शॉर्ट टर्म कोर्स क्या है



अगर आपके पास ग्रेजुएशन या मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई करने के लिए पर्याप्त समय नहीं है और आप यह चाहते हैं कि आप कोई ऐसा कोर्स करें जिसके द्वारा आपको फटाफट नौकरी हासिल हो जाए, तो आप कोई शॉर्ट टर्म कोर्स (Short Term Course) कर सकते हैं, क्योंकि यह कोर्स करने के पश्चात आपको आसानी से गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिल जाती है।

शॉर्ट टर्म कोर्स ऐसे लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी है, जो पढ़ाई में ज्यादा समय नहीं देना चाहते हैं अथवा लंबे समय तक पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं। अगर आप शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में इतनी जानकारी हासिल करने के बाद यह जानना चाहते हैं कि “शॉर्ट टर्म कोर्स क्या है” और 10th, 12th के बाद कौन कौन से short टर्म के कोर्स किये जाते हैं तो यह लेख सिर्फ आपके लिए ही है।

ब्यूटीशियन (Beautician) कोर्स क्या है ?

शॉर्ट टर्म कोर्स क्या है [Short Term Courses in Hindi]

Table of Contents

शॉर्ट टर्म कोर्स से तात्पर्य ऐसे कोर्सेस से हैं सामान्य तौर पर जिनकी अवधि 6 महीने से लेकर के 1 साल या फिर अधिक से अधिक 2 वर्षों तक होती हैं। ऐसे कई छोटी अवधि के कोर्स हैं जिन्हें करने के बाद आपको आसानी से निजी क्षेत्र के विभिन्न भागो में नौकरी प्राप्त हो जाती है।

छोटी अवधि के किसी भी कोर्स को करने के लिए प्रायः आपको विशेष शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं होती, आप दसवीं अथवा 12वीं कक्षा पास करने के बाद या फिर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद भी कर सकते हैं।

बद्लती तकनीक के इस दौर में रोजाना किसी न किसी टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है ऐसे में नौकरी पाने हेतु मार्केट में नए कौशल की आवश्यकता है। इस प्रकार से अगर आप अपने करियर को सही रफ्तार देना चाहते हैं तो आपको छोटी अवधि के कोर्स अवश्य करने चाहिए क्योंकि छोटी अवधि के कोर्स करने के पश्चात आपको सरलता से नौकरी प्राप्त हो जाती है, जिसकी वजह से काफी कम समय में ही आप अपने पैरों पर खड़ा हो सकते हैं।

शॉर्ट टर्म कोर्स के फायदे | Advantages of Short Term Courses in Hindi

छोटी अवधि के कोर्स करने वाले व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार के फायदे होते हैं, जिनमें से कुछ मुख्य फायदों का जिक्र हमने नीचे किए हैं।

नौकरी बाजार के बीच उचित कनेक्शन स्थापित होना!

भारत की शिक्षा प्रणाली में बचपन से ही छात्रों को थ्योरी पर आधारित शिक्षा दी जाती है, जिसकी वजह से नौकरी मार्केट की आवश्यकताओं के हिसाब से नए सब्जेक्ट पर काफी कम ध्यान दिया जाता है। और इस कमी को दूर हटाने के लिए छोटी अवधि के कोर्स विद्यार्थियों को इंडस्ट्री के हिसाब से जरूरी कौशल देते हैं और उन्हें अपने लिए सही नौकरी हासिल करने में सहायता करते हैं।

शैक्षणिक योग्यता की विशेष आवश्यता नहीं

कुछ ऐसे इंस्टिट्यूट हैं जो छोटी अवधि के 6 महीने के कोर्स को ऑफर करते हैं और उन कोर्स में एडमिशन पाने के लिए अथवा उन कोर्स की स्टडी करने के लिए विशेष विषय या डीग्री की जरूरत नहीं होती है। इसलिए विद्यार्थी उन कोर्स को कम से कम योग्यता के साथ कर सकते हैं। और इसी विशेषता के कारण अभ्यर्थी को अपने पसंदीदा क्षेत्र में सीखने और आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है।

