हमारे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ने लगा है। भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट (तीसरी लहर) समाप्त होने के बाद कॉरोना ने एक बार फिर से अपना रूप बदल लिया है और पूरी दुनिया में नए-नए वैरियंट सामने आ रहे है। जिससे वैक्सीन का असर नए वेरिएंट पर कम हो रहा है ऐसे में टीका निर्माण करने वाली कंपनियां नए वेरिएंट के लिए बूस्टर डोज (Booster Dose) का विकल्प पेश कर रहा है।
भारत सरकार ने भी कोरोना की अगली लहर से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए बूस्टर डोज लगाने का एलान कर दिया है। हालांकि सरकार ने बूस्टर डोज लगाने के लिए कुछ नियम एवं शर्तें जारी किया है जिसको पूरा करने पर आप भी बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। आज हम इस पोस्ट में बूस्टर डोज (Booster Dose) क्या है, बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, बूस्टर डोज किसे लगेगा इत्यादि के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
CoWIN Vaccine Registration Online
बूस्टर डोज (Booster Dose) क्या है?
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाया जाने वाला तीसरा टीका को ही बूस्टर डोज (Booster Dose) कहा जाता है। जो हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोविड के नए वेरिएंट से सुरक्षित रखता है। वैक्सीन की तीसरा टीका यानी बूस्टर डोज हमारे शरीर में ज्यादा एंटीबॉडी का निर्माण करता है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल क्रिसमस के दिन इसकी घोषणा किया था।
बूस्टर डोज को भारत में प्रिकॉशन डोज के नाम से भी जाना जाता है। शुरुआत में बूस्टर डोज केवल 60 साल से अधिक एवं फ्रंटलाइन कोरोना वर्कर (स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस इत्यादि) के लिए शुरू किया था। फिलहाल बूस्टर डोज 18 साल से अधिक सभी लोगों को लगाया जा रहा है। भारत सरकार ने सामान्य लोगों के लिए बूस्टर डोज फ्री नहीं किया है। अधिकतर लोग कोई मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद बूस्टर डोज लगवाना क्यों जरूरी होता है तो चलिए आपको इस सवाल का जवाब भी देते है।
बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाना क्यों जरूरी है?
जैसा कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के नए नए वेरिएंट सामने आ रहे है। जिस कारण पहले लगाए गए दोनो कोरोना वैक्सिंग डोज का असर कम होता जाता है। जिससे कोरोना के नए वेरिएंट आपके ऊपर अटैक कर सकता है। इसी से बचाव के लिए बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाना जरूरी है क्योंकि बूस्टर डोज लगाने से आपके शरीर में ज्यादा एंटीबॉडी बनेगी और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाएगा जिससे नए वेरिएंट का खतरा बेहद कम हो जाएगा।
फिलहाल कोरोना वायरस का कोई स्थाई इलाज नहीं बना है परंतु इस वायरस से बचने के लिए वैक्सीन को असरदार माना जाता है। इसलिए सरकार द्वारा जारी बूस्टर डोज को जरूर पूरा करें।
बूस्टर डोज (Booster Dose) किसे दी जाती है?
भारत में बूस्टर डोज 18 साल से अधिक सभी लोगों को दी जा सकती है जिन्होंने समय पर वैक्सीन की दोनों डोज पहले पूरा कर लिया हो। बूस्टर डोज (Booster Dose) को दूसरा टीके के 9 महीने यानी 36 सप्ताह के बाद लगाया जाता है। सरकार ने गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग को बूस्टर डोज लगाने से पहले डॉक्टर से सलाह लेने की बात कहा है।
बूस्टर डोज पंजीकरण | Covid19 Vaccine 3rd Dose Registration
बूस्टर डोज (तीसरा टीका) यानी प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए नए सिरे से पंजीकरण की जरूरत नहीं पड़ती है। आपके पहली और दूसरी डोज लगाते समय किए गए रजिस्ट्रेशन ही बूस्टर डोज के लिए मान्य होते हैं।
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी नहीं दिया गया है। हालांकि तीसरा टीका (बूस्टर डोज) लगवाने के लिए फिर से स्लॉट बुक कराना होगा यानी कि तीसरा टीका को पूरा करने के लिए अपॉइंटमेंट लेना जरूरी है।
Vaccine Certificate Kaise Download Kare
बूस्टर डोज (Booster Dose) कैसे लगवाए?
