हम सभी अपनी दैनिक की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अनुमानित रूप से धन बचा कर रखते है | लेकिन कभी – कभी कुछ ऐसे हालात उत्पन्न हो जाते है, जब हमें अचानक अधिक पैसे की आवश्यकता पड़ जाती है | ऐसे में हम अपनें मित्रों, रिश्तेदारों आदि से उधार के रूप में धन ले लेते है | हालाँकि यदि आपने एलआईसी पालिसी ले रखी है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह बीमा योजनाओं के अलावा ऋण देने का भी कार्य करती है | जिसके माध्यम से आप अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते है |
सबसे खास बात यह है, कि बैंकों से मिलने वाले लोन की अपेक्षा इसमें ब्याज दर काफी कम होती है | ऐसे में प्रश्न उठता है, कि आखिर एलआईसी पॉलिसी पर लोन कैसे ले? इसके बारें में जानकारी देने के साथ ही हम आपको यहाँ LIC Loan Interest Rate और जरूरी डॉक्यूमेंट आदि से सम्बंधित पूरी जानकारी दे रहे है |
एलआईसी पॉलिसी पर लोन कैसे ले (How to Take Loan Against LIC Policy)
भारतीय जीवन बीमा निगम अर्थात एलआईसी भारत की सबसे विश्वशनीय बीमा कम्पनी है | एलआईसी अपनें ग्राहकों के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की यूलिप और इंडोमेंट पालिसी लांच करती रहती है | यहाँ तक कि भारतीय जीवन बीमा निगम अपनी इंश्योरेंस स्कीम के आधार पर लोन की सुविधा भी देती है | यह लोन आप ट्रेवल, हायर एजुकेशन, मेडिकल इमरजेंसी, गृह निर्माण या मरम्मत और मेडिकल इमरजेंसी जैसे खर्चों के लिए लिया जा सकता है। बैंक की अपेक्षा यह एक सुरक्षित लोन है, जो आपको आसानी से मिल जाता है |
इसका आसानी से मिलने का मुख्य कारण यह है, कि ऋण के बदले आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी सिक्योरिटी के रूप में एलआईसी के पास गिरवी रखी होती है | ऋण लेने के पश्चात यदि वह ऋण का भुगतान करनें या चुकानें में असमर्थ होता है, तो लोन की राशि पॉलिसी मेच्युरिटी के समय काट कर शेष राशि का भुगतान कर दिया जाता है |
पॉलिसी पर लोन कितना मिलता है (How Much is Loan Against Policy)
कोई भी पालिसी धारक अपने सरेंडर मूल्य की 80 से 90 प्रतिशत धनराशि लोन के रूप में ले सकते है | आपकी जानकरी के लिए बता दें, कि यह ऋण सिर्फ इंडोमेंट पॉलिसी, मनी- बैक प्लान, संपूर्ण जीवन आदि गारंटीड रिटर्न पर मिल सकता है | यदि आपने एलआईसी से कोई यूलिप प्लान लिया है, तो आपको इस पर ऋण नही दिया जा सकता है | इसके अलावा आप इस ऋण के लिए तभी आवेदन कर सकते है, जब आपके द्वारा कम से कम 3 वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान कर चुके होंगे |
एलआईसी लोन ब्याज दर (LIC Loan Interest Rate)
विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी बैंकों मे मिल रहे लोन की अपेक्षा एलआईसी पॉलिसी से ऋण लेने पर ग्राहकों से लगभग 10.5% की दर से ब्याज लिया जाता है | इसके अलावा अन्य लोन की तुलना में यह लोन बड़ी आसानी और कम समय में मिल जाता है | पॉलिसी लोन लेने पर आपके पिछले लोन रिकार्ड की कोई जरूरत नहीं क्योंकि एलआईसी के पास पहले ही गारंटी के तौर पर आपकी पॉलिसी है |
किस्त न देने का आप्शन (Option to Not Pay Installment)
एलआईसी भारतीय जीवन बीमा निगम से जब कोई भी ग्राहक अपनी पॉलिसी के आधार पर ऋण लेते है, तो उन्हें लोन की राशि वापस करनें के लिए इंस्टॉलमेंट देने और न देने का विकल्प मिलता है | यदि आप इंस्टॉलमेंट देने का आप्शन सेलेक्ट करते है, तो आपको पॉलिसी की मैच्योरिटी के समय पूरा पैसा वापस मिल जाता है | इसके अलावा यदि आप लोन लेने के पश्चात इंस्टॉलमेंट न देने का विकल्प चुनते है, तो बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी के समय लोन और ब्याज की राशि काटने के पश्चात शेष राशि ग्राहक को वापस कर दी जाती है |
एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने हेतु दस्तावेज (Documents)
एलआईसी से अपनी पालिसी के आधार पर लोन लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना आवश्यक होता है, जो इस प्रकार है-
- पालिसी धारक का आधार कार्ड (Aadhar Card of The Policy Holder)
- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
- पासपोर्ट (Passport)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate)
- बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement)
- इसके अलावा आप अपने जिस अकाउंट में ऋण की राशि प्राप्त करना चाहते है, उस अकाउंट की 1 कैंसल चेक एलआईसी के पास जमा करना होगा।
एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने हेतु पात्रता (Eligibility For Loan)
एलआईसी से लोने लेने के लिए पात्रता इस प्रकार है –
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
- आवेदक के पास एक वैलिड पॉलिसी होना आवश्यक है |
- आवेदक द्वारा अपनी एलआईसी पालिसी के प्रीमियम का भुगतानकम से कम 3वर्ष तक किया जाना आवश्यक है |
एलआईसी एएओ (LIC AAO) कैसे बने?
एलआईसी लोन लेने हेतु आवेदन कैसे करे (How to Apply for LIC Loan)
एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है | इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है –
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process)
- एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in पर जाना होगा |
- अब आपके सामनें Home Page ओपन होगा, यहाँ आपको ONLINE SERVICES में Online Loan के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको 3 आप्शन दिखयी देंगे | इनमें से आपको Online Loan Request “Through Customer Portal” आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने के लिए आपको अपने आप को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा, इसके पश्चात आपको अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा |
- इसके साथ ही आप को “LIC Premier Services” के लिए भी रजिस्टर करना होगा |
- अब आप को “LIC Premier Services” का एक फार्म डाउनलोड करउसका प्रिंट आउट निकाल कर फॉर्म में अपने हस्ताक्षर करना होगा, जबकि फॉर्म में अन्य सभी कॉलम पहले से फिल होंगे |
- लोन फार्म में हस्ताक्षर करने के बाद आपको फॉर्म स्कैन कर वेबसाइट पर अपलोड करना होगा |
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के पश्चात आपको Submit पर क्लिक करना होगा | इस प्रकार आप ऑनलाइन ऋण के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया (Offline Application Process)
सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस जाना होगा | इसके पश्चात आपको लोन लेने हेतु फॉर्म प्राप्त करना होगा | इसके पश्चात आपको फॉर्म में सभी जानकरी दर्ज करनें के साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर एलआईसी ब्रांच में जमा करना होगा | आपके आवेदन की जानकारी वेरिफाइड हो जाने के बाद, पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू का 90% तक का लोन दिया जाता है।