विभिन्न प्रकार के विकल्प

आमतौर पर 6 महीने के कोर्स में भी आपके पास यह चुनाव की सुविधा होती है की आप किस सब्जेक्ट को चुनें, चूँकि आपको 12वीं या फिर दसवीं कक्षा पास करने के बाद विभिन्न प्रकार के छोटी अवधि के कोर्स में मिलते हैं। इन Courses में मुख्यतया एनीमेशन,क्रिएटिव राइटिंग, नाटक के साथ ही साथ भाषा की उभरती हुई फील्ड को भी शामिल किया जा रहा है।

कॉमर्स में शार्ट टर्म कोर्स  | Short Term Courses in Commerce

ऐसे विद्यार्थी जिन्हें कॉमर्स में इंटरेस्ट है और वह कॉमर्स से संबंधित छोटी अवधि के कोर्स करना चाहते हैं उन्हें नीचे हमने कुछ ऐसी छोटी अवधि के कोर्स की लिस्ट दी है, जो कॉमर्स की फील्ड से संबंधित है।

  • ग्रैजुएट सर्टिफिकेट ऑफ फाइनेंस एंड बैंकिंग |
  • ग्रैजुएट सर्टिफिकेट इन बिजनेस (4 महीना)
  • ग्रैजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस लो पोस्ट ग्रैजुएट सर्टिफिकेट इन इंटरनेशनल डेवलपमेंट |
  • ग्रैजुएट सर्टिफिकेट इन लग्जरी ब्रांड |
  • ग्रैजुएट सर्टिफिकेट इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट |
  • पोस्ट ग्रैजुएट सर्टिफिकेट इन बिजनेस ग्रैजुएट |
  • सर्टिफिकेट इन इंटरनेशनल डेवलपमेंट |
  • ग्रैजुएट सर्टिफिकेट इन इकोनामिक एनालिसिस |
  • ग्रैजुएट सर्टिफिकेट इन इकोनॉमिक्स |
  • ग्रैजुएट सर्टिफिकेट इन पॉलीटिकल इकोनामी  ग्रैजुएट सर्टिफिकेट इन रिस्क पॉलिसी एंड रेगुलेशन (4 महीना)
  • ग्रैजुएट सर्टिफिकेट इन अप्लाइड फाइनेंस ग्रैजुएट सर्टिफिकेट इन फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट एनालिसिस

आर्ट्स में शार्ट टर्म कोर्स | Shrot Term Courses in Arts

नीचे आपके सामने हमने कला के क्षेत्र में मौजूद कुछ विशेष शॉर्ट टर्म कोर्स की लिस्ट दी है।

  • सर्टिफिकेट इन विजुअल आर्ट |
  • यूरोपियन बेकिग एंड पेस्ट्री आर्ट |
  • लीगल स्टडीज- ग्लोबल एक्सेस प्रोग्राम |
  • फोटोग्राफी एंड इंट्रोडक्शन टू डिजिटल इमेजिंग (7 महीना)
  • ग्रैजुएट सर्टिफिकेट इन टूरिज्म, होटल एंड इवेंट मैनेजमेंट |
  • इंटेंसिव लीगल इंग्लिश प्लस इंटरनेशनल लॉ एलएलएम (4 महीना)

साइंस में शार्ट टर्म कोर्स | Shrot Term Courses in Science

ऐसे विद्यार्थी जो साइंस में रूचि  रखते हैं और साइंस में ही कोई छोटी अवधि का कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए विशेष तौर पर पर उपलब्ध शोर्ट टर्म के कोर्स की लिस्ट दी है।

  • इलेक्ट्रॉनिक मीडिया |
  • एनवायरमेंटल मैनेजमेंट इन यूरोप |
  • फूड सेफ्टी मैनेजमेंट |
  • इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम प्रोटक्शन |
  • आईओटी प्रोग्रामिंग एंड बिग डाटा |

जीएनएम (GNM) कोर्स क्या है

कानून के क्षेत्र में वोकेशनल कोर्स | Short Term vocational Courses in Law

लॉ अथवा कानून के क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों के लिए उपलब्ध कुछ वोकेशनल कोर्स की लिस्ट नीचे आपके सामने हम प्रस्तुत कर रहे हैं।

