यूब शॉर्ट्स फंड से होने वाली कमाई हर महीने अलग-अलग होती है। आपको अपने यूट्यूब अकाउंट में पेमेंट डीटेल्स सेटअप करनी होगी ताकि आप शॉर्ट्स फंड से मिलने वाली राशि को प्राप्त कर सकें इसके अलावा याद रखें कि यह फंड लिमिटेड टाइम के लिए है और हर महीने आपके चैनल की परफॉर्मेस के आधार पर ही आप इस फंड के लिए एलिजिबल होंगे।

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

  • गूगल ऐडसेंस द्वारा यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाए- दोस्तों आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को गूगल ऐडसेंस से भी मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आपका शॉर्ट वीडियो यूट्यूब के शॉट फीड में देखा जाएगा तो यूट्यूब आपको उसके लिए अलग से कोई पैसे नहीं देता है, क्योंकि वहां पर किसी प्रकार का ऐड शो नहीं होता लेकिन अगर आपका यूट्यूब शॉर्ट्स यूट्यूब के वीडियो सजेशन अथवा यूट्यूब के ब्राउज़र फीचर में देखा जाता है तो वहां पर ऐड दिखाई देंगे इसके लिए यूट्यूब आपको अलग से पैसा देगा आप यह पैसा तभी हासिल कर सकते हैं जब आपका चैनल गूगल एडसेंस से मोनेटाइज किया गया हो।
  • स्पॉन्सर के द्वारा यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकतें हैं- अगर आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर 10,000 लेकर 1 लाख तक हो जाएंगे और जब आपके द्वारा अपलोड किए जाने वाले प्रत्येक वीडियो चाहे वह शॉर्ट्स वीडियो हो या लॉन्ग वीडियो हो उसमें अधिक व्यू आने लगेंगे तब कोई ना कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने हेतु आपको स्पॉन्सरशिप ज़रूर प्रदान करेगी, और जब कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाने हेतु आपको स्पॉन्सर करेंगे तब आपको अपने वीडियो के माध्यम से कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होगा जिसके बदले आप कंपनी से अच्छे-खासे पैसे चार्ज कर सकतें हैं, तो इस तरह आप स्पॉन्सर प्राप्त करके यूट्यूब शॉर्ट से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

घर से बिजनेस कैसे शुरू करें

YouTube Shorts कैसे बनाएं?

यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है यूट्यूब शॉर्ट्स यूट्यूब का ही एक ऐसा फीचर है जहां पर लोग 60 सेकंड तक का शॉर्ट वीडियो देखतें भी हैं और अपलोड भी करतें हैं, और यदि किसी भी व्यक्ति को शॉर्ट वीडियो क्रिएट करना अच्छा लगता है तो वह अपने शॉट वीडियो को यूट्यूब शर्टएस में शेयर भी कर सकते हैं और इसी प्रक्रिया द्वारा वह अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।

यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे जैसे सबसे पहले अगर आपके मोबाइल में यूट्यूब ऐप इंस्टॉल है तो ठीक है वरना सबसे पहले अपने मोबाइल में यूट्यूब ऐप को इंस्टॉल करें और ओपन करें। अब आप इस ऐप में रिकॉर्ड बटन को दबाकर 15 से 60 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

शॉट्स के लिए वीडियो लंबवत होना चाहिए। अगर पहले से रिकॉर्ड वीडियो है तो अपलोड पर क्लिक कर उसे चुन सकते हैं। वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आप उसे एडिट कर सकते हैं इसमें आप म्यूजिक, टेक्स्ट, फिल्टर और स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं। टाइमलाइन पर ड्रैग करके टेक्स्ट और इफेक्ट्स को सही स्थान पर सेट करें ध्यान रहे आपका थंबनेल अच्छा होना चाहिए।

वीडियो के लिए एक अच्छा शीर्षक और विवरण लिखें जिससे लोग आसानी से समझ सके की वीडियो में क्या है। संबंधित हैशटैग का भी उपयोग करें। जब आपका वीडियो पूरी तरह से तैयार हो जाए तो नेक्स्ट पर क्लिक करें फिर अपलोड बटन पर क्लिक करें। वीडियो पब्लिश होने के बाद यूट्यूब स्टूडियो ऐप में जाकर आप अपने वीडियो के व्यूज और एनालिस्टिक्स देख सकते हैं।

