भारत की एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) बीमा कम्पनी बीमा क्षेत्र की बहुत बड़ी कंपनी हैं जो भारत में IRDAI रेगुलेटर के अंतर्गत बीमा उत्पाद भारतीय बाज़ार में बेचती है | यदि आप बीमा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप LIC एजेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते है |
इन एजेंटो को कम्पनी और ग्राहक के बीच मध्यस्थता का काम करने लिए सौंपा जाता है | यदि आप इस पद के लिए इच्छुक है, तो आप अपने मन मुताबिक़, एलआईसी (LIC) एजेंट बनकर अभिकर्ता या एजेंट के रूप में पार्ट टाइम अथवा फुल टाइम के लिए नौकरी कर सकते है | यह आपके लिए पैसे कमाने का एक बहुत ही बेहतरीन रास्ता है | यहाँ पर एलआईसी (LIC) एजेंट कैसे बने, योग्यता, कमीशन, आवेदन कैसे करे के विषय में विस्तृत जानकारी दी जा रही है |
एलआईसी (LIC) एजेंट कैसे बने ?
एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको LIC द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता में पारंगत होना जरूरी है | इसके लिए आपको न्यूनतम क्वालिफिकेशन, आयु सीमा व जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी आगे दी गयी है | भारतीय जीवन बीमा निगम एक संस्था होती हैं, जिससे लोग जुड़कर अपने जीवन के साथ-साथ दूसरे लोगों के भी जीवन को सुरक्षित कर रहें है | यह संस्था पिछले 50 वर्षो से चलाई जा रही है | आप भी एजेंट बनकर इस संस्था के साथ जुड़कर पार्ट टाइम नौकरी कर सकते है लेकिन, इसके लिए आपको ऑनलाईन आवेदन करना रहेगा |
एलआईसी एजेंट बनने की प्रक्रिया (LIC Agent Process in Hindi)
- एल आई सी (LIC) एजेंट बनने के लिए आप अपने क्षेत्र के नजदीकी शाखा में जाकर अपने क्षेत्र के विकास अधिकारी से सम्पर्क करके मुलाकात करें |
- इसके बाद आप विकास अधिकारी के पास अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दें और फिर उनके द्वारा बुलाये जाने पर अपने साक्षात्कार का इंतजार करें |
- फिर शाखा प्रबंधंक द्वारा साक्षात्कार के लिए एक तारीख निर्धारित की जाती है जिसके तहत आवेदनकर्ताओं को आमंत्रित किया जाता है |
- इसके बाद जो आवेदनकर्ता साक्षात्कार में सफलता प्राप्त कर लेते है, उन्हें प्रशिक्षण के लिए चुन लिया जाता है |
- प्रशिक्षण की प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद आवेदनकर्ता को एक परीक्षा पास करनी रहती है, जिसमें सफलता प्राप्त कर लेने के बाद आवेदनकर्ता को अभिकर्ता का License सौंप दिया जाता है, इसके बाद आप अपने क्षेत्र के विकास अधिकारी के अधीन होकर कार्य करने लगते है |
बिजनेस के लिए लोन कैसे प्राप्त करें
एलआईसी (LIC) एजेंट के लिए योग्यता
LIC Agent बननें के लिए अभ्यर्थी को दसवीं या बारहवीं पास होना आवश्यक हैं |
आयु सीमा
इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये |
एजेंट बननें के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज़ की 6 फोटो |
- दसवीं और बारहवीं कक्षा की मार्कसीट |
- निवास प्रमाण पत्र, वोटर आई डी, आधार कार्ड |
- पैन कार्ड |
एलआईसी एजेंट का कमीशन व सैलरी कितना होता है ? [LIC Agent Commission Chart]