  • बर्कले लीगल स्टडीज ग्लोबल एक्सेस प्रोग्राम |
  • ग्रैजुएट डिप्लोमा इन लॉ |
  • डिप्लोमा ऑफ लॉ |
  • डिप्लोमा ऑफ लीगल स्टडीज |
  • एडवांस डिप्लोमा इन इंटरनेशनल लॉ |
  • इंटरनेशनल सरट एंड कमर्शियल लॉ |

लैंग्वेज कोर्स | Best Short Term Language Courses

ऊपर हमने आपको जो कोर्स बताएं हैं वह अधिकतर 6 महीने के हैं। इसके अलावा नीचे हम आपको कुछ प्रमुख लैंग्वेज कोर्स की लिस्ट भी दे रहे हैं, जिन्हें आप इंडिया में या इंडिया के बाहर किसी भी विदेश के इंस्टिट्यूट से भी कर सकते हैं।

  • सर्टिफिकेट इन उर्दू |
  • सर्टिफिकेट इन अरेबिक लैंग्वेज |
  • पीजी सर्टिफिकेट इन मलयालम |
  • सर्टिफिकेट इन स्पोकन इंग्लिश |
  • सर्टिफिकेट इन फंग्शनल इंग्लिश |
  • सर्टिफिकेट इन द रशियन लैंग्वेज |
  • सर्टिफिकेट इन स्पोकन तमिल |
  • सर्टिफिकेट इन स्पेनिश लैंग्वेज एंड कल्चर |
  • सर्टिफिकेट इन लैंग्वेज एंड लिटरेचर |
  • सर्टिफिकेट इन फ्रेंच/ इटालियन/ कोरियन/  जैपनीज |
  • सर्टिफिकेट इन कुरियन लैंग्वेज एंड लिटरेचर |

10वीं के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स | Short Term Courses After 10th in india

ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने दसवीं की एग्जाम को पास कर लिया है और उसके पश्चात वह ऐसे किसी कोर्स को करना चाहते हैं जिन्हें करने में उन्हें कम समय लगे साथ ही उन्हें कोर्स करने के बाद नौकरी भी प्राप्त हो जाए तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए नीचे हमने दसवीं के बाद किए जाने वाले छोटी अवधि के कोर्स की लिस्ट दी है।

12वीं के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स | Short Term courses After 12th

12वीं पास करने के बाद जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं और ऐसे किसी कोर्स को करना चाहते हैं जिन्हें करने के बाद उन्हें जल्दी से नौकरी प्राप्त हो जाए साथ ही उन्हें कोर्स को करने में ज्यादा समय भी न देना पड़े, तो वह 12वीं के बाद किए जाने वाले छोटी अवधि के कोर्स को कर सकते हैं। नीचे 12वीं के बाद किए जाने वाले कुछ बेस्ट शॉर्ट टर्म कोर्स की लिस्ट आपके सामने प्रस्तुत की गई है।

  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग |
  • डिप्लोमा इन टैक्सेशन |
  • डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट |
  • डिप्लोमा इन योगा |
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन |
  • डिप्लोमा इन आर्ट एंड डिजाइन |
  • डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग |
  • डिप्लोमा इन नर्सिंग |
  • डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस |
  • डिप्लोमा इन 3D एनीमेशन |
  • डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर |
  • डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग कम्युनिकेशन |
  • डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन |
  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग |
  • डिप्लोमा इन लिंग्विस्टिक्स |
  • डिप्लोमा एंड PSYCHOLOGY |
  • डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग |
  • डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन |
  • डिप्लोमा इन म्यूजिक |
  • डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग |
  • डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट |
  • डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर |
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग |

आईटीआई (ITI) कोर्स क्या है?