वीडियो को छोटा और सीधा रखें ट्रेडिंग और रोचक कंटेंट पर फोकस करें। अपने दर्शकों के साथ इंटरेक्ट करें और उनके प्रश्नो का उत्तर दें इस तरह आप आसानी से यूट्यूब शॉर्ट्स बना सकते हैं और अपने कंटेंट को अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

YouTube Shorts से पैसे कमाने के कुछ अन्य तरीकें

एफिलिएट मार्केटिंग करके यूट्यूब शॉट्स से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाना एक शानदार तरीका हो सकता है, इसके लिए आप सबसे पहले किसी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़े| जुड़ने के बाद आपको एक यूनिक एफिलिएट लिंक मिलेगा, जिसे आप प्रमोट करेंगे अब उन उत्पादों या सेवाओं का चयन करे| उत्पादक गुणवत्ता वाले हो ताकि आपके दर्शकों को लाभ हो| अब उन उत्पादों को प्रदर्शित करने वाले छोटे और आकर्षक वीडियो बनाएं वीडियो में उत्पादन की विशेषताओं और फायदे को बताइए| नियमित रूप से नए शॉट बनाएं और उन्हें पोस्ट करें इस बात का ध्यान रखें कि अपने दर्शकों के साथ ईमानदारी से व्यवहार करें उन्हें स्पष्ट बताएं कि यह एक एफिलिएट लिंक है और आपको उससे कमाई होती है| दर्शकों को अधिक मूल्य देने पर ध्यान दें केवल बेचने पर नहीं इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स से अच्छी कमाई कर सकते हैं |

Instagram Reels Viral Kaise Kare

यूट्यूब शॉट्स से डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

जब हम यूट्यूब शॉर्ट्स देखतें हैं तब कई शॉट्स में एक “View Product” का बटन रहता है। जिसे क्लिक करने पर काफी सारे प्रोडक्ट दिखाई देते है। यह प्रोडक्ट यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर ही Add करते है, ताकि आप उन प्रोडक्ट को खरीदे और उन्हे उनका कमीशन मिल जाए। तो आप इस फीचर की मदद से किसी भी तरह के डिजिटल प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। डिजिटल प्रोडक्ट का मतलब ई-बुक, ऑनलाइन कोर्स,  ऑडियो, ईमेज, Logo इत्यादि जैसे प्रोडक्ट होते हैं। आप ऐसे डिजिटल प्रोडक्ट को आसानी से बेचकर ज्यादा पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब शॉर्ट्स पर खुद के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकतें हैं

YouTube Shorts की मदद से खुद के प्रोडक्ट भी बेच सकते है। जैसा कि बताया गया YouTube Shorts  पर एक “View Product” का फिचर मिलता है, जिसमे आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनानी होगी, ताकि लोग आपके प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सके। अगर आपको वेबसाइट बनाने में दिक्कत आ रही है तो आप Meesho, Sopsy जैसी वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकते है, और प्रोडक्ट को वहां पर लिस्ट कर सकते है।आप वहां से उस प्रोडक्ट की लिंक को कॉपी करके YouTube Shorts में शेयर कर सकते है। अगर किसी को वह प्रोडक्ट चाहिए होगा तो वह सीधे आपके ऑनलाइन स्टोर पर जाएगा, जहां से वह उस प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकता है।

Rapido App से पैसे कैसे कमाए

फ्रीलांसर बनकर YouTube Shorts से पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई भी स्किल है, जैसे कंटेंट राइटिंग, विडियो या फोटो एडिटिंग, Logo Making, वेब डिजाइनिंग, ऐप डेवलपमेंट, वेबसाइट डेवलपर आदि। तो आप अपनी स्किल का प्रमोशन यूट्यूब शॉट्स की मदद से कर सकते है। और फिर क्लाइंट से काम लेकर पैसे कमा सकते है।