बूस्टर डोज लगवाने के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार द्वारा लगाए जा रहे वैक्सिंग के दोनों टीके लगाने होंगे। उसके बाद ही आप बूस्टर डोज के लिए योग्य माने जाएंगे।
वैक्सीन की अंतिम डोज (दूसरी टीका) लगवाने के 9 महीने बाद बूस्टर डोज लगवाने के लिए Cowin की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपको अपॉइंटमेंट यानी स्लॉट बुक कराना होगा । उसके बाद अपॉइंटमेंट की तिथि पर जाकर बूस्टर डोज आसानी से लगवा सकते है।
बूस्टर डोज के लिए Slot बुक कैसे करें | Appointment For Covid 19 3rd Dose (Buster Dose)
- बूस्टर डोज लगवाने के लिए अपॉइंटमेंट यानी स्लॉट बुक कराना होता है नीचे स्लॉट बुक करने का तरीका दर्शाया जा रहा है जिसे फॉलो करके आप बूस्टर डोज आसानी से लगवा सकते हैं।
- सबसे पहले सबसे पहले भारत सरकार द्वारा वैक्सीन के लिए जारी ऑफिसियल वेबसाइट www.Cowin.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद Register / Sign In (वेबसाइट के उपर में ही दिया रहता है) बटन पर क्लिक करें।
- Register / Sign In बटन पर क्लिक करने के बाद नया पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
- अब रजिस्टर मोबाइल नंबर ( वह मोबाइल नंबर को पहले और दूसरे डोज के लिए इस्तेमाल किया गया था) को दर्ज करके Get OTP बटन पर क्लिक कर दे।
- मोबाइल नंबर दर्ज करके Get OTP पर क्लिक करने के बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उस ओटीपी को दर्ज करके Verify & Proceed पर क्लिक करे।
- आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ और वैक्सीन की डोज कब लगा इत्यादि के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा प्रिकॉशन डोज (बूस्टर डोज) कब लगेगा इसके बारे में जानकारी भी दिया रहता है।
- बूस्टर डोज के लिए अपाइंटमेंट यानी स्लॉट बुक कराने के लिए Precaution Dose के साइड में Schedule For Precaution Dose के ऑप्शन पर क्लिक करे। (ध्यान रहे दूसरी डोज के 9 महीने के बाद ही Schedule For Precaution Dose ऑप्शन दिखाई देगा)
- अब नया पेज ओपन होगा जिसमे बूस्टर डोज बुक करवाने के लिए 2 तरीका दिया रहेगा Search by PIN और Search By District. अपने सुविधानुसार पिन कोड या डिस्ट्रिक्ट को चयन करके Search बटन पर क्लिक करे।
- सर्च पर क्लिक करने के बाद स्लॉट बुक करने का पेज ओपन हो जाएगा। सबसे पहले ऊपर की तरफ आपको फिल्टर लगाना होगा जैसे- आपकी उम्र के लिए (Age), कौन सा डोज के लिए (Dose), फ्री या पैड वैक्सीन के लिए (Cost), कौन से कंपनी के वैक्सीन के लिए ( Vaccine) का चयन करे।
- फिल्टर लगाने के बाद आपके एरिया में उपलब्ध वैक्सीन सेंटर का लिस्ट और डेट वाइस वैक्सीन की संख्या नीचे दिया रहेगा। स्लॉट बुक करने के लिए सुविधानुसार Date पर क्लिक करे।
- अब आपको बूस्टर डोज लगवाने का समय पुछा जाएगा आप पसंदीदा टाइमिंग का चयन करके Submit बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका Booster Dose Slot बुक हो जाएगा। आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
- स्लिप डाउनलोड करने के बाद चयनित डेट और समय पर पहुंचकर बूस्टर डोज जरूर कंप्लीट करे।
- ऊपर दिए गए तरीकों को फॉलो करके आप बूस्टर डोज को लगवा सकते हैं। फिलहाल बूस्टर डोज सरकारी अस्पतालों में फ्रंट लाइन वर्कर को छोड़कर अन्य लोगो के लिए उपलब्ध नही है अपको बूस्टर डोज पैसे देकर प्राइवेट सेंटर से लगवाना पड़ेगा।
Covid 19 Booster Dose Price In India
भारत में कोरोना के बूस्टर डोज लगाने के लिए प्राइवेट सेंटर को अधिकृत किया है। जो तीसरे टीका (बूस्टर डोज) लगाने के लिए पैसे चार्ज करेगा। भारत में अधिकतर लोग कोवैक्सीन और कोविशिल्ड कंपनी के दोनो टीके लगाए है बुस्टर डोज में भी पहले लगाए गए कंपनी के टीके को ही लगाया जाएगा। शुरुआत में बूस्टर डोज के लिए दोनों कंपनी ने ₹600 तय किया था लेकिन सरकार के हस्तक्षेप के बाद इनकी कीमतों में कमी किया गया है।
- Covishield Booster Dose Price – 250 रुपए प्रति शॉट
- Co Vaccine Booster Dose Price – 250 रुपए प्रति शॉट
Covid Vaccine 2nd Dose Registration
बूस्टर डोज (Booster Dose) के साइड इफेक्ट
बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाने के बाद हल्की बुखार, सिर दर्द, थकान, घुटने का दर्द और इंजेक्शन वाली स्थान पर सूजन जैसी सामान्य साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं। हालांकि यह साइड इफेक्ट बेहद हल्के होते हैं जिससे लिए चिंता नही करनी चाहिए।
बूस्टर डोज लगाने के बाद अधिकतर लोगों को किसी प्रकार का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता है। फिर भी अगर आपके शरीर में किसी प्रकार का परिवर्तन आता है तो आपको डॉक्टर से जरूर दिखाना चाहिए।
बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट ले जाने होंगे?
अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और बूस्टर डोज लगवाने जा रहे हैं तो निम्नलिखित डॉक्यूमेंट में से किसी एक को साथ में लेकर जरूर जाएं।
- आधार कार्ड |
- पैन कार्ड |
- वोटर आईडी कार्ड |
- ड्राइविंग लाइसेंस |
- अन्य सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र |
बूस्टर डोज (Booster Dose) के बारे में अन्य जानकारी
- अगर आप बूस्टर डोज (Booster Dose) लगवाने जा रहे हैं तो नीचे दिए गए तथ्यों को ध्यान से पढ़ें ताकि इस डोज को कंप्लीट करने में किसी प्रकार का समस्या ना हो।
- भारत सरकार ने सरकारी फ्रंटलाइन वर्कर को छोड़कर अन्य व्यक्तियों के लिए बूस्टर डोज लगाने के लिए प्राइवेट सेंटर को अधिकृत किया है।
- अगर आप बूस्टर डोज लगाने जा रहे हैं तो उसके लिए निर्धारित कीमत चुकाना पड़ेगा।
- भारत में कोविशिल्ड और कोवैक्सीन कंपनी के बूस्टर डोज की कीमत ₹250 रूपया (पहले 600 रूपया) तय किया गया है।
- वैक्सीन के दो डोज कंप्लीट होने के बाद ही बूस्टर डोज लगाया जाएगा।
- वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के 9 महीने (36 सप्ताह) के बाद बूस्टर डोज लगने की अनुमति है।
- कोरोना से बचाव के लिए पहले जिस कंपनी की वैक्सीन लगवाए थे तीसरा डोज ( बूस्टर डोज) भी उसी कंपनी का लगेगी। यानी आपने पहला और दूसरा डोज कोविशिल्ड वैक्सीन का लगवाया थे तो बूस्टर डोज भी कोविशिल्ड का ही लगेगा।
- वैज्ञानिक रिपोर्ट के अनुसार दो कंपनी की वैक्सीन को मिक्स करने पर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है लेकिन भारत सरकार ने वैक्सिंग मिक्स करने का इजाजत नहीं देता है।
- बूस्टर डोज के लिए नए सिरे से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है हालांकि बूस्टर डोज के लिए अपॉइंटमेंट लेना जरूरी है।
How To Download Booster Dose Certificate (प्रमाण पत्र)
बूस्टर डोज लगाने के बाद सर्टिफिकेट भी निर्गत किया जाता है सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
- सबसे पहले www.cowin.gov.in विजिट करें।
- उसके बाद Register / Sign In बटन पर क्लिक करें।
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके Get OTP पर क्लिक करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को डालकर वेरीफाई एंड प्रोसीड पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें कोरोना वैक्सीन के सभी डोज के बारे मे दर्शाया रहेगा जैसे- पहला और दूसरा डोज कब पूरा किया एवम प्रिकॉशन यानी बूस्टर डोज कब लगाया गया इत्यादि।
- अगर आपने बूस्टर डोज लगवा लिया है तो प्रिकॉशन डोज के बगल या नीचे में Show Certificate का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
- Show Certificate पर Download के बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर Booster Dose Certificate Download हो जायेगा।
बूस्टर डोज (Booster Dose) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
बूस्टर डोज क्या है?
कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए जो वैक्सीन जारी की गई है, उसी के तीसरे टीको को बूस्टर डोज कहा जाता है।
क्या बूस्टर डोज फ्री है?
जी नहीं फिलहाल बूस्टर डोज फ्री नहीं है भारत सरकार ने प्राइवेट सेंटर को बूस्टर डोज लगाने का अनुमति दी है जो इसके लिए निर्धारित चार्ज की मांग करते हैं।
बूस्टर डोज की कीमत क्या है?
भारत में लोकप्रिय दो कंपनी कोवैक्सीन और कोविशिल्ड के बूस्टर डोज की कीमत 250 रुपए (पहले 600 रुपए) तय किया गया है।
बूस्टर डोज के लिए पंजीकरण कैसे करें?
बूस्टर डोज लगाने के लिए नए सिरे से पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है पहले और दूसरे डोज के लिए किया गया पंजीकरण मान्य होते हैं।
क्या बूस्टर डोज के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है?
जी हां बूस्टर डोज लगवाने के लिए www.cowin.gov.in वेबसाइट के माध्यम से अपॉइंटमेंट यानी स्लॉट बुक कराना पड़ता है।
क्या बूस्टर डोज के साइड इफेक्ट होते हैं?
बूस्टर डोज लगवाने के बाद हल्का बुखार, सर दर्द, सूजन जैसी हल्की साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
मैंने पहला और दूसरा डोज कोवैक्सीन का लिया था तो बूस्टर डोज कोविशील्ड का का लगवा सकते है?
जी नहीं जिस कंपनी का वैक्सीन पहला और दूसरा डोज में लगवाए होंगे उसी कंपनी का बूस्टर डोज भी लगाया जाता है।