नव्या योजना क्या है? नव्या योजना में बेटियों को सिखाए जाएंगे नए जमाने के स्किल



केंद्र सरकार द्वारा देश भर में कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। जिनका लाभ गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों को दिया जा रहा है। हाल ही में देश की बेटियों को आत्मनिर्भर और हुनरमंद बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसका नाम नव्या योजना है। इस योजना का लाभ 16 से 18 साल की उनकी लड़कियों को दिया जाएगा। नव्या योजना के तहत लड़कियों को नए जमाने की स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी। अगर आपके परिवार में या आपके पास कोई इस उम्र की लड़कियां है तो आप इस योजना से जुड़ सकती हैं और एक नए भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकती हैं। नव्या योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। ताकि आप जान सके कि Navya Scheme 2025 का लाभ लेने के लिए योग्यता क्या है और कैसे करना होगा आवेदन? तो चलिए जानते हैं इस योजना के तहत बेटियों को कौन-कौन से प्रोफेशनल स्किल सिखाएं जाएंगे।

Navya Yojana

Navya Yojana 2025 क्या है?

नव्या योजना को 24 जून 2025 में उत्तर प्रदेश के सोनभद्रेश जिले में लॉन्च किया गया है। इस योजना को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा मिलकर शुभारंभ किया गया है। जोकि विकसित भारत 2047 की विजन से जुड़े खास प्रयास हैं। इस योजना के तहत लड़कियों को कमर्शियल ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे आत्मनिर्भर होकर अपना कैरियर बना सके। सरकार द्वारा बेटियों को कमर्शियल ट्रेनिंग बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी। Navya Yojana के माध्यम से 16 से 18 वर्ष की लड़कियों को लाभान्वित किया जाएगा जो 10वीं पास होगी। इस योजना का लाभ प्राप्त कर स्कूल के बाद से ही लड़कियां अपना करियर बनाने की दिशा में पहला कदम बढ़ा सकती है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) क्या है 

नव्या योजना 2025 के बारे में जानकारी 

योजना का नाम  नव्या योजना
शुरू की गई  केंद्र सरकार द्वारा
संबंधित विभाग  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
लाभार्थीदेश की बेटियां  
उद्देश्यबेटियों को आत्मनिर्भर और हुनरमंद बनाना  
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजना  
आवेदन प्रक्रिया  अभी उपलब्ध नहीं
आधिकारिक वेबसाइट  जल्द लॉन्च होगी

Navya Yojana 2025 का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा नव्या योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश की लड़कियों को ऐसे कामों में ट्रेनिंग देना है जो अब तक आमतौर पर लड़कों या पुरुष से जुड़े माने जाते थे। इस योजना के तहत लड़कियों को कमर्शियल ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वह आत्मनिर्भर हो सके और भविष्य में रोजगार के बेहतर मौके के पास सके।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 

9 राज्यों के 27 जिलों में लागू

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत नव्या योजना को शुरू किया गया है। यह एक पायलट प्रोजेक्ट है। इस पायलट प्रोजेक्ट को 9 राज्यों के 27 जिलों में शुरू किया गया है। इन जिलों में वे इलाके भी शामिल है जिन्हें आकांक्षी जिले कहा जाता है यानी जहां सामाजिक और आर्थिक रूप से ज्यादा मदद की जरूरत है।

नव्या योजना में बेटियों को सिखाए जाएंगे नए जमाने के स्किल

नव्या योजना के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा लड़कियों को ऐसे प्रोफेशनल सिखाएं जाएंगे। जिनकी आज के समय में बहुत ज्यादा मांग है। बेटियों को इस योजना के तहत नए जमाने के कौन कौन से नए स्किल सिखाए जाएंगे इसकी जानकारी नीचे दी गई है। जैसे

  • ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing)
  • ड्रोन असेंबलिंग (Drone Assembling)
  • मोबाइल रिपेयरिंग (Mobile Repairing)
  • सोलर पैनल इंस्टॉलेशन (Solar Panel Installation)
  • सीसीटीवी कैमरा लगाना (CCTV)
  • स्मार्टफोन टेक्नीशियन (Smartphone Technician)
  • प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट  (Professional Makeup Artist)
  • आधुनिक कौशल (Modern Skills)

7 घंटे का खास ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार 

सरकार ने नव्या योजना के लिए 7 घंटे का एक स्पेशल ट्रेंनिंग माड्यूल तैयार किया है। इसमें बेटियों को सिर्फ टेक्निकल ट्रेनिंग ही नहीं दी जाएगी बल्कि कम्युनिकेशन स्किल्स, कमाई खर्च को समझना, वर्कप्लेस पर व्यवहार के बारे में बताया जाएगा। और साथ ही POSH एंड POCSO जैसे कानूनी अधिकारों की भी जानकारी दी जाएगी। जिससे कि लड़कियां प्रोफेशनल लाइफ के लिए पूरी तरह से तैयार हो सके।

नव्या योजना क्यों है खास?

नव्या योजना इसलिए खास है क्योंकि यह योजना सिर्फ ट्रेनिंग देने की योजना नहीं है बल्कि यह योजना बेटियों के प्रति सोच बदलने की कोशिश है। क्योंकि आज भी कई जगह ऐसी है जहां पर बेटियों को सिर्फ पारंपरिक कामों तक ही सीमित माना जाता है। यह योजना उन सोच को तोड़ने की कोशिश कर रही है। जिससे बेटियां ग्राफिक डिजाइनर से लेकर ड्रोन टेक्नीशियन तक बन सके। और एक नए भविष्य की और कदम बढ़ा सके। 

भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी

Navya Yojana 2025 के लिए पात्रता

किन लड़कियों को मिलेगा इस योजना का लाभ? इसके लिए आपको इस योजना के तहत निर्धारित की गई पात्रता को पूरा करना होगा।

  • नव्या योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल लड़कियां ही पात्र होगी।
  • इस योजना का लाभ लेने हेतु लड़कियों का 10वीं पास होना आवश्यक है।
  • लड़की की आयु 16 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • स्कूल के बाद से ही लड़की अपना करियर बनाने के लिए इस योजना के लिए पात्र होगी।

नव्या योजना 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

नव्या योजना के तहत आवेदन करने हेतु कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसकी जानकारी नहीं दी गई है हालांकि आपको निम्नलिखित दस्तावेजों को तैयार करके रखना होगा।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Navya Yojana 2025 के तहत आवेदन कैसे करें?

हालांकि अभी तक नव्या योजना के लिए आवेदन करने हेतु आधिकारिक प्रक्रिया की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और  कौशल विकास मंत्रालय की वेबसाइट के जरिए या किसी नए पोर्टल से आवेदन मांगे जाएंगे। जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे ताकि आप नव्या योजना के तहत आवेदन कर लाभ उठा सके। इसलिए फिलहाल अभी आपको आवेदन प्रक्रिया का इंतजार करना होगा। 

FAQs

Que – नव्या योजना क्या है?

Ans – नव्या योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों को कमर्शियल ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे आत्मनिर्भर होकर अपना कैरियर बना सके।

Que – Navya Yojana 2025 का शुभारंभ कब किया गया

Ans – Navya Yojana 2025 का शुभारंभ 24 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के सोनभद्रेश जिले में किया गया है।

Que – नव्या योजना का लाभ किसे मिलेगा?

Ans – नव्या योजना का लाभ देश की 10वीं पास लड़कियों को मिलेगा जिनकी आयु 16 से 18 वर्ष के बीच है।

Leave a Comment