Brands के साथ मिल कर कार्य करें और पैसे कमाएं

एक बार जब आपके चैनल पर अच्छा खासा फॉलोइंग हो जाएगा तो ब्रांड आपसे संपर्क कर सकते हैं आप उन्हें ईमेल या सोशल मीडिया के जरिए अपने चैनल और उसकी ऑडियंस के बारे में जानकारी दे दीजिए ब्रांड अब आपको अपने उत्पादों या सेवाओं का प्रमोशन देंगे और इसके बदले में आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स में उनके उत्पादों का उपयोग कर सकेंगे या उनकी सेवाओं की समीक्षा कर सकेंगे कई ब्रांड एफिलिएट प्रोग्राम भी ऑफर करते हैं जहां आप उनके उत्पादों के लिंक अपने शॉट्स के डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं ब्रांच सीधे आपके शॉट को स्पॉन्सर कर सकते हैं इसमें आपको उनके उत्पाद का प्रमोशन करने के लिए एक फिक्स्ड अमाउंट मिल सकता है|

यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कमाने हेतु कुछ महत्वपूर्ण बातें

यूट्यूब शॉर्ट्स से आप पैसे तभी कमा पाएंगे जब आपके शॉर्ट्स वीडियो वायरल होने लगेंगे। इसके अलावा आप एक हाई क्वालिटी शॉर्ट वीडियो क्रिएट करें जो लोगों को आकर्षित करें देखने के लिए और जब लोग आपके साथ वीडियो को लाइक तथा आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे और जब आपके सब्सक्राइबर पढ़ेंगे तब आपकी कमाई भी बढ़ेगा।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

FAQ,s
YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye?

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के लिए कुछ क्राइटेरिया पूरे करने होते हैं। सबसे पहले क्रिएटर को 1000 सब्सक्राइबर पूरा करने होते हैं। इसके बाद वह एक क्राइटेरिया में फिट हो जाता है। पिछले 90 दिनों चैनल पर 10 मिलियन व्यूज या फिर वीडियो में 4000 घंटे का वॉचटाइम लास्ट 12 महीने में कंप्लीट होना चाहिए।

YouTube Shorts से कितने पैसे कमाएं जा सकतें हैं?

YouTube shorts के ज़रिए हर महीने हज़ारों लाखों रुपये तक कमाने का मौका मिलता है। YouTube शॉर्ट्स से पैसे कमाने के लिए, आपके चैनल के कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। पिछले साल में 4000 पब्लिक वॉच आवर्स या पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज होने चाहिए। 

YouTube Shorts पर 1,000 व्यूज के लिए कितना पैसा मिलता है?

YouTube Shorts पर 1,000 व्यूज के लिए जो पैसा मिलता है, यह आपके आरपीएम (revenue per mille) पर निर्भर करता है, जो गणना करता है कि आपको प्रत्येक 1,000 व्यूज के लिए कितना भुगतान मिल रहा है। कुछ क्रिएटर्स ने आरपीएम को $0.04 के आसपास बताया है, जबकि अन्य का कहना है कि उन्होंने जो हाई आरपीएम देखा है वह $0.07 है।

यूट्यूब शॉर्ट्स में कितनी कमाई है?

यूट्यूब क्रिएटर्स की लगभग 1000 व्यूज पर 18 डॉलर (लगभग 1558 रुपये) तक कमाई होती है।

1 लाख सब्सक्राइबर पर कितना पैसा मिलता है?

1 लाख सब्सक्राइबर्स होने के बाद 1800 डॉलर हर वीक के हिसाब से कमाए जा सकते हैं. यानी करीब डेढ़ लाख रुपये हर वीक के हिसाब से भी कमाई जा सकते हैं. बता दें कि कमाई व्यूज, कंटेट कई चीजों पर निर्भर करता है।

1 मिलियन व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

1 मिलियन व्यू वाला एक वीडियो विज्ञापन राजस्व, प्रायोजन और अन्य आय धाराओं को मिलाकर संभावित रूप से $10,000 या उससे अधिक कमा सकता है।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

Leave a Comment