ग्रेजुएशन के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स | Short Term Courses After graduation

ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट करने के पश्चात भी कुछ ऐसे बेस्ट छोटी अवधि के कोर्स हैं जिन्हें अगर विद्यार्थी के द्वारा किया जाता है तो उन्हें कोर्स को करने के पश्चात अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है, तो आइए नजर डालते हैं ग्रेजुएशन के बाद किए जाने वाले बेस्ट शॉर्ट टर्म कोर्स पर।

  • इवेंट मैनेजमेंट |
  • मास कम्युनिकेशन |
  • एनिमेशन |
  • पीजीडीएम इन होटल मैनेजमेंट |
  • डिजिटल मार्केटिंग |
  • मार्केटिंग एनालिटिक्स |
  • डिप्लोमा इन रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी बिजनेस एनालिटिक्स |
  • मार्केटिंग एनालिटिक्स |
  • सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट |
  • ग्राफिक डिजाइनिंग |
  • पीजीडीएम इन मार्केटिंग मैनेजमेंट |
  • इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स |
  • टैली कोर्स |
  • कंटेंट राइटिंग |
  • फोटोग्राफी |
  • फॉरेन लैंग्वेज कोर्स |
  • ट्रैवल एंड टूरिज्म |
  • होटल मैनेजमेंट |
  •   LAW    
  • पीजीडीएम इन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंटट |
  • वेब डिजाइनिंग |
  • फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर |
  • क्रिएटिव राइटिंग |
  • सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट |
  • बिजनेस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन |

शॉर्ट टर्म कोर्स ऑफर करने वाली विदेशी यूनिवर्सिटी | Foreign University to Offer Short Term courses

जो विद्यार्थी विदेश जाकर के किसी, यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले करके छोटी अवधि के कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए नीचे हमने विदेश में मौजूद कुछ बेस्ट यूनिवर्सिटी के नाम दिए हैं।

  • आर्ट यूनिवर्सिटी, लंदन |
  • लिमरिक यूनिवर्सिटी |
  • फांशावे कॉलेज |
  • पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी |
  • अल्बर्टा यूनिवर्सिटी |
  • सेंटेनियल कॉलेज |
  • चार्ल्स डार्विन यूनिवर्सिटी |
  • मोनाश यूनिवर्सिटी |
  • कैंटरबरी यूनिवर्सिटी |
  • एडिलेड यूनिवर्सिटी |
  •   AUT यूनिवर्सिटी |
  • नार्थ आइलैंड कॉलेज|
  • क्वांटलेन पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी |
  • रायर्सन यूनिवर्सिटी |
  • बॉन्ड यूनिवर्सिटी |

शॉर्ट टर्म कोर्स के बाद प्लेसमेंट  | Placement After Short Term courses in India

उम्मीदवार जब छोटी अवधि के कोर्स कर लेते हैं तब उन्हें काफी अच्छी सैलरी प्राप्त होती है साथ ही उन्हें नौकरी के भी काफी अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं। अगर किसी अभ्यर्थी के द्वारा टैली, एनीमेशन, हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग और फॉरेन लैंग्वेज अथवा वेब डिजाइनिंग जैसी छोटी अवधि के कोर्स को किया जाता है तो उसकी वजह से अभ्यर्थी को काफी जल्दी से अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी हासिल हो जाती है।

वर्तमान के समय में जिस प्रकार टेक्नोलॉजी की डिमांड बढ़ रही है उसे देखते हुए मार्केट में ग्राफिक डिजाइनिंग, कंप्यूटर लैंग्वेज अथवा वेब डिजाइनिंग के कोर्स को किए हुए लोगों की मार्केट में बेहद अवशक्ता है।

O Level कोर्स क्या है ?

शॉर्ट टर्म कोर्स के बाद नौकरी और सैलरी | Salary After Short Term course

छोटी अवधि के कोर्स करने के बाद आपको कौन- कौन सी नौकरी प्राप्त हो सकती है, साथ ही आपको कितनी सैलरी मिल सकती है, इसकी जानकारी नीचे प्रस्तुत की गई है।

वेब डिजाइनर:   20-50 हजार
ग्राफिक डिजाइनर:   20-25 हजार
सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट:   26-30 हजार
इंजीनियर:   20-25 हजार  
नेटवर्क इंजीनियर  :25-50 हजार  

FAQ:

12वीं के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं?

शॉर्ट टर्म कोर्स

आईटी कोर्स कितने दिन का होता है?

कम से कम 6 महीने अधिक से अधिक 3 साल

सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?

शार्ट टर्म कोर्स

कंप्यूटर में कौन सा कोर्स करना चाहिए?

ANS: C++, टैली

पीजीडीसीए कोर्स क्या है ?

Leave a Comment