एलआईसी एजेंट कमीशन के आधार पर कार्यरत रहते है, अर्थात इनकी आय इन्हे कार्य करने के मुताबिक़ ही प्राप्त होती है, बीमा एजेंट द्वारा एक पालिसी करानें पर उसे प्रीमियम से 35% कमीशन मिलता है, एजेंट को यह कमीशन प्रत्येक पालिसी पर प्राप्त होता है | एलआईसी एजेंट की कोई संस्था द्वारा निर्धारित सैलरी नहीं होती है, यदि किसी वेबसाइट ने दिया भी है तो वह गलत जानकारी है |
एलआईसी (LIC) एजेंट बननें के लिए ऑनलाइन आवेदन
- एलआईसी एजेंट बनने के लिए आप सबसे पहले एलआईसी की वेबसाइट agencycareer.licindia.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करे |
- इसके बाद एलआईसी से आपको काल अथवा ई-मेल भेज दी जाती है, जिसमें आपको आगे की प्रक्रिया और नियमों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कराई जाती है |
- आप ऑनलाइन प्रक्रिया से केवल शुरू की ही जानकारी प्राप्त सकते हैं यदि आपको इसके लिए, अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो इसके लिए आपको कार्यालय से संपर्क करना होगा |
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको LIC की तरफ से इंश्योरेंस की समझ के लिए जानकारी या ट्रेनिंग मुहैया करायी जाती है |
- ट्रेनिंग पूरी करने के लिए आपको कम से कम 25 घंटो का ट्रेनिग सेशन पूरा करना होगा |
LIC एजेंट बननें के क्या लाभ
1.एलआईसी एजेंट को अनेकों लाभ उपलब्ध कराये जाते है | जैसे ब्याज मुक्त एडवांस राशि के रूप में त्यौहार,दोपहिया,चारपहिया वाहन,आवास ऋण छूट के साथ दिया जाता है |
2.एजेंट को ग्रेज्युटी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है और इसके साथ ही उसे कार्यालय भत्ता, यात्रा भत्ता, स्टेशनरी व्ययों की प्रतिपूर्ति, डायरी, केलेंडर, विजिटिंग कार्ड लेटर पेड आदि का लाभ दिया जाता है |
3.एजेंट आयु में छूट के साथ एलआईसी कर्मचारी भी नियुक्त किये जाने की संभावना रहती है, तथा उन्हें साक्षात्कार में प्राथमिकता मिलती है |
4.LIC एजेंट हमेशा आजीवन आय प्राप्त कर सकते हैं तथा उन्हें पेंशन भी दी जाती है |
5.अधिक बिक्री होने पर विभिन्न क्लबों के सदस्य चुने जा सकते है |
एलआईसी एजेंट के गुण
- एलआईसी एजेंट बनने वाले व्यक्ति को हमेशा अपनी कही हुई बात पर अटल होना चाहिए |
- एलआईसी एजेंट वाले व्यक्ति का स्वभाव एक अच्छे आम इंसान की तरह होना चाहिए |
- एलआईसी एजेंट की कम्युनिकेशन क्षमता बेहतरीन होनी आवश्यक जिससे वो ग्राहकों को कम्पनी की पालिसी समझा सके |
- एलआईसी एजेंट को विनम्र होना चाहिए उसके अंदर गुस्सा नहीं होनी चाहिये |
- एलआईसी एजेंट को कभी भी किसी भी ग्राहक से झूठ बोलकर पैसे नहीं कमाने चाहिए | वह एक ईमानदार एजेंट होना चाहिए |
यहाँ पर आपको एलआईसी (LIC) एजेंट कैसे बने, योग्यता, कमीशन, आवेदन कैसे करे | इसकी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है | यदि आपके मन में इससे सम्बंधित कोई भी प्रश्न अर्थात सुझाव आ रहें है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है | हम आपके प्रश्न और सुझावों का इन्तजार कर रहें है |
LIC Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
FAQ
न्यूनतम योग्यता के आधार पर आपको 10th पास होनी चाहिए और आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए |
यदि आप सही प्रकार से कार्य करे तो आप 20 हज़ार से 50 हज़ार तक कमा सकते है |
नहीं, यह कोई सरकारी नौकरी नहीं है |
सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप अपनी नौकरी करते हुए भी एलआईसी एजेंट बनकर अलग से पैसे कमा सकते है |