देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) जल्द ही भारत का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में है | यदि आप भी एलआईसी में इक्विटी मार्किट (शेयर मार्किट) में निवेश करना चाहते है तो आप एलआईसी आईपीओ में जरूर अपना पैसा लगाना चाहेगे | यदि आप अपना निवेश एलआईसी कंपनी में करना चाहते है तो इसके लिए आपको एलआईसी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार अपना पैन कार्ड अपडेट कराना होगा | और इसके साथ ही आप डीमेट अकाउंट नम्बर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते है (यदि आपके पास पहले से ही है तो) |
इस लेख के माध्यम से आपको LIC में Online Pan Card कैसे रजिस्ट्रेशन करा सकते है, इसके विषय में पूरी जानकारी दी जायेगी | यदि आपको एलआईसी पालिसी में ऑनलाइन पैन कार्ड अपडेट करना नहीं आता है तो आप ऑफलाइन भी इसे कर सकते है जिसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आपको यह लेख जोकि एलआईसी को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे ? को पूरा पढना होगा |
LIC Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
एलआईसी में पैन कार्ड कैसे अपडेट करे ? | How to Update PAN Card in LIC Portal?
एलआईसी में ऑनलाइन पैन कार्ड अपडेट करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करे : –
- सबसे पहले आपको एलआईसी के ऑफिसियल पोर्टल licindia.in पर विजिट करना होगा |
- अब आपको ‘Online PAN Registration’ आप्शन का चुनाव करना होगा |
- अब आपको मांगी गयी जानकारी जैसे ईमेल, मोबाइल नम्बर, पैन नम्बर व एलआईसी पालिसी नम्बर को फॉर्म में भरना होगा |
- फॉर्म भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरकर ‘Submit’ बटन दबाकर फॉर्म जमा करना होगा |
- इसके बाद आपके नम्बर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको टाइप करके अंतिम बार फॉर्म को जमा करना होगा |
- फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक मेसेज दिखाई देगा जिसमे ‘Successfully Registration’ लिखा होगा |
एलआईसी पॉलिसी पर लोन कैसे ले ?
एलआईसी में पैन कार्ड ऑफलाइन कैसे रजिस्ट्रेशन करे ?
यदि आपके पास ऑनलाइन पैन कार्ड अपडेट करने की जानकारी या साधन नहीं है या आप इन्टरनेट के माध्यम से यह कार्य नहीं करना चाहते है तो आप इस प्रक्रिया को ऑफलाइन अपने एजेंट के माध्यम से करा सकते है या अगर आपने पालिसी खुद ही ली है जिसमे एजेंट का समर्थन नहीं है तो आप अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस जाकर भी इसे अपडेट करा सकते है |
How to Check LIC Pan Card Link Update Status ?
यदि आवेदन के बाद आप अपने एलआईसी पालिसी व पैन कार्ड के लिंक का स्टेटस देखना चाहते है तो कृपया निम् बिन्दुओ को फॉलो करे : –
- दिए गये यूआरएल https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर विजिट करे |
- अपना पालिसी नम्बर, जन्म तिथि व पैन कार्ड की जानकारी फॉर्म में भरे |
- अब कैप्चा कोड भरकर आप अपने पैन व एलआईसी पालिसी लिंक की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है |
एलआईसी ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें
यदि आपको अभी भी पैन कार्ड और एलआईसी पालिसी को लिंक करने में कोई समस्या आ रही है तो कृपया कमेंट फॉर्म के माध्यम से आप अपना सवाल पूछ सकते है | यदि लेख अच्छा लगा हो तो कृपया अपना समर्थन के साथ इसे आगे भी शेयर करे |